Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने में 6 लोग शामिल,4 को पकड़ा गया
नई दिल्ली – हाई सिक्योरिटी वाले संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस हवाले से बताया कि इस पूरी घटना में छह लोग शामिल थे, इनमें से पांच लोगों को पकड़ लिया गया है और एक की तलाश जारी है.
संसद सुरक्षा में चूक मामला
संसद सुरक्षा में चूक मामले में जहां एक और गिरफ्तार चार आरोपियों से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा भी कठघरे में हैं. उन्हीं के द्वारा जारी किए गए विजिटर पास की मदद से आरोपी सागर शर्मा और उसका साथी नई संसद भवन में दाखिल हुए थे. ऐसे में वो अपना पक्ष रखने के लिए बुधवार शाम को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक उनका कहना है कि वह आरोपी सागर के पिता को जानते थे. पिता से जान पहचान के कारण ही वो उनसे लगातार संपर्क में थे.सांसद प्रताप सिम्हा का कहना है कि आरोपियों ने नई संसद भवन परिसर को देखने की बार-बार इच्छा जताई थी और वह उनके पी ए के साथ लगातार संपर्क में थे. इससे ज्यादा उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि सागर शर्मा और मनोरंजन ने विजिटर गैलरी से छलांग लगाई और वो सीधे लोकसभा की कार्यवाही के बीच पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने कलर स्प्रे के माध्यम से लोकसभा में धुआं उड़ाया.
सांसद के मेहमान के तौर पर आया था शख्स
बताया जा रहा है कि दर्शक दीर्घा में कूदे दो शख्स में से एक मैसूर के सांसद के मेहमान के तौर पर संसद पहुंचा था। उसका नाम सागर बताया जा रहा है.बसपा से निष्कासित सांसद दानिश अली ने भी बताया कि पकड़े गए एक युवक का नाम सागर है.बता दें कि मैसूर से प्रताप सिम्हा भाजपा सांसद हैं.बसपा सांसद मलूक नागर ने बताया कि उनकी सीट के बगल में ही अचानक एक युवक दर्शक दीर्घा से कूद गया.इसके तुरंत बाद दूसरा युवक भी वहीं कूदा,जब सांसदों ने एक युवक को घेर लिया तो उसने जूते से कोई चीज निकाली, जिससे धुंआ उठने लगा। दोनों युवक ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ नारा लगा रहे थे.
पकड़े गए पांच लोग
जिन पांच को पुलिस ने पकड़ा है उनमें दो ने लोकसभा के दर्शक दीर्घा से छलांग लगाई और फ्लोर (जहां सांसद बैठते हैं) पर कूद गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि इनमें से एक शख्स टेबल फांदकर आगे बढ़ रहा है.इन दोनों की पहचान मनोरंजन और सागर शर्मा के रूप में हुई है. वहीं संसद परिसर में प्रदर्शन करने के दौरान केन लेकर धुंआ छोड़ने वालों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के घासो खुर्द गांव निवासी नीलम और महाराष्ट्र के लातूर के अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है. वहीं मामले में पकड़े गए पांचवें आरोपी का नाम विक्की है.
सोशल मीडिया पर बनाई थी योजना
सोशल मीडिया पर बनाई थी योजना पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चारों एक-दूसरे को जानते थे.सूत्रों ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से जुड़े थे और योजना बनाई थी. सूत्र बताते हैं कि दिल्ली के बाहर से आए सभी पांच व्यक्ति गुरुग्राम में ललित झा नामक व्यक्ति के आवास पर एक साथ रुके थे. जबकि अन्य पांच की पहचान की पुष्टि हो गई है, छठा व्यक्ति अज्ञात है. एजेंसी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, पूरे ऑपरेशन की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई थी.
2001 को आतंकियों ने पुराने संसद भवन हमला किया था
संसद पर आतंकी हमले की बरसी भी आज ही है.13 दिसंबर 2001 को आतंकियों ने पुराने संसद भवन पर आतंकी हमला किया था.घटना के बाद कई सांसदों ने संसद में इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए सरकार से गंभीरता से कार्रवाई करने की अपील की.शिवसेना और बसपा सांसदों के अलावा कई और सांसदों ने भी संसद में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है.