x
खेल

क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने हुए द्रविड़ सहवाग के बेटे ,जानिए कौन जीता


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ अपने जबाने के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से रहे हैं और अब उन दोनों खिलाड़ियों के बेटों ने भी क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया है. बीसीसीआई के अंडर-16 घरेलू टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया है। वीरू की तरह पारी का आगाज करने उतरे आर्यवीर सहवाग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पारी खेली। हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ बुरी तरह से फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

द्रविड़ और सहवाग

भारतीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग बहुत बड़े नाम हैं. द्रविड़ जो इस समय टीम इंडिया के हेड कोच हैं, उन्हें दीवार के नाम से जाना जाता था. इसका कारण ये था कि द्रविड़ अगर विकेट पर पैर जमा लेते थे तो उनको आउट करना मुश्किल हो जाता था. वहीं सहवाग अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. दोनों को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे हुए काफी समय हो गया है. लेकिन भारत के घरेलू टूर्नामेंट में फिर द्रविड़ और सहवाग की जंग देखने को मिली है. ये जंग इन दोनों के बेटों के बीच है.

आमने-सामने हुए आर्यवीर सहवाग और अन्वय द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के दो महान बल्लेबाज- राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने जो कमाल किया था अब उसी राह पर इन दोनों के बेटे निकल पड़े हैं. दोनों विजय मर्चेंट ट्रॉफी में एक-दूसरे के सामने हैं और अपनी-अपनी टीमों को जिताने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों पूरी जान लगाकर ये मैच खेल रहे हैं.हाल ही में दोनों खिलाड़ियों के बेटों के बीच टक्कर भी देखने को मिली है. दरअसल, विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2023-24 के दौरान वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग और राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नज़र आए हैं.

एक दूसरे से भिड़े सहवाग-द्रविड़ के बेटे

विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2023-24 में कर्नाटक और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कर्नाटक की टीम के तरफ से राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ ने हिस्सा लिया है तो वहीं दिल्ली की टीम के तरफ से वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने हिस्सा लिया है. इस मुकाबले में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में दिल्ली के खिलाफ 144 रन बनाए. लेकिन अन्वय द्रविड़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

दोनों ने की बल्लेबाजी

तीन दिन के इस मैच का आज दूसरा दिन है. पहले दिन कर्नाटक की टीम ने बल्लेबाजी की और 56.3 ओवरों में महज 144 रनों पर ढेर हो गई. द्रविड़ के बेटे अन्वय इस पारी में कुछ नहीं कर पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें आयुष लाकड़ा ने आउट कर दिया. दो गेंद खेलने के बाद वह खाता नहीं खोल पाए. लेकिन सहवाग के बेटे ने ओपनिंग करते हुए शानदार अर्धशतक जमा दिया. वह पहले दिन 50 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली की टीम कर्नाटक पर मजबूत बढ़त लेती दिख रही है. ऐसे में अगर देखा जाए तो इस मुकाबले में आर्यवीर और अन्वय के बीच जो जंग थी उसमें अभी तक आर्यवीर हावी रहे हैं. आर्यवीर दूसरे दिन आउट हो गए. उन्होंने 54 रन बनाए जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है.दरअसल, अन्वय 0 रन पर आउट हो गए. वहीं दिल्ली ने अपनी पहली पारी के दौरान कर्नाटक के खिलाफ 304 रन बनाए. दिल्ली के तरफ से खेल रहे वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने 54 रन की शानदार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का भी लगाया. यानी दोनों टीमों के पहली पारी के बाद से अन्वय द्रविड़ और आर्यवीर सहवाग में तुलना करें तो आर्यवीर आगे हैं.

दूसरी पारी में भी फ्लॉप हुए अन्वय द्रविड़

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद से राहुल द्रविड़ के बेटे को लेकर लग रहा था कि दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दूसरी पारी में भी अन्वय द्रविड़ फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने दूसरी पारी में अपना खाता तो खोल लिया लेकिन केवल 11 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया.वहीं दिल्ली ने अपना दूसरा पारी अब तक नहीं खेला है. लेकिन फिर भी इस मुकाबले को लेकर अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) और आर्यवीर सहवाग (Aryavir Sehwag) की तुलना करें तो अन्वय द्रविड़ के दोनों पारियों पर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग की एक पारी भारी है. यानी इस टक्कर में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर की जीत हुई है.

सहवाग के बेटे का बल्ले से कमाल

बीसीसीआई के अंडर-16 घरेलू टूर्नामेंट विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने सूझबूझ भरी पारी खेली। पारी का आगाज करने उतरे आर्यवीर ने एक के बाद दमदार शॉट्स लगाए और 106 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन की बेशकीमती पारी खेली। आर्यवीर ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 8 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, जबकि उनके बल्ले से एक गगनचुंबी सिक्स भी निकला।

सभी की नजरें

इन दोनों से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी घरेलू क्रिकेट में कदम रखा सुर्खियां बटोरी थीं. वह इस समय आईपीएल खेल रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल रहे हैं. अब द्रविड़ और सहवाग के बेटों ने भी अपने खेल से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं. हाल ही में द्रविड़ वर्ल्ड कप के बाद अपने बेटे का मैच देखने गए थे और उनकी ये फोटो काफी वायरल हुई थी. कोच रहते हुए द्रविड़ अपने बेटों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हों लेकिन वह मौका मिलने पर अपने बेटों के खेल की जानकारी जरूर लेते होंगे. द्रविड़ के एक और बेटा समित भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं. सभी की नजरें इस बात पर हैं कि सचिन, सहवाग और द्रविड़ जितने महान बल्लेबाज रहे क्या उनके बेटे भी इस तरह के बल्लेबाज बन पाएंगे.

मैच पर दिल्ली ने कसा शिकंजा

गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते दिल्ली ने कर्नाटक की टीम को 144 रन पर ढेर किया। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 304 रन बनाए। दूसरी इनिंग में भी कर्नाटक का हाल बेहाल है और टीम महज 88 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा चुकी है।

आज मैच का दूसरा दिन

दिल्ली और कर्नाटक के बीच मंगलागिरी के आंध्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 मैच में कर्नाटक की टीम 56.3 ओवर में 144 रन पर आउट हो गई। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अन्वय अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उन्हें दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज आयुष लाकड़ा ने बोल्ड किया। इसके जवाब में दिल्ली ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 30 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बनाए हैं। आर्यवीर 98 गेंद पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया है।

Back to top button