x
टेक्नोलॉजी

2024 Hyundai Creta की पहली झलक आई सामने,इन दिन होगी लॉन्च


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः Hyundai ने Creta Facelift को टीज करना शुरू कर दिया है और इसे 16 जनवरी को पेश किया जाना है। इच्छुक ग्राहक इसे 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। क्रेटा फेसलिफ्ट एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी कुछ बड़े बदलावों के साथ आएगी। ब्रांड ने इसकी एक झलक पेश की है।

2024 Hyundai Creta

नई हुंडई क्रेटा लुक और डिजाइन के मामले में मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी जबरदस्त है। इसमें नई होराइजन एलईडी पॉजिशनिंग लैंप और डीआरएल, क्वॉड बीम एलईडी हेडलैंप्स, फ्यूचरिस्टिक कॉकपिट डिजाइन वाला प्रीमियम इंटीरियर, इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल स्क्रीन समेत काफी सारी नई खूबियां दिखेंगी। आने वाले कुछ दिनों में नई क्रेटा की खूबियों से संबंधित और भी जानकारियां सामने आएंगी।

2 जनवरी से क्रेटा की बुकिंग शुरू

2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट इस महीने 16 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है और उससे पहले साल 2024 के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी को हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने नई क्रेटा की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जैसे फिल्म स्टार्स ने नई हुंडई क्रेटा के एक्सटीरियर और इंटीरियर की पहली झलक भी दिखला दी है। नई क्रेटा आने में भले लंबा समय लगा, लेकिन ‘देर आए, दुरुस्त आए’ कहावत को चरितार्थ करते हुए यह एसयूवी वाकई लोगों के ऊपर जादू करने आ रही है।

इंटीरियर में क्या बदला?

Hyundai Creta इस बार अपने डैशबोर्ड डिजाइन के साथ थोड़ा मिनिमलिस्टिक अप्रोच अपना रही है। इसमें 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन दी गई हैं और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को एक नए यूजर इंटरफेस के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। वहीं, इसमें अब एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो हुंडई अल्कजार से लिया गया है।सेंटर कंसोल को भी दोबारा डिजाइन किया गया है। जबकि सेंटर स्टेज इंफोटेनमेंट सिस्टम द्वारा लिया गया है, इसके ठीक नीचे एक नया क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम है,जो टच कंट्रोल पैनल पर बैठता है।

गियर लीवर को भी दोबारा डिजाइन किया

गियर लीवर को भी दोबारा डिजाइन किया गया है। इसमें पतले एसी वेंट हैं, जिन्हें इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के बीच प्लेस किया गया है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट बैकलिट स्विच, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, सेंटर आर्मरेस्ट, केबिन के लिए डुअल-टोन थीम और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ आती रहेगी।

नई हुंडई क्रेटा को 4 ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा

नई हुंडई क्रेटा में अडवांस ऐक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स, 360 डिग्री कैमरा, स्पोर्टी और पावरपैक्ड नया 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। नई हुंडई क्रेटा को 4 ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके ई, ईएक्स, एस, एस (ऑप्शनल), एसएक्स, एसएक्स टेक, एसएक्स (ऑप्शनल) जैसे वेरिएंट्स होंगे। यह एसयूवी 6 सिंगल कलर और एक डुअल कलर ऑप्शन में आ रही है।

वेरिएंट और इंजन

कंपनी ने पुष्टि की है कि 2024 Hyundai Creta को सात वेरिएंट्स – ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) में पेश किया जाएगा। इसमें 6 मोनो-टोन और 1 डुअल-टोन रंग विकल्प होंगे। इसके अलावा, मिड साइज एसयूवी को 3 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल, 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल और 1.5 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन होगा।

16 जनवरी 2023 को Creta Facelift वर्जन को होगी लॉन्च

देश में सेल्स के मामले में दूसरे नंबर पर रही ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai नए साल पर ग्राहकों को नया गिफ्ट दे रही है. Hyundai अपनी बेस्ट सेलिंग कार Creta का फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है. बता दें कि कंपनी 16 जनवरी 2023 को Creta Facelift वर्जन को लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले कंपनी ने Creta Facelift का एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक पेश कर दी है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है और नई Creta की कुछ फोटो शेयर की हैं. बता दें कि ये मौजूदा Creta का ही अपडेटेड वर्जन होगी. ऐसे में संभावना यही है कि कंपनी इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं करेगी.

7 वेरिएंट्स में मिलेगी Hyundai Creta Facelift

कंपनी इस नई कार को 7 वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी. इसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech, SX (O) जैसे वेरिएंट्स शामिल हैं. ये कार 6 मोनोटॉन और 1 डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा. कंपनी ने इस कार की बुकिंग खोल दी है.

25000 की अमाउंट से बुक कराएं

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार को 25000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बुक करा सकते हैं. इस कार को Hyundai की किसी डिलरशिप या शोरूम से बुक करा सकते हैं. बता दें कि मिड साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta पिछले 8 साल से लगातार बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है.

Hyundai Creta Facelift में मिलेगा ये नया

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई Creta के फ्रंट लुक में बदलाव किया गया है. नई क्रेटा में Radiato Grill मिलेगा. साथ में LED DRLs और Quad beam LED हेडलैम्प्स मिलेंगे. इंटीरियर की बात करें तो इस कार के इंटीरियर में एडवांस हाई टेक फीचर्स मिलेंगे. इंजन की बात करें तो इस कार में 1.5 लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल, 1.5 लीटर का MPi Petrol और 1.5 लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा. नई क्रेटा में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. सेफ्टी के लिहाज से भी क्रेटा में काफी कुछ नए फीचर्स मिलेंगे.

Back to top button