x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Salaar Twitter Review: ‘सालार’ से प्रभास की हुई धमाकेदार वापसी,फैंस को भा गए रेबेल प्रभास


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज के एक दिन बाद प्रभास की फिल्म ‘सलार’ दर्शकों के सामने है. फिल्म को भले ही राजकुमार हीरानी की फिल्म ‘डंकी’ से कमतर कहा जा रहा हो लेकिन गुरुवार रात से ही फैंस के बीच फिल्म का क्रेज था. खासतौर पर साउथ बेल्ट में प्रभास को देखने का क्रेज साफ देखने को मिल रहा है. मॉर्निंग शो में लोगों की भीड़ बता रही है कि रेबेल प्रभास का हर अंदाज दर्शकों को पसंद है. फिल्म को सोशल प्लेटफॉर्म पर रीव्यू आना शुरू हो गए हैं और एक लाइन में दर्शकों ने इसे ‘पैसा वसूल एक्शन ब्लास्ट’ कहा है.

सोशल मीडिया पर लोगों की टिप्पणियां

सालार (Salaar Movie) फिल्म देशभर में रिलीज हो गई है। पहले ही दिन हुई टिकटों की धमाकेदर बिक्री से ही अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। इस फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्‍वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और श्रुति हासन जैसे अभिनेता और अभिनेत्री भी हैं। फिल्म के रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।फिल्म देखने के बाद निकले लोगों ने जमकर तारीफ की है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस फिल्म की कमियों पर भी बात कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि शुरुआत में फिल्म बोरिंग है तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि फिल्म प्रभास के दम पर चल रही है।

खुल जाएगा प्रभास की किस्मत का ताला

एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद से प्रभास लंबे अर्से से एक ब्लॉकबस्टर की तलाश कर रहे हैं. ‘राधे श्याम’, ‘साहो’, ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों ने ‘ब्रैंड प्रभास’ का ग्राफ नीचे गिरा दिया था. अब ‘सलार’ को लेकर शुरुआती रीव्यू अच्छे आ रहे हैं. फैंस को प्रभास का एक्शन पैड अवतार पसंद आ रहा है. ​प्रशांत नील की पिछली फिल्म ‘केजीएफ’ की तरह इसमें भी भरपूर एक्शन है और साथ ही बहुत सारा इमोशन है. फिल्म की कहानी दो दोस्तों के इर्द गिर्द है और यहां प्रभास दोस्त के लिए हजारों दुश्मनों से लड़ते नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर प्रभास के फैंस ने फिल्म को पास कर दिया है और माना जा रहा है कि फिल्म से प्रभास की बंद किस्मत का ताला खुल जाएगा. वहीं, कुछ फैंस को फिल्म की कहानी ‘केजीएफ’ जैसी ही नजर आ रही है. साथ ही फिल्म में बहुत सारे कलाकारों की भरमार भी दर्शकों को कंफ्यूज कर रही है.

फिल्म की कहानी

वर्धराजा मन्नार यानी वर्धा (पृथ्वीराज सकुमारन) खानसार के राजा मन्नार (जगपति बाबू) का बेटा है. वर्धा, देवराता यानी देवा (प्रभास) का बचपन का दोस्त है. देवा को अपनी मां (ईश्वरी राव) के साथ कुछ कारणों से खानसार छोड़ना पड़ता है और उन्हें गांव छोड़े 25 साल हो चुके हैं. वहीं, राधा रामा (श्रीया रेडी), कृष्णकांत की बेटी आद्या (श्रुति हासन) को किडनेप करना चाहती है लेकिन वह किसी तरह बचते हुए देवा के पास पहुंच जाती है. देवा उसकी जान बचाता है. फिर परिस्थितियां बदलती हैं और किसी तरह एक बार फिर देवा खानसार पहुंचता है, जहां उसका दोस्त वर्धा होता है. इसके बाद कहानी ढेर सारे एक्शन के साथ आगे बढ़ती ​है.

KGF 2 डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ‘सालार’

शाह रुख खान की ‘डंकी’ की रिलीज के एक दिन बाद फाइनली रिबेल स्टार प्रभास की फिल्म सालार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। KGF 2 डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ‘सालार’ का दूसरा ट्रेलर आने के बाद फैंस की उत्सुकता का लेवल दोगुना बढ़ गया था।प्रभास की फिल्म सालार के दो पार्ट आने वाले हैं। पहला पार्ट सालार: पार्ट 1 द सीजफायर फाइनली दर्शकों के सामने आ चुका है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आए।

यूजर ने दी ये प्रतिक्रिया

आदिपुरुष को मिली आलोचनाओं के बाद फाइनली ‘सालार’ के साथ प्रभास एक राहत की सांस ले सकते हैं, क्योंकि प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म को दर्शकों का बहुत ही अच्छा रिव्यू मिल रहा है। कई यूजर्स ने तो ये तक कह दिया कि इस फिल्म से प्रभास अपनी ही फिल्म ‘बाहुबली-2’ का भी रिकॉर्ड ब्रेक करेंगे। एक यूजर ने लिखा, “सालार एक नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ चल पड़ी है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बस अभी एक शुरुआत है”। दूसरे यूजर ने लिखा, “एक शब्द में ये फिल्म प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के बीच की दोस्ती को दर्शाती है। ये फिल्म एक ट्रीट है। इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार नहीं हो रहा है”।

प्रभास-प्रशांत नील ने स्क्रीन्स पर आग लगा दी- सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर फैंस प्रभास के ‘सालार’ में एक्शन के अलावा अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, “प्रभास और प्रशांत नील की जोड़ी ने स्क्रीन पर आग लगा दी है”। दूसरे यूजर ने लिखा, “मूवी में एक्शन सीन्स को जिस तरह से फिल्माया गया है, वह नेक्स्ट लेवल है। मास लवर्स के लिए ये फीस्ट है”। एक अन्य यूजर ने कहा, “इसका पार्ट 2 भी ब्लॉकबस्टर है”।

एडवांस बुकिंग में सलार निकली आगे

आपको बता दें कि मूवी देखकर निकले दर्शकों पर ‘सालार’ अपना मैजिक चलाने में सफल रही है। अब सालार और डंकी में से कौन सी फिल्म के लिए दर्शक उनके सांता बनते हैं, ये तो इस साल के अंत में पता लग ही जाएगा। इस फिल्म की चर्चा इसलिए भी हो रही है कि सालार की टक्कर सीधे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से हो रही है। आंकड़ों के अनुसार, ‘सालार’ (Salaar) ने एडवांस बुकिंग से 30.28 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है, वहीं ‘डंकी’ (Shah Rukh Khan, Dunki) ने एडवांस बुकिंग से महज 15.41 करोड़ रुपये ही कमाए। ऐसे में सालार, डंकी से आगे निकलती दिखाई दे रही है।

Back to top button