x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Deepika Padukone Birthday:अभिनय के लिए दीपिका ने छोड़ दी थी पढ़ाई,पहली फिल्म ने बना दिया बॉलीवुड का सुपरस्टार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – दीपिका पादुकोण हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी के लिए फेमस दीपिका का जन्मदिन 5 जनवरी को मनाया जाता है। 16 साल के फिल्मी करियर के दौरान दीपिका पादुकोण ने एक से बढ़कर एक सफल फिल्म दी हैं, लेकिन एक्ट्रेस की डेब्यू मूवी ‘ओम शांति ओम’ उनके लिए बेहद खास मानी जाती है। ऐसे में दीपिका पादुकोण के बर्थडे स्पेशल के तौर पर उनकी पहली मूवी ओम शांति ओम की चर्चा हिट फिल्में सुपरहिट किस्से में की जाएगी साथ उनकी इस मूवी से जुड़े कुछ अनसुन तथ्य भी बताएंगे जाएंगे।

महज नौ साल की उम्र में मॉडलिंग कर अपने करियर की शुरुआत की

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में हुआ था। उनके पिता प्रकाश पादुकोण मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं, जबकि उनकी मां उज्वला पादुकोण एक ट्रैवल एजेंट थीं। दीपिका ने महज नौ साल की उम्र में मॉडलिंग कर अपने करियर की शुरुआत की और एड फिल्म्स का हिस्सा बनने लगीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई तक छोड़ दी थी। मॉडलिंग में सफलता के बाद दीपिका ने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा। एक्ट्रेस ने साल 2006 में कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने सुपरस्टार उपेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर किया था. हालांकि, दीपिका पादुकोण को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से मिली है.अभिनेत्री ने साल 2007 में फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया।

2007 में फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया

अपनी पहली ही फिल्म में दीपिका को शाहरुख खान के अपोजिट काम करने का मौका मिला। इस फिल्म ने दीपिका को रातोंरात शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। दीपिका ने ‘ओम शांति ओम’ के अलावा ‘पठान’, ‘जवान’, ‘ये जवानी है दिवानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। दीपिका पादुकोण फिल्मों के अलावा फिल्म प्रोडक्शन्स, ब्रांड एंडोर्समेंट समेत कई कंपनियों में निवेश कर मोटी कमाई करती हैं। अभिनेत्री ने अपने फिल्म प्रोडक्शन में रणवीर सिंह स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’ और खुद की फिल्म ‘छपाक’ को बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ करीब 500 करोड़ रुपये है।

बॉक्स ऑफिस पर सफल रही ‘ओम शांति ओम’

साल 2007 में दीपिका पादुकोण की पहली मूवी ‘ओम शांति ओम’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म का डायरेक्शन फराह खान ने किया था। इससे पहले फराह ‘मैं हूं न’ जैसी शानदार फिल्म बना चुकी थी। शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की इस मूवी ने दर्शकों का दिल जीतते हुए सफलता का एक नया अध्याय लिखा।आलम ये रहा है कि ‘ओम शांति ओम’ बॉक्स ऑफिस हिट रही। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 78.19 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही ये मूवी सुपरहिट रही।

पति रणवीर सिंह से दोगुनी संपत्ति पर राज करती हैं

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड सितारों में शुमार हैं. वह फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन गई हैं. दीपिका एक फिल्म करने के लिए 15 से 16 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.आज दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह से दोगुनी संपत्ति पर राज करती हैं. ई टाइम्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की नेटवर्थ 497 करोड़ रुपये है जबकि रणवीर की नेटवर्थ सिर्फ 245 करोड़ रुपये है. इस तरह संपत्ति के मामले में दीपिका पति रणवीर को भी मात देती हैं.

20 साल की उम्र में किया डेब्यू

‘ओम शांति ओम’ दीपिका पादुकोण की पहली मूवी रही, इसके बारे में हर कोई जानता है। लेकिन इस फिल्म के लिए फराह खान ने उन्हें कैसे साइन किया, ये शायद ही कोई जानता हो। बताया जाता है कि दीपिका पादुकोण को ‘ओम शांति ओम’ में ब्रेक बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस की वजह से मिला और वह अदाकारा कोई और नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा थीं। आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार फराह खान से मलाइका ने ‘ओम शांति ओम’ में दीपिका को साइन करने को कहा। इसकी पीछे की वजह मशहूर फैशन डिजाइनर वेन्डेल रॉडिक्स थे, जिनके साथ उस समय दीपिका काम कर रही थीं। इस मूवी के लिए दीपिका को बिना स्क्रीन टेस्ट के पास कर लिया गया और इस तरह से उन्हें ‘ओम शांति ओम’ में काम करने का मौका मिला।

‘ओम शांति ओम’ के लिए दीपिका ने की थी खास तैयारी

पहली फिल्म के आधार पर ‘ओम शांति ओम’ के लिए दीपिका पादुकोण को बतौर एक्ट्रेस काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। फिल्म में दीपिका ने शांतिप्रिया का रोल अदा किया। इस किरदार में ढ़लने के लिए उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी और हेलेन की शारीरिक भाषा को समझने के उनकी कई फिल्मों को बार-बार देखा। ताकि वह ‘ओम शांति ओम’ में पुराने दौर की अदाकारा की छवि को बरकरार रख सकें।

शाह रुख खान के साथ शुरू हुआ दीपिका का सुनहरा सफर

‘ओम शांति ओम’ में दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान की जोड़ी पहली बार बनी। इस मूवी की सफलता के बाद इन दोनों जितनी मूवी में एक संग काम किया है, वो सब बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं। इस मामले में शाह रुख और दीपिका की चेन्नई एक्सप्रेस (2013), हैप्पी न्यू ईयर (2014), पठान (2023) और जवान (2023) जैसी शानदार फिल्मों के नाम शामिल हैं।

दीपिका पादुकोण जीती हैं लग्जरी लाइफ

दीपिका पादुकोण लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनके पास आलीशान घर, एक्सपेंसिव वॉच और लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है। अभिनेत्री के पास मर्सिडीज मेबैक 500 शामिल है, जो भारत की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है। इसके अलावा अभिनेत्री के पास ऑडी ए8एल, मिनी कूपर कन्वर्टिबल और ऑडी क्यू7 जैसी बेशकीमती गाड़ियां मौजूद हैं। यही नहीं उनके पास एक्सपेंसिव वॉच के भी हैं। दीपिका पादुकोण के पास ब्यूमोंडे टावर्स में एक आलीशान घर भी है। 4 बीएचके का यह अपार्टमेंट 2776 वर्ग फुट में फैला हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री का यह घर 16 करोड़ रुपये का है।

Back to top button