Close
मनोरंजनहॉट

मैरिज एनिवर्सरी दिन अनुष्का शर्मा बेबी बंप छुपाती दिखीं,सामने आई सच्चाई

मुंबई – अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी फैंस की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक है। दोनों पर फैंस काफी प्यार लुटाते हैं। इस हिट जोड़ी की 11 दिसंबर 2023 को शादी की सालगिरह थी। कपल की शादी को पूरे 6 साल हो चुके हैं। ऐसे में इस खास दिन को और स्पेशल बनाने के लिए खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली शेयर की फोटो

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी छठी मैरिज एनिवर्सरी सिंपल तरीके से एन्जॉय किया। 12 दिसंबर 2023 को सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट के एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की खूबसरत तस्वीरें सामने आई हैं। अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति विराट कोहली के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। फोटो में अनुष्का को पति को साइड हग करते हुए देखा जा सकता है। दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में एक-दूसरे को ट्विन करते हुए नजर आ रहे हैं। ब्लैक स्ट्रैपलेस ड्रेस के साथ खुले बाल और मिनिमल मेकअप में अनुष्का खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, विराट ब्लैक शर्ट और पैंट में हैंडसम लग रहे हैं।

अनुष्का शर्मा मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेशन

विराट कोहली ने भी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेशन से एक प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। फोटो में अनुष्का अपने पति विराट को बैक साइड से हग करती हुई दिख रही हैं। तस्वीर में उन्हें अपना बेबी बंप छुपाते हुए देखा गया। एक-दूसरे के प्यार में खोया कपल कैमरे के लिए पोज देता हुआ बेहद प्यार लग रहा है। विराट ने लव और इन्फिनिटी सिंबल के साथ अपना प्यार जाहिर किया।

प्रेग्नेंसी की खबरें हो रहीं वायरल

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी निजता का काफी ध्यान रखते हैं। मीडिया की सुर्खियां बनना उन्हें पसंद नहीं। हालांकि, फैंस अपनी इस पसंदीदा जोड़ी की जिंदगी से जुड़ी बातों में खूब दिलचस्पी लेते हैं। काफी दिनों से सोशल मीडिया पर अनुष्का की प्रेग्नेंसी का खबरें छाई हुई हैं। विराट और अनुष्का दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। कपल ने न तो खबरों को खंडन किया है और न ही पुष्टि की है। हालांकि, अनुष्का के हालिया वीडियो में साफ पता चल रहा है कि वह प्रेग्नेंट हैं।

बेबी बंप छिपाती दिखीं अभिनेत्री

बता दें कि वायरल वीडियो विरल भियानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है। इसमें अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ढीले-ढाले कपड़ों में अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश करती दिख रही हैं। साथ में विराट हैं और दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले चलते नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बाद अनुष्का की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। अनुष्का शर्मा पिछले कुछ समय से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में हैं। खबरें हैं एक्ट्रेस जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। हालांकि इस पर अनुष्का या विराट की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया। साल 2021 में एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया था जिसकी तस्वीर वह बेहद कम सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

Back to top button