मुंबई – फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के जरिए पहली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमांस फरमाती हुई नजर आएगी। लंबे वक्त से इस मूवी का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। बुधवार को मेकर्स की तरफ से इस फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट का एलान किया गया है।
शाहिद कपूर और कृति सैनन स्टारर फिल्म
शाहिद कपूर और कृति सैनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। बुधवार को मेकर्स ने फिल्म का टाइटल और इसका पोस्टर रिलीज किया, जिसके बाद से इस फिल्म को लेकर चर्चा जोरों पर है। वहीं, अब गुरुवार को मेकर्स ने इस फिल्म का पहला गाना ‘लाल पीली अखियां’ का टीजर भी रिलीज कर दिया है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। गाने के टीजर पर फैंस की भारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
पहले गाने का टीजर रिलीज
आज 11 जनवरी को फिल्म के मेकर्स ने पहले गाने का टीजर रिलीज कर दिया है।कल ही फिल्म का टाइटल भी रिलीज किया गया था।शाहिद-कृति का रोमांस देखने लायक होगा।बॉलीवुड कलाकार पहली बार किसी रोमांटिक-कॉमेडी में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।फिल्मवैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी।कृति सेनन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लाल-पीली अंखियां का टीजर जारी किया है।इसमें शाहिद कपूर कंप्लीट ब्लैक लुक में थिरक रहे हैं।उनके डांस स्टेप्स कमाल के हैं।एक्टर लंबे समय बाद अपनी डासिंग स्किल दिखा रहे हैं. फैंस भी शाहिद के डांस का कमबैक देखकर खुश हो गए हैं।
शाहिद कपूर किलर मूव्स
इंडस्ट्री के टॉप डांसर एक्टर्स के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें शाहिद कपूर का नाम जरूर शामिल होगा। लंबे समय बाद किसी फिल्म में शाहिद का कोई डांसिंग सॉन्ग नजर आने वाला है।इससे पहले फिल्म ‘जर्सी और कबीर सिंह’ में एक्टर का ये अंदाज देखने के लिए फैंस की आंखे तरस गई थीं। ऐसे में अब ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के जरिए एक बार से शाहिद कपूर अपने डांस से हर किसी का दिल जीतते हुए नजर रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
शाहिद कपूर और कृति सेनन की यह लव स्टोरी फिल्म वैलेंटाइन के मौके पर थिएटर में आएगी। फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर में शाहिद और कृति की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है। दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया गया है। गौरतलब है कि फिल्म अपने निर्माण के दौरान से ही चर्चा में हैं, ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि बड़े पर्दे पर यह फिल्म खूब धमाल मचाएगी।