Close
मनोरंजन

‘फाइटर’ का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ रिलीज,ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जलवा

मुंबई – ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ के लिए लोगों की एक्साइटमेंट आसमान छू रही है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, अनिल कपूर और अभिषेक ओबेरॉय भी लीड रोल्स में हैं। जबकि एरियल एक्शन फिल्म के एक्टर्स के टीज़र और लुक पोस्टर ने पहले ही काफी चर्चा पैदा कर दी है। अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो गया है। इसमें दीपिका और ऋतिक की केमेस्ट्री तो दमदार है लेकिन गाना काफी कमजोर वाइब्स दे रहा है.

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन ने अपने डांसिंग स्टाइल

‘शेर खुल गए’ में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन ने अपने डांसिंग स्टाइल से धमाल मचा दिया है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. वहीं, एक बार फिर ऋतिक ने अपने डास स्किल्स से लोगों को इंप्रेस कर दिया है. दीपका संग उनकी सिजलिंग जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. बता दें कि ये पहली बार है जब ऋतिक और दीपिका किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं. गाने में ऋतिक और दीपिका लुक की बात करें तो दोनों बेहद अट्रैक्टिव दिख रही हैं. जहां एक ओर मिनी पोल्का डॉट ड्रेस में दीपिका हॉट लग रही हैं, वहीं ऋतिक भी काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं.

दमदार है ऋतिक और दीपिका का रोल

टीजर की बात करें तो फाइटर का टीजर फुल एक्शन पैक्ड है. 1 मिनट 13 सेकंड के टीजर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का दमदार लुक देख फैंस को हो उड़ गए हैं. आर्मी की यूनिफॉर्म पहने तीनों स्टार्स गजब लग रहे है और ऊपर से इनके हवाई स्टंट देखकर होश उड़ गए हैं. फिल्म में दीपिका और ऋतिक फाइटर जेट में सवार होकर एरियल एक्शन करते दिखाई दिए हैं. बता दें कि इस फिल्म के जरिए ऋतिक और दीपिका पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.

फाइटर, 75 वें गणतंत्र दिवस मौके पर रिलीज़

‘फाइटर’ सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म है. फिल्म का प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने मिलकर किया है. फाइटर, 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर अमह भी किरदार में हैं. इनके अलावा अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख भी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हैं.

‘बैंग बैंग’ जैसी वाइब्स दे रहा गाना

इस गाने को विशाल और शेखर, बेनी दयाल, शिल्पा राव की आवाज़ में गाया गया है. विशाल और शेखर ने इसका म्यूजिक दिया है.वीडियो में, ऋतिक काली शर्ट, पैंट और ब्लेज़र में बेहद हैंडसम लग रहे हैं, जबकि दीपिका लंबे जूते के साथ काली ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.गाने की बात करें तो ये काफी हद तक ऋतिक के ही ‘बैंग-बैंग’ की तरह लग रहा है.यहां तक कि इसका म्यूजिक भी कुछ वैसा ही है.

Back to top button