x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Hrithik Roshan Birthday: बचपन में इस बीमारी से पीड़ित थे ऋतिक रोशन,फिर ऐसे किया गया इलाज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपने जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक ने साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. वहीं अपनी फिटनेस और डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर ऋतिक का नाम दुनिया के हैंडसम अभिनेताओं की टॉप 10 लिस्ट में शुमार हैं. तो चलिए उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से…

ऋतिक रोशन का 50वां जन्मदिन

View this post on Instagram

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

ऋतिक रोशन का 50वां जन्मदिन ऋतिक रोशन अपनी दमदार एक्टिंग के साथ साथ अपनी फिटनेस और डांसिंग स्टाइल के लिए भी काफी मशहूर है। वहीं इस उम्र में भी उनके इस शानदार लुक पर लड़कियां मरती हैं। आइए उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर आपको बताते हैं ऋतिक रोशन की एक ऐसी बीमारी के बारे में जिससे वह बचपन में वह काफी परेशान रहते थे।

बचपन से इस बीमारी से पीड़ित थे ऋतिक रोशन

करोड़ों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के बारे में काफी कम लोगों को पता है कि उन्हें बचपन में एक बीमारी थी, जिस वजह से उन्हें अपने पापा से डांट भी पड़ती थी. चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुके ऋतिक रोशन के अंदर बचपन से ही एक्टिंग का कीड़ा था. वह हमेशा से अभिनेता बनना चाहते थे, लेकिन एक बीमारी की वजह से उन्हें अपना ये सपना पूरा करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

35 साल तक बीमारी न नहीं छोड़ा था पीछा

35 साल तक बीमारी न नहीं छोड़ा था पीछा एक्टर ने बताया था कि उनकी ये बीमारी 35 साल की उम्र तक उनके साथ रही। ऐसे में इसका असर उनके एक्टिंग करियर पर पड़ रहा था क्योंकि वह ठीक से फिल्मों की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ पा रहे थे। हांलाकि, बाद में उन्होंने अपनी इस समस्या का समाधान निकाला और स्पीच थैरेपी लेनी शुरू की दी थी। ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्मआगामी 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पापा से पड़ती थी डांट

दरअसल, ऋतिक को बचपन से ही हकलाने की बीमारी थी और वह साफ नहीं बोल पाते थे. वहीं इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने खुद 2009 में फराह खान के शो ‘तेरे मेरे बीच में’ में किया था. उन्होंने बताया कि 6 साल की उम्र से उन्हें ये बीमारी थी. इस वजह से वह स्कूल जाने से कतराते थे क्योंकि बच्चे उनके इस बीमारी का मजाक बनाते थे.

बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे ऋतिक रोशन

इस बीमारी से पीड़ित थे ऋतिक रोशन करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार ऋतिक रोशन के बारे में काफी कम लोगों को पता है कि उन्हें बचपन में एक ऐसी बीमारी थी, जिसके चलते उन्हें अपने पापा राकेश रोशन से डांट भी पड़ती थी। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग शुरू करने वाले ऋतिक रोशन बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। हालांकि एक बीमारी की वजह से उन्हें अपना ये सपना पूरा करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

कोई मिल गया के दौरान पड़ा था थप्पड़

कोई मिल गया में ऋतिक ने बेहद कमाल की एक्टिंग की थी और इसमें रेखा ने एक्टर की मां का किरदार किया था. ऐसे में जब फिल्म का एक सीन सूट हो रहा था जिसमें ऋतिक अपने पिता का कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं, उस दौरान रेखा ने ऋतिक को इतनी जोरदार का थप्पड़ मारा कि एक्टर का चेहरा लाल हो गया था और वो सकते में थे. इतना ही नहीं वो थप्पड़ इतना जोर का था कि ऋतिक की आंखों में आंसू तक आ गए थे. हालांकि ऋतिक को रेखा ने बताया था कि वो ऐसा करने वाली हैं ताकि सान एकदम परफेक्ट लगे, लेकिन उन्हें लगा कि रेखा मजाक कर रही हैं. इस बात का जिक्र एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में किया था.

Back to top button