x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

36 साल बाद भी नहीं कर पाया ‘रामायण’ का मुकाबला,बजट से लेकर स्टार्स की फीस सुन उड़ जायेंगे होश


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – : सोनी टीवी के शो श्रीमद् रामायण की चर्चा हर तरफ है. हालांकि लोग आज भी 36 साल पुरानी रामायण का जिक्र करते हुए नजर आते हैं. शो में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी, अरविंद त्रिवेदी और दारा सिंह अहम किरदारों में नजर आए थे. वहीं शो को रामानंद सागर ने क्रिएट किया था. इस सीरियल के केवल 78 एपिसोड थे, जिन्हें आज भी लोग टीवी पर देखकर सिर झुका लेते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि यह शो कितने बजट में बना था और स्टार कास्ट की फीस कितनी थी ये आप जानते हैं नहीं तो हम आपको बताते हैं….

दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो -रामायण

साल 1987 से 1988 तक चला यह टीवी शो 77 मिलियन व्यूअर्सशिप के साथ 16 अप्रैल 2020 को दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो बन गया. हालांकि यह हैरानी की बात नहीं है. वहीं इस शो के एक एपिसोड को बनाने में 9 लाख की रकम लगी थी, जिसके अनुसार 78 एपिसोड के हिसाब से 702 करोड़ उस समय लगाए गए थे. वहीं बीबीसी के अनुसार, इस धारावाहिक को 650 मिलियन से अधिक दर्शकों ने देखा है. जबकि इस सीरीज को के प्रत्येक एपिसोड ने कथित तौर पर डीडी नेशनल को ₹40 लाख की कमाई दी थी.

आदिपुरुष’ नहीं दे सकी ‘रामायण’ को टक्कर?

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में अरुण गोविल ने तो ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने राम का किरदरा निभाया है। दोनों के भाषा से लेकर हुलिए तक में जमीन आसमान का अंतर है। लोगों ने तो ‘रामायण’ के पात्रों को भगवान का दर्जा दे दिया था। आज भी इनमें से कइयों के फैन्स पैर छूने के लिए अपना सिर झुका लेते हैं। मगर शायद ही ऐसा प्रभास और कृति सेनन के साथ देखने को मिलेगा। नतीजन प्रभास, अरुण गोविल को टक्कर देने में विफल रहे।

लिम्का बुक रिकॉर्ड में रामायण का नाम दर्ज

गौरतलब है कि पौराणिक सीरीज रामायण के पहले एपिसोड की शूटिंग में 15 दिन से ज्यादा का वक्त लगा था. जबकि पूरे एपिसोड 550 दिनों में शूट किए गए थे. शो का सेट गुजरात राज्य के जनगणना शहर उंबरगांत में थे. इतना ही नहीं साल 2003 में लिम्का बुक रिकॉर्ड में रामायण का नाम दर्ज है, जिसे 55 अलग देशों में टेलीकास्ट किया गया है.

‘रामायण’ का प्रसारण कब हुआ था?

रामानंद सागर की ‘रामायण’ का पहला एपिसोड 25 जनवरी, 1987 को हुआ था। इसका हर एपिसोड 45 मिनट का होता था। आज भी इसके सभी एपिसोड्स यूट्यूब पर उपलब्ध हैं।

स्टार्स की फीस

फीस की बात करें तो श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने इस पूरे शो के लिए 40 लाख की रकम ली थी. जबकि दारा सिंह को हनुमान के रोल के लिए 35 लाख की रकम दी गई थी. लंकेश का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को 30 लाख पूरे शो के लिए दिए गए थे. वहीं सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को 20 लाख रुपए की रकम मिली थी. वहीं सुनील लहरी को 15 से 18 लाख की फीस दी गई थी.

‘रामायण’ का कितना बजट था?

खबरों के मुताबिक, ‘रामायण’ सीरियल का बजट 9 लाख रुपये थे और एक एपसोड से करीब 40 लाख रुपये की कमाई हो जाती थी। इतना ही नहीं, 78 एपिसोड्स के इस सीरियल में करीब 7 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और मुनाफा 31 करोड़ 4 लाख का हुआ था।

कितने दिन में शूट हुआ था ‘रामायण’?

इस पौराणिक सीरीज के पहले एपिसोड की शूटिंग 15 दिनों से ज्यादा चली थी। और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि क्रू मेंबर्स ज्यादातर समय शूट लोकेशन में ही रहते थे। इस पूरी सीरीज की शूटिंग लगभग 550 दिनों तक चली थी।

Back to top button