x
भारत

IPL 2024: रोहित की जगह हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के कप्तान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – IPL 2024 में पांच बार की चैंपियन Mumbai Indians की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। पीटीआई की खबर के अनुसार हार्दिक को मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है.यानी रोहित शर्मा इस सीजन टीम की कैप्टेंसी करते हुए नजर नहीं आएंगे। रोहित की कप्तानी में मुंबई ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटन्स का साथ छोड़कर मुंबई में जुड़े

अभी कुछ दिन पहले ही हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटन्स का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस में वापस आने का फैसला किया था और तभी से ये उम्मीद लगाई जा रही थी.मुंबई इंडियंस की ओर से इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है. टीम की ओर से बयान दिया गया है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 में टीम का कप्तान बनाया गया है और एक ट्रांजिशन फेज़ स्टार्ट किया गया है. हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की जगह लेंगे.

रोहित की कप्तानी में मुंबई ने बनाए रिकॉर्ड

IPL में अगर रोहित शर्मा के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 158 मैचों में कप्तानी की है, इनमें 87 मैच में जीत मिली है जबकि 67 मैच में हार मिली है. रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 55.06 का रहा है. खास बात ये है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के पांच खिताब अपने नाम किए हैं जो कि 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 के साल रहे.साल 2013 में जब रिकी पोंटिंग की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम स्ट्रगल कर रही थी, तब रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई थी. उसके बाद से ही रोहित शर्मा लगातार मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अब 10 साल के बाद इस सफर का अंत हो रहा है. 36 साल के रोहित शर्मा की ओर से शायद आईपीएल में भी ट्रांजिशन फेज़ स्टार्ट कर दिया गया है, तभी ये कठिन फैसला लिया गया है.

बतौर कप्तान दमदार हार्दिक का रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड बतौर कप्तान आईपीएल में बेमिसाल रहा है. गुजरात टाइटंस को हार्दिक ने पहले ही सीजन में अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था. वहीं, पिछले सीजन भी हार्दिक की कैप्टेंसी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. यही वजह है कि मुंबई की टीम ने इस सीजन के लिए हार्दिक पर दांव खेला है. हार्दिक को जब ट्रेड किया गया था, तभी ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह मुंबई की कमान संभाल सकते हैं.

Back to top button