Close
मनोरंजनहॉट

रणदीप हुड्डा पत्नी लिन संग हुए रोमांटिक,लिन लैशराम दिखी बिकनी में – फोटो

मुंबई – बॉलावुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने हाल ही में लिन लैशराम (Lin Laishram) के साथ शादी की थी. उनकी शादी की फोटो खूब वायरल हुई थीं. इसके बाद उनकी शादी के वीडियो भी काफी पॉपुलर रहे. शादी के बाद से ही रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अब नए साल के मौके पर रणदीप हुड्डी ने पत्नी लिन लैशराम के साथ फोटो शेयर की है. यह फोटो रणदीप हुड्डा ने साल 2023 की विदाई के मौके पर शेयर की और इस फोटो को उनके फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं. यही नहीं, लिन और रणदीप की फोटो पर उनके चाहने वाले लगातार उनकी फोटो पर कमेंट भी कर रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

रणदीप हुड्डा और लिन के लुक

रणदीप हुड्डा और लिन के लुक की बात करें तो रणदीप शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं वहीं उनकी पत्नी लिन मोनोकिनी पहने नजर आ रही हैं. एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखआ- साल 2023 का आखिरी सनसेट. उन्होंने इस फोटो शेयर करते हुए जियो टैग केरल कन्नूर का दिया है. सोशल मीडिया पर रणदीप और लिन की वेकेशन फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है.

बिकिनी में नजर आई लिन लैशराम

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने साल 2023 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को पत्नी लिन लैशराम (Lin Laishram) के साथ वेकेशन की दो फोटो शेयर की है.पहली फोटो में कपल सेल्फी लेता नजर आ रहा है और दूसरी फोटो में ये कपल केरल ने सनसेट (Sunset) का मजा लेते नजर आ रहा है। एक्टर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 2023 का आखिरी सूर्यास्त।

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 29 नवंबर, 2023 को मणिपुर के इम्फाल में शादी की थी. यह शादी बहुत ही सादगी के साथ अंजाम दी गई थी और इसे मैतेई रीति-रिवाज से किया गया था. इसके बाद वेडिंग रिसेप्शन भी दिया गया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो लिन लैशराम जहां बन टिक्की फिल्म में नजर आएंगी तो वहीं रणदीप हुड्डा भी कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं.

रणदीप हुड्डा वर्कफ्रंट

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करे तो रणदीप हुड्डा पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ फिल्म को लेकर चर्चा में रहे. इसका टीजर कुछ महीने पहले जारी किया गया था, जिसमें रणदीप के लुक ने लोगों का ध्यान खींचा।’स्वतंत्र वीर सावरकर’ से रणदीप ने बतौर राइटर और डायरेक्टर डेब्यू किया है. लिन की बात कर तो, वह एक एक्ट्रेस और मॉडल के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी हैं.लिन ने अपने करियर में कई फैशन शो में रैंप वॉक कर मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है.

Back to top button