x
मनोरंजन

आमिर खान ने एक दिन में खाए 100 पान,फिल्म पीके की कुछ यादे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आमिर खान अपनी हर फिल्म के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं।यही वजह है कि उन्हों बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है।अपने हर एक फिल्म के किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए जी तोड़ मेहतन करते हैं। तो चलिए आज हम आपको आमिर खान की फिल्म पीके से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने वाले हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर कॉमेडी फिल्म पीके

आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘पीके’ उनके करियर की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है। फिल्म में उनके कैरेक्टर को हमेशा पान खाते हुए दिखाया गया था। एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने बताया था कि उन्हें पान खाने की आदत नहीं थी। फिल्म में उनके कैरेक्टर की जरूरत के हिसाब से उन्हें बहुत पान खाना पड़ा था। कई बार तो उन्हें एक दिन में 100 पान खाने पड़े थे। फिल्म में पान की रिक्वायरमेंट इतनी ज्यादा थी कि सेट पर एक पान वाला हमेशा मौजूद रहता था।

शूटिंग के दौरान आमिर खान 100 पान खा गए थे

पीके में आमिर खान का किरदार ऐसा था जिसमें उनके बड़े-बड़े कान थे और वह पूरे टाइम पान खाता था।वहीं अपने होठों को लाल रखने के लिए आमिर खान हर वकर्त पान चिबाते थे, ताकि उनके होठों का कलर हर सीन में एक जैसे ही दिखे।वह एक दिन शूटिंग के दौरान आमिर खान 100 पान खा गए थे।इस चक्कर में सेट पर हर वक्त एक पान वाले भईया अपना दुकान खोले हुए रखते हैं।कहा जाता है कि हर सीन से पहले आमिर 15 से 29 पान खा जाया करते थे।

2014 में रिलीज हुई थी पीके

पीके में आमिर के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आई थीं। वहीं सपोर्टिंग रोल में दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आए थे। फिल्म 19 दिसंबर 2014 को रिलीज हुई थी। राजकुमार हिरानी की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में लोगों को आमिर खान के किरदार ने खूब हंसाया था। लेकिन ये किरदार निभाना उनके लिए इतना आससान नहीं रहा। उन्हें हर सीन से पहले पान चबाना पड़ता था।

पीके का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया

पीके का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। फिल्म की कहानी अभिजात जोशी ने इसे लिखा था। विधु विनोद चोपड़ा और हिरानी इसके प्रोड्यूसर थे। फिल्म में आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी, ​​सौरभ शुक्ला और संजय दत्त नजर आए थे। पीके एक ह्यूमनॉइड एलियन की कहानी है जो पृथ्वी पर आता है और धर्म का अर्थ खोजने की कोशिश करता है। पीके अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है। इतने सेंसिटिव टॉपिक को कॉमेडी के साथ दिखाने के लिए फिल्म को तारीफ भी मिली।फिल्म पीके ने 340.8 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड में 769.89 करोड़ की कमाई की थी।

बेटी आयरा खान की शादी को लेकर बिजी

इन दिनों आमिर खान अपनी लाडली बेटी आयरा खान की शादी को लेकर बिजी चल रहे हैं. हाल ही में आयरा को एक खास अवॉर्ड से नवाजा गया था, जहां अपनी बेटी को सपोर्ट करने के लिए आमिर खान भी पहुंचे थे. इन दौरान उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता भी मौदूद नजर आईं. आमिर फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 35 सालों से हैं। इन सालों में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। 2023 में आमिर की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है।

Back to top button