Close
बिजनेस

Microsoft बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी,ऐपल को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली – दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी में जहां एक टाइम पर एप्पल (Apple) का नाम शामिल था.वहीं अब इसकी जगह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने ली है. दरअसल, वर्ष 2024 की शुरुआत एप्पल के लिए उतना खास नहीं रहा.वर्ष की शुरुआत में ही एप्पल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी.

दुनिया की दो दिग्गज कंपनियों एप्पल (Apple) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) में बाजार में बादशाहत की नजदीकी जंग जारी है. दोनों कंपनियों का मार्केट कैप (Market Capitalization) इतना आसपास आ गया है कि रोजाना दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी (Most Valuable Company) बनने की लड़ाई चल रही है. रोचक बात यह है कि अब एप्पल को पछाड़कर मामूली अंतर से माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की मार्केट कैप 2.888 और आईफोन निर्माता एप्पल का बाजार मूल्य 2.887 ट्रिलियन डॉलर हो गया है.

पिछले साल ऐपल की तुलना में माइक्रोसॉफ्ट के 9 फीसदी ज्‍यादा चढ़े थे. 2023 में ऐपल के शेयरों में 48 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली थी, इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में 57 फीसदी का उछाल आया था. 14 दिसंबर 2023 को ऐपल का मार्केट कैपिटल अपने पीक पर था. तब कंपनी का मार्केट कैपिटल 3.081 लाख करोड़ डॉलर था.अमेरिकी शेयर बाजार के एक एक्सपर्ट का कहना है कि यह लगभग तय माना जा रहा था कि माइक्रोसॉफ्ट ऐपल से आगे निकल जाएगी, क्‍योंकि माइक्रोसॉफ्ट की ग्रोथ ज्यादा तेज है और उसे जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फायदा मिल रहा है. ऐपल के शेयरों में कमजोरी से पहले कंपनी की रेटिंग को कई बार डाउनग्रेड किया जा चुका है.

एप्पल के लिए 2024 की शुरुआत पिछले कुछ सालों में सबसे खराब हुई है. कंपनी मांग में आई कमी से परेशान है. माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 1.5 फीसदी बढ़े हैं. कंपनी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की बढ़ती डिमांड से फायदा पहुंचा है. माइक्रोसॉफ्ट ने अन्य कंपनियों के मुकाबले एआई के मामले में बाजी मार ली है. निवेशकों की रुचि कंपनी में और ज्यादा बढ़ती जा रही है.

Back to top button