x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

X-Men स्टार Adan Canto ने 42 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा , कैंसर से हारे जंग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ‘एक्स मैन’ में नजर आए स्टार अदन कैंटो का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। मेक्सिकन-अमेरिकी स्टार कैंसर से जूझ रहे थे, और 8 जनवरी को वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वह अपेंडिसील (appendiceal) कैंसर से जूझ रहे थे। अदन कैंटो ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया था, पर उन्हें ‘द क्लीनिंग लेडी’ से स्टारडम मिला था।बताया जा रहा है कि Adan Canto पिछले काफी वक्त से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उनका इलाज भी चल रहा था। अदन कैंटो ‘द क्लीनिंग लेडी’ के दो सीजन का हिस्सा थे, लेकिन कैंसर के कारण वह तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं बन पाए। फिलहाल इस सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग चल रही है।

म्यूजिक से शुरुआत, X-Men से स्टारडम

View this post on Instagram

A post shared by Adan Canto (@adancanto)

अदन कैंटो ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक से की थी। उन्होंने कुछ मेक्सिकन टीवी शोज और फिल्मों के लिए गाने लिखे थे। इसके बाद 2009 में उन्हें Estado de Gracia के जरिए टीवी की दुनिया में पहला रोल मिला। साल 2013 में आई थ्रिलर सीरीज ‘द फॉलोइंग’ से उन्होंने अमेरिकी टीवी शोज की दुनिया में कदम रखे, और एक के बाद एक, सीरीज व शोज करते गए।

एडन कैंटो कैंसर जैसी बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे थे

रिपोर्ट्स के मुताबिक एडन कैंटो काफी समय से कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. लेकिन 8 जनवरी को वे इस बीमारी से हार हए और हमेशा-हमेशा के लिए उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.एडन कैंटो के परिवार में उनकी पत्नी स्टेफनी एन कैंटो और दो बच्चे रोमन एल्डर और ईव जोसेफिन हैं.

तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं बन पाए

डडेलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक एडन फॉक्स ड्रामा सीरीज द क्लीनींग लेडी में नजर आए थे. इस अमेरीकी टीवी सीरीज में एडन ने मेल लीड रोल प्ले किया था. वे अरमान मोरालेस के रोल में दिखे थे. इस सीरीज के दो सीजन में भी एडन नजर आए थे लेकिन अपनी हेल्थ इश्यू की वजह से वे इसके तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं बन पाए.

अदन कैंटो के परिवार में अब पत्नी और दो बच्चे

अदन कैंटो की फिल्मों की दुनिया में सबसे बड़ा रोल 2014 में फिल्म X-Men: Days of Future Past में मिला था। इसमें वह एक सुपरहीरो के रोल में थे। अदन कैंटो एक एक्टर ही नहीं बल्कि वह सिंगर, गिटारिस्ट और फिल्ममेकर भी थे। उन्होंने कुछ शॉर्ट फिल्में डायरेक्ट की थीं। अदन कैंटो के निधन से परिवार भी सदमे में है। वह पत्नी और दो बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गए। उनका एक बच्चा अभी तीन साल का है और दूसरा एक साल का।

क्रिश्चियन ओलिवर के बाद तगड़ा झटका

कुछ दिन पहले ही हॉलीवुड स्टार क्रिश्चियन ओलिवर की प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। साथ में उनकी दो बच्चियों की भी जान चली गई। इस शॉक से अभी कोई उबर भी नहीं पाया था कि अब अदन कैंटो की मौत से हॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।

क्या होता है अपेंडिसियल कैंसर?

आपको बता दें कि एडन कैंटो जिस बीमारी से जूझ रहे थे, उसे अपेंडिसियल या अपेंडिक्स कैंसर कहते हैं। जो रेयर केसेस में ही लोगों को होता है। अपेंडिक्स में असामान्य कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है और अगर इसका इलाज सही समय पर न किया जाए, तो ये कैंसर में भी बदल सकती हैं।

2009 में अपने फिल्मी करियर की थी शुरुआत

एडन कैंटो टीवी सीरीज के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं। उन्होंने 2009 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। साल 2014 में वह फेमस फिल्म सीरीज ‘एक्स मैन- डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। एडन कैंटो ने एक्स मेन फ्रेंचाइजी की फिल्म एक्स मेन- डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट में सनस्पॉट का किरदार निभाया था। वहीं, नेटफ्लिक्स की सीरीज नारकोस में वो मिनिस्टर लारा के रोल में दिखे थे।

एडन कैंटो वर्क फ्रंट

1981 में स्यूदाद एक्यूना, कोआहुइला, मैक्सिको में जन्मे और टेक्सास में पले-बढ़े कैंटो ने 16 साल की उम्र में मैक्सिको सिटी में एक सिंगर और गिटारिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. एक्टिंग में उनकी एंट्री लोकर कमर्शियल और टीवी शो से शुरू हुई, फाइनली उन्हें केविन विलियमसन की 2013 फॉक्स ड्रामा सीरीज,’द फॉलोइंग’ में एक प्रमुख भूमिका मिली. उन्होंने डिज़ाइनेड सर्वाइवर जैसी शानदार सीरीज में भी काम किया, जहां उन्होंने किफ़र सदरलैंड के साथ तीन सीज़न तक काम किया. उन्होंने मिक्सोलॉजी और ब्लड एंड ऑयल में अपनी शानदार एक्टिंग से काफी तारीफ बटोरी थी. उनकी पहली प्रमुख फिल्म भूमिका 2014 में ‘एक्स-मेन: डेज़ ऑफ फ्यूचर पास्ट’ में सुपरहीरो सनस्पॉट की भूमिका थी.

Back to top button