मुंबई – टीवी पर वैसे तो कई सारे शो आते हैं लेकिन पिछेल करीब 15 सालों से एक शो आ रहा है जिसे खेलकर आप करोड़पति बन सकते हैं और देखकर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं. ये शो भारत के हर घर में देखा जाता है और खास बात है कि इसे आप परिवार के साथ आराम से देख सकते हैं और इसका नाम है कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) और इसकी खास बात ये है कि इसे सदी के महानायक यानि की अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते हैं. यो शो करीब 15 सालों से चला आ रहा है और एक सीजन को छोड़ तो हर सीजन में बिग बी ने बतौर होस्ट इसमें कमाल दिखाया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस शो को होस्ट करने के बदले हमारे बिग बी कितनी मोटी फीसल वसूल करते हैं.
सबसे लंबे समय तक चलने वाले रियलिटी शोज में से एक KBC
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले रियलिटी शोज में से एक है। ‘हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर?’ का हिंदी वर्जन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का प्रीमियर 3 जुलाई 2000 को हुआ था और अपने पहले सीज़न में ही इसने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उस समय पुरस्कार राशि 1 करोड़ रुपए थी, जो सीज़न 2 में दोगुनी होकर 5 करोड़ रुपए हो गई थी।
2000 में हुआ था ऑनएयर
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले रियलिटी शोज में से एक है. बता दें ये सबसे पहली बार साल 2000 में ऑनएयर हुआ था और तभी से सोनी टीवी पर आता है और इसमें अब तक कई सारे कोरड़पति आए हैं और इसके होस्ट अमिताभ हर साल इसे बेहद जोश और उल्लास के साथ होस्ट करते हैं. अमिताभ हर खेलने वाले के साथ एक अनोखा रिश्ता रखते हैं ताकि सामने वाले को ये ना लगे कि वो किसके आगे बैठा है. अमिताभ इसे पूरी शिद्दत के साथ होस्ट करते हैं और शायद यही वजह है कि फैंस भी इस सीट पर केवल उन्हें ही देखना पसंद करते हैं.
ज्यादातर लोग बिग बी की वजह से यह शो देखते हैं
साल 2013 में शो का 7वां सीज़न आते-आते कुल पुरस्कार राशि बढ़ाकर 7 करोड़ रुपए कर दी गई थी। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 2022 में यह ईनामी राशि बढ़कर 7.5 करोड़ रुपए हो गई थी। इन सबके अलावा, ये शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ही हैं, जो अपने यूनिक स्टाइल, मजेदार किस्से और फनी वन लाइनर्स से शो को देखने लायक बना देते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर लोग बिग बी की वजह से यह शो देखते हैं, जो इसका जरूरी हिस्सा बन गए हैं।
हर एपिसोड के लिए इतने करोड़ रुपये चार्ज करते हैं अमिताभ बच्चन
2005 में सीजन 2 में पुरस्कार राशि दोगुनी कर 2 करोड़ रुपये कर दी गई और सीजन 3 तक वही रही. हालांकि साल 2010 में सीजन 4 के लिए पुरस्कार राशि फिर से 1 करोड़ रुपये कम कर दी गई. 2013 में 7वें सीज़न से पुरस्कार राशि बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दी गई. ये तो बात हो गई शो के प्राइज मनी की, लेकिन आज हम बात करेंगे कि इस शो को होस्ट करने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन हर सीजन में खुद कितनी फीस चार्ज करते हैं.जब यह शो शुरू हुआ था तो अमिताभ बच्चन ने इसे होस्ट करने के लिए प्रति एपिसोड 25 लाख रुपये लिए थे. पहला सीजन हिट होने पर अमिताभ ने अपनी फीस बढ़ाकर 1 करोड़ कर दी थी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6-7वें सीजन में उन्होंने 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक चार्ज किए. 8वें सीजन में उनकी फीस 2 करोड़ थी. इस शो के आठवें सीज़न में रानी मुखर्जी, परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नज़र आए थे.
हर सीजन बदल जाती है फीस
अमिताभ सालो से इसे होस्ट कर रहे हैं और इसके लिए वो मोटी फीस लेते हैं. फिलहाल जो फीस है वो हैरान करने वाले हैं. ‘Asianetnews’ और ‘Siasat’ के अनुसार, बिग बी ने पहले सीजन के लिए हर एपिसोड के लिए 25 लाख त लिए थे. इसके बाद सीदन 5 के लिए करीब 1 करोड़ हर एपिसोड के. वहीं छठे और सातवें सीजन के लिए अमिताभ बच्चन को 1.5 करोड़ रुपए से 2 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था.
पहले सीजन में की थी 25 लाख रुपये से शुरुआत
अमिताभ बच्चन ने 9वें सीजन में 2.6 करोड़ लिए थे. उस सीजन में गेस्ट के तौर पर क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्टर विद्या बैलेंस्ड हॉट सीट पर नजर आए थे. 10वें सीजन में अमिताभ बच्चन ने प्रति एपिसोड 3 करोड़ रुपये चार्ज किए. उस साल आयुष्मान खुराना और आमिर खान खास प्रतियोगियों में से थे. जबकि 11, 12 और 13वें सीजन में उन्होंने 3.5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
जानें कितनी है फीस
आठवें सीजन की बात करें तो बिग बीन ने एक एपिसोड के करीब 2 करोड़ तक चार्ज किए थे. इसके साथ ही 9वें सीजन में रकम फीर से बढ़ गई औऱ 2.6 करोड़ तक कर दी गई औऱ 10वें में करीब 3 करोड़ तक हो गई. वहीं 11,12,13 के लिए उन्होंने थोड़ी सी फीस में इजाफा किया और फीस 3.5 करोड़ तक हो गई. वहीं 14 सीजन के लिए वो हर एपिसोड के करीब 4 से 5 करोड़ है. वहीं इस सीजन यानि की 15वें के लिए भी वो लगभग इतनी ही फीस चार्ज कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन की केबीसी सीज़न 15 की फीस
हालांकि, केबीसी के मौजूदा सीज़न के लिए बिग बी की सटीक फीस का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो यह सीज़न 14 के समान है, जो प्रति एपिसोड 4-5 करोड़ रुपए है।