Close
मनोरंजन

बॉलीवुड का पहला एक्टर विक्की कौशल,जिसे इंस्टाग्राम ने किया फॉलो

मुंबई – विक्की कौशल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सैम बहादुर’ और ‘डंकी’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इस बीच अब विक्की कौशल को लेकर एक और अच्छी खबर सामने आई है। रविवार को इंटरनेट पर एक खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि विक्की कौशल को इंस्टाग्राम ने फॉलो किया है। विक्की कौशल अब इंस्टाग्राम द्वारा फॉलो किए जाने वाले पहले बॉलीवुड स्टार बन गए हैं। प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम का ही है, जिसके 665 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। लेकिन पेज बदले में सिर्फ 81 अकाउंट को फॉलो करता है और उनमें से एक अब विक्की कौशल का है।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Instagram ने इस स्टार को किया फॉलो

दरअसल, हाल ही में viralbhayani ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि यह बहुत बड़ा है! कौशल जी, इंस्टाग्राम, विक्की कौशल। हालांकि इस पोस्ट पर अब यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि अल्लू अर्जुन इंडिया में नंबर 1 हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम ने फॉलो किया है। हालांकि विक्की कौशल बॉलीवुड के पहले स्टार हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम ने फॉलो किया है।

विक्की कौशल इस फिल्म में आए थे नजर

बता दें कि विक्की कौशल हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे। साथ ही विक्की की फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल प्ले किया है।

‘मेरे मेहबूब मेरे सनम’ में आएंगे नजर

इतना ही नहीं बल्कि बीते कुछ महीने पहले ही विक्की कौशल, सारा अली खान के साथ ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने भी टिकट खिड़की पर शानदार कमाई की और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इतना ही नहीं बल्कि अब विक्की कौशल अपने अगले प्रोजेक्ट ‘मेरे मेहबूब मेरे सनम’ में तृप्ति डिमरी और फातिमा सना शेख के साथ नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है और ये अगले साल 2024 में फरवरी में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।

Back to top button