Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शाहरुख खान की तरह खिलाड़ी अक्षय कुमार बने इस क्रिकेट टीम के मालिक

मुंबई – बॉलीवुड के कईं सुपरस्टार एक्टिंग के साथ-साथ क्रिकेट में भी काफी इंटरेस्ट रखते हैं. कईं सेलेब्स तो क्रिकेट टीम के मालिक भी हैं. इनमें शाहरुख खआन से लेकर जूही चावला और प्रीति जिंटा के नाम शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट में अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है. जी हां अक्षय कुमार भी एक क्रिकेट टीम के मालिक बन गए है.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

खिलाड़ी कुमार स्पोर्ट्स में रूचि

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार स्पोर्ट्स के अपने जुनून के लिए जाने जाते हैं. पहले से कबड्डी टीम के मालिक रहे अक्षय कुमार ने हाल ही में एलान किया है कि उन्होंने एक क्रिकेट टीम भी खरीद ली है.अक्षय कुमार ने टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट, इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में श्रीनगर टीम खरीद ली है. अपने इस नए कोलैबोरेशन के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, ‘मैं आईएसपीएल और श्रीनगर टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. यह टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में गेम-चेंजर साबित होने का वादा करता है और मैं इस अनूठे खेल प्रयास में सबसे आगे रहने के लिए उत्सुक हूं.

अक्षय कुमार ने खरीदी श्रीनगर टीम

क्रिकेट टीम के मालिक सुपरस्टार्स की लीग में अक्षय कुमार भी अब शामिल हो गए हैं. एक्टर ने ने हाल ही में नई इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में श्रीनगर टीम खरीदी है, जो अपनी तरह का पहला टेनर बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है. जो कि स्टेडियम के अंदर 2 मार्च से 9 मार्च, 2024 तक खेला जाएगा.बता दे कि खिलाड़ी कुमार का स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट के लिए काफी गहरा लगाव है. वहीं ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने अपने नए वेंचर के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं आईएसपीएल और श्रीनगर टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. यह टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में गेम-चेंजर साबित होने का वादा करता है और मैं इस यूनिक स्पोर्ट एंडेवियर में सबसे आगे रहने के लिए उत्सुक हूं.” अक्षय कुमार ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर क्रिकेट टीम का मालिक बनने की अनाउंसेंट भी की है.

शाहरुख खान टीम

‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से मशहूर शाहरुख खान फिल्मों के साथ ही कई ब्रैंड्स के विज्ञापन भी करते हैं. वह प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के भी मालिक हैं.इन सभी के अलावा शाहरुख के सबसे बड़े निवेशों में से एक आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है.अभिनेता इस क्रिकेट टीम के सह मालिक हैं। उनके साथ इस टीम में जूही चावला और उनके पति जय मेहता ने भी पैसे इंवेस्ट किए हैं.अभिनेता अपनी टीम के प्रति बेहद समर्पित हैं और लगभग सभी मैचों में अपने परिवार के साथ टीम का उत्साह बढ़ाते नजर आते हैं.इसके अलावा, शाहरुख खान केप टाउन नाइट राइडर्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और एलए नाइट राइडर्स सहित विदेशों में भी क्रिकेट टीमों के भी मालिक हैं.

अक्षय कुमार वर्क फ्रंट

अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्टर इस वक्त एक अदद हिट के लिए तरह रहे हैं. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी. वहीं एक्टर को उम्मीद है कि 2024 उनके लिए लकी साबित होगा. बता दें कि अगले साल अक्षय कुमार की पहली रिलीज फिल्म अली अब्बास जफर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ होगी जो अप्रैल में ईद पर रिलीज होने वाली है.फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी होंगे और उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म में लार्जर दैन लाइफ एक्शन सीक्वेंस भी होंगे. इसके बाद अक्षय रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में एक कैमियो में दिखाई देंगे, जहां वह वीर सूर्यवंशी की भूमिका निभाएंगे जो जैकी श्रॉफ के किरदार के खिलाफ अपने मिशन में अजय देवगन की मदद करेंगे. उनके पास वीर पहाड़िया के साथ स्काई फोर्स भी है.

Back to top button