x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘रामायण’ से आया बड़ा अपडेट ,रणबीर कपूर इन दिन से शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – रणबीर कपूर इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म ‘एनिमल’ के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में रणबीर की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है और एनिमल इस समय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. वहीं एनिमल को मिली सुपर सक्सेस के बाद अब रणबीर कपूर जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट – नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू करेंगे. एक सोशल मीडिया यूजर ने हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर से मुलाकात की थी उसने अब दावा किया है कि एक्टर ने खुद उसे बताया है कि वे रामायण की शूटिंग कब से शुरू कर रहे हैं. अब रणबीर की अगली बड़ी फिल्म ‘रामायण’ है, जिसमें वह भगवान श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे। आइए जानते हैं इससे जुड़ी क्या जानकारी मिली है।

रणबीर कपूर कब से शुरू करेंगे ‘रामायण’ की शूटिंग?

एक एक्स यूजर ने एक के बाद एक कईं ट्वीट कर बताया कि उसकी हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर से मुलाकात हुई और उनके बीच एक्टर की अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर चर्चा हुई. फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पिछले 20 दिनों से ‘रामायण’ की शूटिंग मुंबई में जारी है। यह डेढ़ महीने और चलने वाली है। फिल्म की शूटिंग लगभग सवा दो महीने तक चलेगी। लीड कलाकारों के साथ फिल्म की शूटिंग नए साल में शुरू होगी। रणबीर, साई और यश मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। दरअसल, ‘रामायण’ में लीड भूमिकाओं से परे सैकड़ों किरदार हैं। आजकल जो बाकी किरदार हैं, उनके साथ फिलहाल मॉक शूट किया जा रहा है।

लग चुकी रणबीर समेत इन कलाकारों के नाम पर मोहर

दैनिक भास्कर के मुताबिक, ‘रामायण’ में श्रीराम के रूप में रणबीर का नाम तो माता सीता की भूमिका में साई पल्लवी तय हैं, वहीं रावण की भूमिका में यश तो भगवान हनुमान के किरदार के लिए सनी देओल के नाम पर मोहर लग चुकी है। आलिया भट्ट फिल्म में सीता बनने वाली थीं, लेकिन फिल्म ‘बैजू बावरा’ के साथ तारीखों के टकराव के चलते ‘रामायण’ उनके हाथ से निकल गई। अरुण गोविल इस फिल्म में दशरथ की भूमिका में होंगे।

जानिए किस फैन ने किया दावा और क्या कहा?

आकाश चतुर्वेदी नाम के यूजर ने ट्विटर ( जो अब X है) पर कई सारे ट्विट्स किए हैं। इन ट्विट्स के जरिए फैन ने दावा किया है कि उनकी हाल में मुलाकात रणबीर कपूर से एयरपोर्ट पर हुई है। इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत में रणबीर ने अपकमिंग फिल्म रामायण के बारे में बात की है।इसके बाद के एक ट्वीट में यूजर ने खुलासा किया, “वाह, यह तो धमाका हो गया! सभी के पूछने पर रणबीर ने कहा, ‘रामायण’ गर्मियों की शुरुआत में शुरू होगी.मुझे यकीन नहीं है कि मुझे इससे ज्यादा कुछ बताना चाहिए, लेकिन स्टार कास्ट बिल्कुल क्रेजी है. .वाह, #बॉलीवुड रियली में 2023 से इसे अगले लेवल पर ले जा रहा है.”आकाश ने लिखा है- इमिग्रेशन क्यू में रणबीर कपूर के आगे खड़े होना और एनिमल के साथ उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात करना, ये कुछ ऐसा नहीं था जिसे मैंने इस बाॅम्बे ट्रिप के बारे में साइन अप किया था। वो कितना प्यारा लड़का है।

‘रामायण’ में रणबीर कपूर निभाएंगे राम का रोल

बता दें कि नितीश तिवारी की ‘रामायण’ में जहां रणबीर कपूर राम की भूमिका निभाएंगे तो वहीं सीता की भूमिका के लिए साई पल्लवी को कास्ट किया गया है. इससे पहले, सीता की भूमिका के लिए आलिया भट्ट से बातचीत चल रही थी, लेकिन डेट्स रिलेटिड इश्यू की वजह से वह पीछे हट गईं. इस बीच, केजीएफ स्टार यश फिल्म में रावण का किरदार निभा सकते हैं. इस साल अक्टूबर में, पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि सनी देओल फिल्म में हनुमान का रोल प्ले कर सकते हैं हालाँकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

न्यूजबाइट्स प्लस

मॉक शूट की प्रक्रिया अमूमन ऐतिहासिक और पौराणिक फिल्मों में होती है। इसमें असल शूट पर जाने से पहले कलाकारों को स्पेशल सूट में मोशन कैप्चर किया जाता है। यह एक तरह से स्क्रीन टेस्ट होता है, जिससे यह तय होता है कि कोई भी कलाकार पर्दे पर कैसा लगेगा। मॉक शूट एक विशेष भूमिका के लिए किसी व्यक्ति की उपयुक्तता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड किया गया एक ऑडिशन होता है।

हॉलीवुड टीम हुई फिल्म से शामिल

‘ड्यून’ के अलावा ऑस्कर जीत चुकी हॉलीवुड फिल्म ‘लॉर्ड ऑफ रिंग्स’ की टेक्निकल टीम को भी ‘रामायण’ के निर्माताओं ने हायर किया है। मतलब यह कि फिल्म तकनीकी रूप से काफी समृद्ध होने वाली है। मौजूदा दिनों की शूटिंग में निर्देशक नितेश तिवारी शामिल नहीं हैं। फिलहाल यह फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा की टेक्निकल टीम शूट कर रही है। अब जो भी ड्राफ्ट वह तैयार करेंगे, उसे देखने के बाद उसके मुताबिक नितेश नए साल में शूटिंग से जुड़ेंगे।

रणबीर ने मांस-मदिरा से बनाई दूरी

रणबीर ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं। पहली बार वह किसी पौराणिक फिल्म से जुड़े हैं और पहली बार भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले हैं। उन्होंने इस भूमिका के साथ न्याय करने के लिए मांस-मदिरा भी छोड़ दिया है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे रणबीर कपूर

नीतेश तिवारी और मधु मंतेना की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ के अलावा रणबीर कपूर के पास अभी कई फिल्में हैं। रणबीर कपूर के पास कई बड़ी फिल्में हैं। रणबीर कपूर ‘एनिमल पार्क’,2′ समेत कई फिल्मों में नजर आएंगे।

फिल्म के लिए VFX की डिजाइनिंग ऑस्कर विनर कंपनी कर रही है

कुछ समय पहले, पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि नितेश तिवारी और उनकी टीम रामायण की दुनिया को बेहतरीन ढंग से पर्दे पर उतारने के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है। फिल्म के लिए VFX की डिजाइनिंग ऑस्कर विनर कंपनी कर रही है, जिसे देख फैंस जरूर खुश होंगे।

सीता के रोल में दिख सकती हैं तमिल एक्ट्रेस साई पल्लवी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में नितेश तिवारी ने मां सीता के रोल के लिए तमिल एक्ट्रेस साई पल्लवी को कास्ट करने का फैसला लिया है। एक्ट्रेस इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

रामायण पर आदिपुरुष कंट्रोवर्सी का असर

फिल्म रामायण को दंगल और छिछोरे जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके नितेश तिवारी डायरेक्ट करने वाले हैं। इस फिल्म को पहले मधु मंटेना, नमित मल्होत्रा और अल्लू अरविंद प्रोड्यूस कर रहे थे, हालांकि इससे पहले रामायण पर बनी फिल्म आदिपुरुष पर हुई कंट्रोवर्सी के चलते नमित मल्होत्रा और अल्लू अरविंद ने फिल्म छोड़ दी। अब इस फिल्म को सिर्फ मधु मंटेना प्रोड्यूस कर रहे हैं।

हनुमान के रोल में दिखे सकते हैं सनी देओल

कुछ समय पहले यह भी खबर आई थी कि फिल्म रामायण में सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नजर आ सकते हैं। सोर्स का कहना था कि सनी के लुक को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने उन्हें इस रोल के लिए अप्रोच किया है। हालांकि मेकर्स या सनी की तरफ से इस बात कर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

Back to top button