x
भारत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने सेना के ट्रक पर किया हमला,4 सैनिक शहीद


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir Terror Attack) के पुंछ जिले में गुरुवार (21 दिसंबर) को आतंकवादियों (Terrorist Attack in Jammu-Kashmir) ने सेना (Indian Army)के एक ट्रक और जिप्सी पर घात लगाकर हमला किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आर्मी के 2 व्हीकल पर हुए आतंकी हमले में 4 जवान शहीद हो गए हैं. 3 जवान घायल हुए हैं. आतंकियों के हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की.

आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी-थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में सेना के वाहन पर हमला हुआ.उन्होंने कहा, ”यह वाहन बुफलियाज से जवानों को ले जा रहा था. बुफलियाज में आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाश अभियान बुधवार (20 दिसंबर) की रात से जारी है. अभियान को लेकर ही सैनिक जा रहे थे और इस दौरान ही हमला कर दिया गया.”जम्मू में रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया, “आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर पुंछ जिले के ढेरा की गली इलाके में बुधवार रात एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया. वहां मुठभेड़ शुरू हो गई थी.”

सेना ने क्या कहा?

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में मुठभेड़ जारी है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है. रक्षा विभाग के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त अभियान शुरू किया गया था और ये जारी है.

सैनिकों और आतंकवादियों के बीच आमने-सामने की लड़ाई

घटनास्थल की व्यथित करने वाली तस्वीरों और वीडियो में सड़क पर पड़ा खून, सैनिकों के टूटे हुए हेलमेट और सेना के दो वाहनों के टूटे हुए शीशे दिखाई दे रहे हैं. अधिकारियों ने भीषण टकराव के दौरान सैनिकों और आतंकवादियों के बीच आमने-सामने की लड़ाई होने की संभावना से इनकार नहीं किया.अधिकारियों ने कहा कि ऐसी संभावना है कि जिन सैनिकों पर हमला किया गया, आतंकवादी उनके हथियार लेकर चले गए हैं. अभियान जारी रहने के दौरान अधिकारी अधिक जानकारी इकट्ठा करने और क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा उत्पन्न खतरे को समाप्त करने की पुरजोर कोशिश में जुटे हैं. इस हमले से कुछ ही सप्ताह पहले पास के राजौरी जिले में बाजीमाल वन क्षेत्र के धर्मसाल बेल्ट में गोलीबारी के दौरान 2 कैप्टन समेत 5 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे.

Back to top button