x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Rajesh Khanna: जानिए कैसे सुपरस्टार बने राजेश खन्ना,जतिन से ऐसे बने बॉलीवुड के ‘काका’


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भारतीय सिनेमा जगत के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले ‘काका’ यानी राजेश खन्ना ‘ की आज 81वीं जयंती है. पंजाब में जन्मे राजेश खन्ना ने 1965 में हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी थी. जिसे आज भी मिटा पाना नामुमकिन है. राजेश खन्ना की फ़िल्में और उनके डायलॉग तो हमेशा से लोगों के बीच में याद किए जाते हैं. ‘पुष्पा आई हेट टियर्स’ से लेकर ‘बाबू मोशाय, जिंदगी बड़ी होनी चाहिए’ तक डायलॉग्स लोगों के जेहन में आज भी जिंदा है. आज सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्मदिन है और इस मौके पर उन्हें याद करते हुए हम उनके कुछ यादगार डायलॉग पर नजर डालते हैं.

राजेश खन्ना का जन्म अमृतसर में हुआ

राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर, 1942 को अमृतसर में हुआ। राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था। कहा जाता है कि उनके अंकल चाहते थे कि राजेश खन्ना फिल्मों में काम करें। उन्हीं के कहने पर फिल्मों में आने से पहले उनका नाम जतिन से बदलकर राजेश कर दिया गया। राजेश खन्ना के परिवार की बात करें, तो उन्होंने मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की। उनकी दो बेटी ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं।

आज राजेश खन्ना की 81वीं जयंती

बॉलीवुड में पहली बार किसी ने असल स्टारडम देखा तो वो थे राजेश खन्ना। एक्टर की कमाल की फैन फॉलोइंग थी। उनकी एक झलक के लिए लड़कियों की भीड़ लग जाती थी। ‘काका’ के नाम से मशहूर राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार बने। जतिन से राजेश खन्ना बनने का उनका सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। वैसे आज राजेश खन्ना की 81वीं जयंती है। राजेश खन्ना के जन्मदिन का ये खास मौका उनके लिए इसलिए भी ज्यादा खास रहा क्योंकि ठीक इसी दिन उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना का भी जन्म हुआ, यानी ट्विंकल खन्ना और राजेश खन्ना दोनों एक ही बर्थ डेट साझा करते है।

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार

राजेश खन्ना इंडस्ट्री में आने से पहले थियेटर करते थे। बताया जाता है कि उनके दोस्त हर फंक्शन में उनसे थियेटर करने की मांग करते थे। अभिनेता ने साल 1966 में चेतन आनंद की फिल्म ‘आखिरी खत’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया। दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड में 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले वह पहले सुपरस्टार थे। इसके बाद वे हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहलाए थे।

लगातार 15 फिल्में रहीं सुपरहिट

जहां राजेश खन्ना का किरयर ग्राफ एक अलग उड़ान दिखाता है, वहीं उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना का एक्टिंग करियर डामाडोल ही रहा। 3 साल तक राजेश खन्ना की एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई। इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक कल्ट फिल्में दीं। इस दरमियां राजेश खन्ना की हिट फिल्मों की लिस्ट में 15 फिल्में जुड़ीं। ये एक ऐसा रिकॉर्ड हैं, जो अब तक कोई तोड़ नहीं सका। लगातार हिट फिल्मों को देखते एक ऐसा दौर भी आया जब राजेश खन्ना खुद कहने लगे थे कि वो फ्लॉप फिल्मों के लिए तरस गए हैं। राजेश खन्ना अपने करियर में 14 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुए 3 बार उन्होंने ये खिताब अपने नाम भी किया।

राजेश खन्ना को क्यों कहते थे ‘काका’?

राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर साल 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनका असली नाम जतिन खन्ना था लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखने के पहले ही उनके चाचा ने उन्हें राजेश नाम दिया. परिवार वाले और दोस्त उन्हें काका बुलाया करते थे. इंडस्ट्री में वो काका से ही मशहूर हैं.

राजेश खन्ना ने फिल्मों में काम करने के साथ-साथ राजनीति में भी हाथ आजमाया

राजेश खन्ना की फिल्मों की बात करें, तो ‘आराधना’, ‘दो रास्ते’, ‘खामोशी’, ‘सच्चा झूठा’ , ‘गुड्डी’, ‘कटी पतंग’, ‘सफर’ , ‘दाग अमर प्रेम’, ‘राज’, ‘औरत’, ‘बहारों के सपने’, ‘इत्तेफाक’, ‘डोली’ जैसी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं और हिंदी सिनेमा को एक नए मुकाम पर पहुंचाया। राजेश खन्ना की एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई। इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक कल्ट फिल्में दीं। इस दरमियां राजेश खन्ना की हिट फिल्मों की लिस्ट में 15 फिल्में जुड़ीं। ये एक ऐसा रिकॉर्ड हैं, जो अब तक कोई तोड़ नहीं सका। लगातार हिट फिल्मों को देखते एक ऐसा दौर भी आया जब राजेश खन्ना खुद कहने लगे थे कि वो फ्लॉप फिल्मों के लिए तरस गए हैं। राजेश खन्ना अपने करियर में 14 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुए 3 बार उन्होंने ये खिताब अपने नाम भी किया।राजेश खन्ना ने फिल्मों में काम करने के साथ-साथ राजनीति में भी हाथ आजमाया और वह कांग्रेस पार्टी के नेता भी बने।

राजेश खन्ना के साथ बेटी ट्विंकल का भी जन्मदिन आज

ये बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि 29 दिसंबर को राजेश खन्ना का ही नहीं उनकी बेटी ट्विंकल का भी जन्मदिन होता है। ट्विंकल खन्ना का जन्म भी अपने पिता के जन्मदिन के दिन ही हुआ था। राजेश खन्ना को 2013 में भारत सरकार की तरफ से पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। बता दें कि, इंडस्ट्री के काका यानी राजेश खन्ना ने 18 जुलाई, 2012 को दुनिया को अलविदा कह दिया था।

इस फिल्म से ट्विंकल ने की शुरुआत

वहीं बेटी ट्विंकल खन्ना का फिल्मी करियर ग्राफ कुछ खास नहीं रहा। मॉडलिंग की दुनिया में कई मैगजीन के कवर पेज पर छाने के बाद ट्विंकल खन्ना ने फिल्मी दुनिया की ओर रुख किया। बॉबी देओल के साथ उन्होंने फिल्मी सफर का पहला पड़ाव तय किया, यानी पहली फिल्म ‘बरसात’ रही। ट्विंकल और बॉबी देओल दोनों ही फ्रेश फेस थे और स्टार किड्स भी। ऐसे में दोनों पर लोगों की नजरें थीं। पहली फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन इसके बाद उनका करियर ग्राफ ऊपर जाने के बजाए नीचे की ओर चल पड़ा। एक्ट्रेस की एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में आने लगीं।

ऐसा रहा ट्विंकल का फिल्मी सफर

”दिल तेरा दीवाना’, ‘उफ्फ ये मोहब्बत’, ‘इतिहास’ ये तीनों फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप रहीं। ऐसे में फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में ट्विंकल ने हैटट्रिक मार दी। इस दौरान ‘जब प्यार किसी से होता है’ भी आई, ये फिल्म भी खासा कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद ‘जोरू का गुलाम’ और ‘इंटनेशनल खिलाड़ी’ ने मामला और खराब कर दिया। ‘बादशाह’ को थोड़ा बहुत पसंद किया गया, लेकिन ‘मेला’ डिजास्टर साबित हुई। ऐसे में ट्विकल खन्ना ने तय कर लिया की वो फिल्मी दुनिया से अब दूर ही रहेंगी। एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दी और अक्षय कुमार से शादी कर ली। फिलहाल अब 49 साल ट्विंकल खन्ना एक्ट्रेस से राइटर बन गई हैं।  

राजेश खन्ना संग शादी कर क्यों पछता रही थीं डिंपल?

एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के सात दिन पहले ही राजेश खन्ना के साथ वो किसी शो के लिए चार्टर्ड फ्लाइट से अहमदाबाद जा रही थीं. उस दौरान राजेश ने उनके एक बार भी बात नहीं की लेकिन जब फ्लाइट लैंड करने वाली तब उन्होंने अचानक डिंपल के सामने शादी का प्रपोजल रख दिया. डिंपल ने शादी के लिए हामी भरी और ब्याह रचाने के बाद ही उनकी जिंदगी पलट गई. एक्ट्रेस ने बताया था कि शादी के दिन से ही ऐसा लगा जैसे उनकी खुशियां खत्म होने लगीं. राजेश खन्ना के घर में पहला कदम रखते ही डिंपल को ये एहसास हो गया था कि ये शादी ज्यादा दिन नहीं चलने वाली. दरअसल, शादी के बाद भी राजेश खन्ना की जिंदगी में कई महिलाएं आईं जिसके बाद डिंपल के साथ उनका रिश्ता मजाक बन गया.

Back to top button