x
खेलमनोरंजन

साउथ अफ्रिका के क्रिकेटर केशव महाराज की वाइफ लेरिशा खूबसूरती में देती हैं कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः साउथ अफ्रिका के लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर केशव महाराज हाल ही खत्म हुए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आए थे. सीरीज के आखिरी मैच में जैसे ही वह बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए. स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ गाना बजने लगा. इसके बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल उनसे इस बारे में कुछ बातचीत करते नजर आए थे. बता दें कि इस साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर हिंदू है और इनकी लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है.

साउथ अफ्रिका के क्रिकेटर केशव महाराज

View this post on Instagram

A post shared by Keshav Maharaj (@keshavmaharaj16)

बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि केशव महाराज भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं. उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश से थे जो 1874 में साउथ अफ्रीका शिफ्ट हो गए थे. 2018 में एक इंटरव्यू में केशव पिता आत्मानंद महाराज ने खुद इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, ‘1 सितंबर, 1874 को मेरे परदादा यूपी के सुल्तानपुर से डरबन पहुंचे थे.’

केशव महाराज की लव स्टोरी काफी फिल्मी है

भारतीय मूल के कई खिलाड़ी विदेशी टीमों के लिए भी वर्ल्ड क्रिकेट में खेलते हुए कई बार दिखाई दिए हैं. इसी में एक नाम दक्षिण अफ्रीकी टीम से खेलने वाले स्पिनर केशव महाराज का नाम शामिल है जिनकी लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. केशव को अपने प्रेमिका लेरिशा से शादी करने के लिए परिवार को मनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी थी.

लेरिशा मुनसामी बेहद खूबसूरत हैं

केशव महाराज की पत्नी का नाम लेरिशा मुनसामी (Lerisha Munsamy ) है. लेरिशा बेहद खूबसूरत हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं. इंस्टग्राम अकाउंट पर लेरिशा के 53.8K फॉलोअर्स हैं. लेरिशा बॉलीवुड गानों के बेहद शौकिन हैं. दोनों पत्नी पत्नी भारतीय मूल के हैं.लेरिशा को लेकर बात की जाए तो वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. लेरिशा अक्सर अपने फोटो और डांस वीडियो को पोस्टर करती रहती हैं. भारतीय मूल की होने की वजह से लेरिशा को कथक डांस भी काफी बेहतर तरीके से आता है.

रिलेशनशिप को सबसे छिपा कर रखा

बता दें कि केशव महाराज की लव स्टोरी की शुरुआत दोस्ती से हुई थी. धीरे-धीरे केशव और लेरिशा एक-दूसरे से प्यार करने लगे. गौरतलब है कि केशव ने काफी वक्त तक अपने रिलेशनशिप को सबसे छिपा कर रखा था.

लेरिशा और केशव महाराज की मुलाकात

लेरिशा और केशव महाराज की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई. केशव और लेरिशा की पहली मुलाकात को लेकर बात की जाए तो एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए मिले थे. इसके बाद लगातार मिलना-जुलना जारी रहा और जल्द ही दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करने लगे थे.दोनों की फैमिली भारत से जाकर दक्षिण अफ्रीका में बसी है. केशव जब भी कहीं खेलने जाते, लेरिशा भी स्टेडियम में उनका खेल देखने पहुंच जाती थीं. दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. लेरिशा और महाराज ने अपनी रिलेशनशिप को कई सालों तक दुनिया से छिपाकर रखा. केशव महाराज के पूर्वज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते हैं.

केशव महाराज और लेरिशा के सामने सबसे बड़ी चुनौती

केशव महाराज ने लेरिशा को लंबी डेटिंग के बाद उनसे शादी करने के फैसला किया था. इसके लिए उन्होंने अपनी परिवार की मंजूरी और उन्हें इसकी जानकारी देने के लिए अपनी मां के 50वें जन्मदिन के मौके को चुना था. केशव महाराज और लेरिशा के सामने सबसे बड़ी चुनौती फैमिली को शादी के लिए राजी करना था. अपने पैरेंट्स को मनाने के लिए केशव महाराज ने स्पेशल दिन चुना. वह दिन था महाराज की मम्मी का 50वां बर्थडे. दोनों ने मिलकर कथक डांस के जरिए एक प्रस्तुति देने की तैयारी की.केशव महाराज और लेरिशा ने जन्मदिन के मौके पर कथक डांस किया जिसे देखकर केशव महाराज की मां काफी प्रभावित हुईं. उन्होंने तभी सोच लिया था कि उन्हें उनकी बहू मिल गई है जिसकी उन्हें तलाश थी. केशव महाराज की मां ने फिर रिश्ते को आगे बढ़ाने की परमिशन दी.

अप्रैल 2022 में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए

लेरिशा कथक की बहुत बड़ी डांसर हैं. वह कथक की वजह से ही साउथ अफ्रीका में काफी फेमस हैं. दोनों ने साल 2019 में सगाई की. हालांकि शादी के लिए दोनों का लंबा इंतजार करना पड़ा. कोरोनावायरस महामारी की वजह से दोनों को लगभग 3 साल तक इंतजार करना पड़ा. हालांकि अप्रैल 2022 में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.

केशव महाराज के अंतरराष्ट्रीय करियर

7 फरवरी 1990 में डरबन में जन्मे केशव महाराज ने 49 टेस्ट मैचों में 158 विकेट चटकाए हैं जिसमें 129 रन देकर 9 विकेट पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है. वह 5 बार 9 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा चार बार 4 विकेट झटक चुके हैं.केशव महाराज ने 37 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 44 विकेट ले चुके हैं जबकि 26 टी20 में उनके नाम 22 विकेट दर्ज हैं. ODI में 33 रन देकर 4 विकेट उनकी बेस्ट गेंदबाजी है.

Back to top button