x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रजनीकांत हैप्पी बर्थडे : 2 हजार रुपये से शुरू हुआ था फिल्मी करियर अब है करोड़ों की संपत्ति के मालिक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी हिट फिल्मों के लिए फेमस रजनीकांत किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं है. आज रजनीकांत का 73वां बर्थडे है. शुरुआती दौर में वे कुली और कंडक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं. उनका बचपन काफी परेशानियों भरा रहा है, लेकिन आज उनका करियर बुलंदियां छू रहा है. आज के समय में उनके पास करोड़ों की संपत्ति है.

काफी संघर्ष भरा रहा बचपन

12 दिसम्बर 1950 को जन्मे रजनीकांत का जन्म बेंगलुरु के एक मराठी परिवार में हुआ था. एक्टर का असली नाम रजनीकांत नहीं बल्कि शिवाजी राव गायकवाड़ है. उनका नाम उनके माता-पिता ने मराठा के महान योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा गया था. सिर्फ 4 साल की उम्र में उनकी मां उन्हें छोड़ कर चली गई. रजनीकांत की पढ़ाई बैंग्लूरु में ही हुई.

दुनियाभर में सुपरस्टार है रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने अभिनय से साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपना लोहा मनवाया है। आज रजनीकांत अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं लेकिन आज भी युवाओं में उनको लेकर क्रेज देखने को मिलता है। अपने एक्शन से रजनीकांत युवा कलाकारों को भी टक्कर देते हैं। सिर्फ साउथ इंडिया ही नहीं बल्कि हमारे देश से लेकर दुनियाभर में सुपरस्टार रजनीकांत को चाहने वाले हैं। रजनीकांत की हर फिल्म को देखने के लिए फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं और रिलीज होते ही हाउस फुल हो जाता है। सुपरस्टार रजनीकांत की गिनती सबसे अधिक कमाई करने वाले सुपरस्टार्स में होती हैै। तो चलिए जानते हैं कि एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं रजनीकांत और कितनी लग्जरी कारों के हैं मालिक।

लगभग 11 फिल्मों का कर चुके हैं रीमेक

रजनीकांत को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था. एक्टिंग सीखने के दौरान उनके दोस्तों ने उनकी काफी मदद की. इसी दौरान एक दिन उनकी मुलाकात फिल्म डायरेक्टर के. बालचंद्र से हुई. बालचंद्र रजनीकांत से मिलकर काफी इंप्रेस हुए. इसके बाद उन्होंने रजनी को अपनी फिल्म ‘अपूर्वा रागनगाल’ में काम का मौका दिया. लेकिन इस फिल्म में वे ज्यादा फेमस नहीं हो पाए, इसके बाद जब 1978 में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ आयी. इसी फिल्म का साउथ में रीमेक बिल्ला के नाम से किया गया. यह फिल्म सुपरहिट रही. इसी फिल्म से रजनीकांत को पहचान मिली. रजनीकांत अमिताभ बच्चन के काफी बड़े फैन हैं. उन्होंने अब तक के फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन के लगभग 11 फिल्मों का रीमेक कर चुके हैं. वे कहते हैं कि उन्हें अमिताभ की फिल्मों से प्रेरणा मिलती है.

इस खूबसूरत, आलीशान घर में रहते हैं रजनी कांत

चेन्नई में रजनी कांत के एक बहुत ही खूबसूरत घर है। इस घर में सुख-सुविधा की हर चीज हैं। ये घर काफी लग्जरी है। रजनी कांत ने इस घर को कई महंगी एंटीक चीजों से सजाया है। रजनीकांत ने यह घर 2002 में बनाया था।

10 साल में की 100 से ज्यादा फिल्में

रजनीकांत का करियर ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया है. एक्टर ने महज 10 सालों में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं. साउथ के लोग रजनीकांत को भगवान मानते हैं. वहां के लोग रजनी को थलाइवा कहकर भी बुलाते हैं जिसका अर्थ सुपरस्टार होता है. रजनीकांत की शादी 1981 में लता रजनीकांत से हुई. उनक दो बेटियां हैं ऐश्वर्या और सौंदर्या रजनीकांत. रजनीकांत की नेटवर्थ करीब 430 करोड़ रुपये है.

इतनी संपत्ति के मालिक हैं रजनी कांत

एक रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत एक फिल्म के लिए लगभग 50 करोड़ तक चार्ज करते हैं, लेकिन उनके बारे में कहा जाता है कि अगर फिल्म फ्लॉप हो जाए तो प्रोड्यूसर को वे अपनी फीस तक वापस कर देते हैं। इसी के साथ रजनीकांत चैरिटी में भी काफी पैसा खर्च करते हैं। अगर रिपोर्ट्स की मानी जाए तो रजनी कांत 365 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। रजनीकांत उन स्टार्स में से हैं जिन्होंने अपने करियर के लिए बहुत संघर्ष किया है। एक समय था, जब शुरुआती फिल्मी करियर में रजनीकांत ने सिर्फ दो हजार रुपये से शुरुआत की थी।

इन्वेस्टमेंट्स

caknowledge की रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत की 100-120 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट है.

प्रोफेशनल लाइफ

रजनीकांत ने साल 1975 में तमिल फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कई तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया. इसके बाद साल 1982 में रजनीकांत ने फिल्म अंधा कानून से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ हेमा मालिनी और रीना रॉय भी अहम किरदार में थीं.पहली ही हिंदी फिल्म से रजनीकांत ने साउथ के बाद बॉलीवुड में भी अपना जादू बिखेर दिया. इसके बाद रजनीकांत ने साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया. रजनीकांत अभी लास्ट फिल्म अन्नाते में नजर आए जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है.

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित

रजनीकांत को कुछ दिनों पहले इंडस्ट्री में उनके शानदार काम के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. अवॉर्ड लेते वक्त रजनीकांत ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए अपने फैंस, परिवार और उन सभी लोगों को धन्यवाद कहा था जिन्होंने हमेशा उन्हें अच्छा काम करने के लिए सपोर्ट और मोटिवेट किया.

मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स

पद्म विभूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित सुपरस्टार को 2010 में फोर्ब्स इंडिया द्वारा ‘सबसे प्रभावशाली भारतीय’ के रूप में नामित किया गया था. साल 2021 में रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

रजनी कांत के पास हैं इनती गाड़ियां

अगर बात गाड़ियों की करें तो ज्यादातर स्टार्स के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां होती हैं, लेकिन रजनीकांत लग्जरी कारों का शौक नहीं रखते हैं। उनके पास सिर्फ तीन गाड़ियां हैं। उनकी ये तीन गाड़ियां हैं इनोवा, रेंज रोवर और बेंटले।

जब बैन हुए सिनेमाघरों

नीकांत की फिल्म देखकर फैन इतने ज्यादा क्रेजी हो जाते थे कि फैंस पैकेट से सिक्के निकालकर उछालने लगते थे. इस वजह से कई बार सिक्के उछाले जाने की वजह से सिनेमाघरों के पर्दे फट जाते थे. इसके बाद सिक्के लेकर सिनेमा हॉल में जाने पर साफ तौर पर बैन लगा दिया गया.

ऐसी रही फिल्मी करियर में रजनीकांत की जर्नी

अगर बात रजनीकांत के फिल्मी करियर की करें तो उन्होंने सन् 1975 में एक तमिल फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। बॉलीवुड में साल 1982 में फिल्म अंधा कानून से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी थे। इसके बाद रजनीकांत एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए।

रजनीकांत का घर

रजनीकांत का चेन्नई में एक खूबसूरत घर है जो साल 2002 में उन्होंने बनाया था. रजनीकांत का घर काफी लग्जरी है और एक्टर ने कई एंटीक चीजों से घर को सजाया है.

Back to top button