एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बनी हुंडई की ब्रांड एंबेसडर,शाहरुख-हार्दिक के बाद कंपनी की तीसरी आइकन
मुंबई – हुंडई मोटर इंडिया ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। पापुलर फिल्मों के अलावा दीपिका ने शाहरुख खान के साथ एक बार फिर से जोड़ी बनाई है। SRK पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से दक्षिण कोरियाई ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं। निर्माता ने हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को नई लॉन्च की गई एक्सटर एसयूवी के लिए ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया है।
कार का लॉन्चिंग इवेंट 16 जनवरी 2024 को होगा
58 साल के शाहरुख हुंडई 25 साल से भी ज्यादा समय से दक्षिण कोरियाई ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं। कंपनी ने हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को नई लॉन्च की गई माइक्रो SUV एक्सटर के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था। दीपिका कंपनी की अपकमिंग मिडसाइज SUV हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट लॉन्च करेंगी। कार का लॉन्चिंग इवेंट 16 जनवरी 2024 को हगा।
दीपिका पादुकोण इस समय युवाओं में सबसे अधिक पॉपुलर है
हुंडई के सीओओ तरुण गर्ग ने विशेष रूप से युवाओं के बीच पादुकोण के प्रभाव पर प्रकाश डाला। जानकारी के लिए बता दें कि ब्रांड ने नवंबर 2023 में भारत में कुल 49,451 इकाइयाँ सेल की हैं, जो नवंबर 2022 में बेची गई 48,002 इकाइयों से 3.01% ज़्यादा है।इंडियन मार्केट में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का मानना है कि उनके आने से कंपनी को भी फायदा है। दीपिका पादुकोण इस समय युवाओं में सबसे अधिक पॉपुलर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि शाहरुख खास कंपनी के पहले से ही ब्रांड एंबेसडर हैं।
यह कोलाबोरेशन मार्केट में हमारे ब्रांड की प्रजेंस को बढ़ाएगा
HMIL के तरुण गर्ग ने कहा, ‘हम अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली और ग्लोबल इंडियन आइकन दीपिका पदुकोण को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करके रोमांचित हैं। उनका मेग्नेटिक चार्म और चुंबकीय आकर्षण और शानदार करियर हुंडई मोटर इंडिया के युवा और डायनामिक ब्रांड के साथ पूरी तरह मेल खाता है।’उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह कोलाबोरेशन मार्केट में हमारे ब्रांड की प्रजेंस को बढ़ाएगा। इससे हमारे साथ एनर्जेटिक और फॉर्वर्ड थिंकिंग ऑडियंस जुड़ेगी। दीपिका के साथ मिलकर हम एक ऐसा नया इकोसिस्टम बनाएंगे, जो हमारे नेक्स्ट जनरेशन ऑटोमोटिव इंथुसियासि्टक लोगों को इंस्पायर करेगी।
दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया
इसमें सबसे खास बात यह है कि दीपिका को ऐसे समय में ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है जब कंपनी अपनी नई क्रेटा को लॉन्च करने वाली है। मारुति के बाद हुंडई भारत में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इसके साथ ही कंपनी की क्रेटा भी मार्केट में अधिक बिकती है। ऐसे में कंपनी अपने इस सफर को आगे और तेजी के साथ बढ़ाने वाली है। इस साल हुंडई की ओर से एक्सटर को लॉन्च किया गया था। जिसको लोगों द्वारा काफी अधिक पसंद किया गया है। इस कार के कीमत के कारण अधिक पसंद किया गया है।
2024 Hyundai Creta Facelift
हुंडई की सबसे अधिक बिकने वाली कार क्रेटा है। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक लीडर है। कंपनी इसके डिजाइन को काफी नया लुक देने वाली है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके हेडलैंप के डिजाइन में पूरी तरह से बदलाव किया गया है।
दीपिका ने कही ये बात
इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘ऐसे ब्रांड के साथ जुड़ना सम्मान की बात है, जिसके पास वाहनों को तैयार करने की एक रिच हैरिटेज है जो न सिर्फ समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं, बल्कि परफॉर्मेंस और स्टाइल के लिए स्टैंडर्ड भी स्टेब्लिश किए हैं। इससे भी अधिक रोमांचकारी बात यह है कि ऑटोमोटिव उद्योग में समावेशिता के लिए हुंडई की प्रतिबद्धता, जो सदियों से पुरुष-प्रधान रही है.
2024 Hyundai Creta Facelift फीचर्स
इसके साथ ही इसमें फीचर्स के तौर पर डुअल टोन अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ सीटिंग, हवादार सीटें, साइड AC वेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कनेक्टेड स्क्रीन और ड्राइव मोड, 6 एयरबैग, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, EBD , ESP मिलते हैं।
2024 Hyundai Creta Facelift मुकाबला
इस कार का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाई राइडर, नई किआ सेल्टोस, टोयोटा हाई राइडर, नई होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक , एमजी एस्टर से होगा। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) – लेवल 2 के साथ 17 ऑटोनॉमस फीचर्स मिलते हैं। ये कार 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
नवंबर में भारत में 49,451 गाड़ियां बेचीं
नवंबर 2023 में हुंडई ने भारत में कुल 49,451 यूनिट सेल कीं, जो नवंबर 2022 में बेची गई 48,002 यूनिट से 3.01% ज्यादा है। इसके अलावा, कंपनी चालू कैलेंडर वर्ष में 6 लाख घरेलू बिक्री को पार करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार है.भारत दक्षिण कोरियाई कंपनी के लिए तीसरा सबसे बड़ा ग्लोबल मार्केट है, जो मार्केट शेयरिंग के मामले में सिर्फ अमेरिका और यूरोपीय संघ से पीछे है। 2023 में भारतीय बाजार ने हुंडई की वैश्विक बिक्री में 18.6% का योगदान देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।