x
खेल

मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन अवार्ड,वर्ल्ड कप में तूफानी प्रदर्शन का इनाम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद से भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगातार सुर्खियों में है.इस बीच सूत्रों के मुताबिक खबर मिली है कि शमी अर्जुन पुरस्कार पाने की दौड़ में हैं.विश्व कप 2023 में उनके प्रदर्शन के बाद चयन समिति ने इस साल के प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) के लिए शमी के नाम की सिफारिश की है.

भारत की राष्ट्रपति अर्जुन अवार्ड से सम्मानित

मोहम्मद शमी को 9 जनवरी भारत की राष्ट्रपति अर्जुन अवार्ड से सम्मानित करेंगी. पिछले दिनों युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा की थी. मोहम्मद शमी के अलावा अलग-अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

विश्व कप में उम्दा प्रदर्शन करने पर बीसीसीआई

विश्व कप में उम्दा प्रदर्शन करने पर बीसीसीआई ने उनका नाम केंद्र सरकार को अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा था.दोपहर बाद जब इसकी जानकारी गांव के लोगों को हुई तो वह गदगद हो गए.न सिर्फ उनके परिवार के लोग बल्कि गांव के लोग भी एकत्र हुए तथा खुशी जताई।गांव के फिरोज आलम, सईद अहमद, अरहान अली, मोहम्मद सुहैल, यादराम सिंह व सरदार अहमद ने शमी के पैतृक आवास पर जाकर उनके तहेरे भाई आशकार व परिवार के अन्य लोगों को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी. गांव के युवाओं में भी जोश देखने को मिला.हालांकि, मोहम्मद शमी व उनके स्वजन गांव में स्थित फार्म हाउस पर नहीं हैं, लेकिन इस जानकारी के बाद खुशी साझा करने फैन्स फार्म हाउस पर पहुंच गए थे.जानकारी होने पर उन्हें वापस लौटना पड़ा। उधर, जोया व अमरोहा में भी इस तेज गेंदबाज के चाहने वालों ने अर्जुन अवार्ड मिलने पर खुशी जताई है.

खेल रत्न अवॉर्ड: चिराग शेट्टी (बैडमिंटन) और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी (बैडमिंटन)

अर्जुन अवॉर्ड: ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर), आर वैशाली (शतरंज), मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानु (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), रोशीबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा आर्चरी), अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)

Back to top button