x
खेल

IPL 2024 Auction: क्या IPL 2024 में सबसे महंगे होंगे रचिन रवींद्र ? प्लेयर पर लगेगी टीमों की होड़


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आईपीएल (IPL 2024) के लिए मिनी ऑक्शन में महज 3 दिन का समय बचा हुआ है. 19 दिसंबर को सभी टीमें अपने खेमें को मजबूत करने के लिए शानदार खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगी. ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें से एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जिसके लिए फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी लड़ाई हो सकती है. महज 24 साल के इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में मौके पर चौका लगाकर रनों का अंबार खड़ा कर दिया. लेकिन इस हरफनमौला प्लेयर का टी20 रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है.

रचिन रवींद्र बल्लेबाजी से सभी को किया हैरान

हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के युवा स्टार रचिन रवींद्र की, जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. वर्ल्ड कप से पहले रवींद्र भले ही बैटिंग में बाजीगर साबित हुए. लेकिन मेगा इवेंट से पहले उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी सभी का ध्यान खींचा था. वर्ल्ड कप में रचिन रवींद्र ने 10 मैच में 578 रन ठोक डाले और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स में अपना नाम दर्ज कराया. उन्होंने 3 शतक और 2 फिफ्टी ठोक कई रिकॉर्ड्स खुद के नाम दर्ज कराए. सलामी बल्लेबाज के तौर पर रवींद्र की बल्लेबाजी के चर्चे चारो तरफ हैं. उन्होंने अपना नाम आईपीएल के 17वें सीजन के लिए भी दिया है. लेकिन टी20 फॉर्मेट में अभी तक वे वनडे वाला अंदाज दिखान में कामयाब नहीं हुए हैं.

विश्व कप 2023 में लूटी महफिल

विश्व कप 2023 के पहले रचिन रवींद्र का क्रिकेट की दुनिया में वो रुतबा नहीं था जो इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन के बाद बना है. 24 साल के इस युवा खिलाड़ी को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बतौर ओपनर विश्व कप में प्रमोट किया था और इसका उन्होंने दोनों हाथों से फायदा उठाया और 10 मैचों में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 578 रन बनाए. वे टूर्नामेंट के चौथे श्रेष्ठ स्कोर रहे. अपनी पारियों के दौरान रवींद्र ने कई बार कीवी टीम को संभाला भी और जरुरत पड़ने पर तूफानी बल्लेबाजी भी की. इसके साथ ही वे बाएं हाथ के उपयोगी लेग स्पिनर भी हैं. यही वजह है कि IPL 2024 के लिए होने वाली नीलामी में उनकी मांग सबसे ज्यादा है.

रचिन ने आईपीएल 2024 के लिए अपना बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये रखा है

रचिन ने वनडे वर्ल्ड कप में भले ही धूमधड़ाका किया हो और उनका वनडे करियर अब तक अच्छा गुज़रा हो, लेकिन टी20 में वो अब तक लगभग फ्लॉप बल्लेबाज़ के रूप में दिखे हैं. अब तक लोगों ने रचिन के टी20 करियर पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया है. सब उनके वर्ल्ड कप प्रदर्शन को ही ऑक्शन में अच्छी कीमत मिलने का आधार बना रहे हैं. लेकिन आईपीएल के लिए फ्रेंचाइज़ी किसी भी खिलाड़ी का टी20 प्रदर्शन देखती हैं, जिसमें रचिन फीके दिखाई देते हैं. रचिन ने आईपीएल 2024 के लिए अपना बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये रखा है.

अंतराष्ट्रीय करियर

2021 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने अबतक 3 टेस्ट मैचों में 73 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट लिए हैं. वहीं 22 वनडे मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 767 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट लिए हैं और 18 टी 20 मैचों में 222 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट लिए हैं. विश्व कप 2023 ने रवींद्र को एक बड़ा क्रिकेट बड़ा बना दिया है. अगर IPL 2024 के लिए वे किसी टीम का हिस्सा बनते हैं और उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो फिर उनका कद और बढ़ जाएगा.बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में रचिन ने 10 मुकाबले खेले, जिनकी 10 पारियों में बैटिंग करते हुए 64.22 की औसत और 106.45 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले. इस बीच उन्होंने 55 चौके और 17 छक्के लगाए.

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

युवा रचिन रवींद्र ने अपने पहले विश्व कप में जबरदस्त प्रभाव डाला और न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। वह पारी की शुरुआत करने के साथ-साथ नंबर तीन पर भी खेल सकते हैं। रवींद्र बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं। वह गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर ले जा सकते हैं। उनकी इस क्षमता को महत्व दिया जा सकता है। रवींद्र ने विश्व कप के 10 मैचों में 578 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 64.22 का रहा।

अभी तक खेले 18 टी20 मैच

रचिन रवींद्र अभी तक 18 टी20 मैच खेल चुके हैं. लेकिन उन्होंने एक भी फिफ्टी नहीं लगाई है. बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने इन मुकाबलों में 145 रन ही बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 45 का रहा है. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए. अब देखना होगा इन आंकड़ों को देखते हुए कौन सी टीम उनपर दांव खेलती है. आईपीएल 2024 के लिए रचिन रवींद्र का बेस प्राइज 50 लाख रुपये है.

Back to top button