x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

तापसी पन्नू को लोग समझने लगे भिखारी,फेकने लगे सिक्के


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – तापसी पन्नू इन दिनों फिल्म डंकी से खूब वाहवाही लूट रही हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मनु नाम की पंजाबी लड़की का किरदार निभाया है। फिल्म की हो रही तारीफों के बीच हाल ही में अभिनेत्री ने डंकी में अपनी कास्टिंग को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह सब एक अफवाह से शुरू हुआ जो आगे चलकर सच हो गया।

View this post on Instagram

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

तापसी पन्नू के आगे लोग डालने लगे सिक्के

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में फिल्म को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा. एक्ट्रेस ने ‘डंकी’ फिल्म के एक पोस्टर के पीछे की कहानी बताई. एक्ट्रेस ने कहा- ‘ये तस्वीर बहुत यादगार पलों को बयां करती है. इस तस्वीर में जो स्टैच्यू है वो मैं ही हूं. वहां के सर्किट ने मुझे तैयार करके खड़ा कर दिया था. वहां मैं एक पेटी के ऊपर खड़ी हूं. उस पेटी को खोलकर रखा गया है. ताकि मेरे किरदार को पैसे मिलते रहे. मैं लिविंग स्टैच्यू बनकर वहां पर थी. कैमरे में रिकॉर्डिंग हो रही थी लेकिन किसी को पता नहीं चला की शूटिंग हो रही है. तभी वहां पर लोग आकर सिक्के डालने लगे थे.’

तापसी पन्नू किया खुलासा

तापसी पन्नू साउथ सिनेमा ही नहीं, बॉलीवुड दर्शकों के बीच भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने बैक टू बैक बेहतरीन फिल्मों में काम किया और अपने काम से लोगों को अपना फैन बनाया. तापसी अब शाहरुख खान, विक्की कौशल स्टारर ‘डंकी’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म में तापसी एक पंजाबी लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी, जिसे कुश्ती के दांव-पेंच भी आते हैं. अब एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म में अपने रोल को खुलकर बात की और इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. इसके अलावा तापसी ने खुद से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी बताया.

अभिनेत्री शेयर किया किस्सा

फिर अभिनेत्री ने कहा- ‘मैं बता दूं कि इस फोटो में जो स्टेच्यू बनी नजर आ रही है, वो मैं ही हूं. वहां के सर्किट में मुझे तैयार करके खड़ा करवा दिया गया था. फोटो में मैं एक पेटी के ऊपर खड़ी हूं और इस दौरान उस पेटी खोलकर रखा गया था, ताकि मुझे पैसे मिलते रहें. मैं वहां लिविंग स्टेच्यू बनकर खड़ी थी. कैमरा रोल हो रहा था, लेकिन वहां से गुजर रहे लोगों को पता नहीं था कि यहां शूटिंग चल रही है. लोगों को लगा मैं भिखारी हूं और उन्होंने सच में आकर पैसे डालना शुरू कर दिया.’

Back to top button