x
खेल

शादी के बाद हनीमून की जगह नई नवेली दुल्हन के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंचे मुकेश कुमार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार का सारण जिले की दिव्या सिंह के साथ सालों से जुड़ाव रहा. जिससे दोस्ती की और जीवन साथी बनाने का वादा किया, उससे ही विवाह भी किया. क्रिकेटर ने छपरा की रहनेवाले एक साधारण परिवार की लड़की से शादी कर समाज के लिए एक बड़ा संदेश दिया. मुकेश कुमार के बड़े भाई मंचेत कुमार सिंह की मानें तो मुकेश कुमार ने जिसे अपना लाइफ पार्टनर चुना, उससे शादी करने के बाद जीवन में बड़ा बदलाव आया और कई ऐतिहासिक सफलताएं भी मिलीं, जिसे देशवासियों को समर्पित किया.

साउथ अफ्रीका दौरे पर मुकेश अपनी नई नवेली दुल्हन दिव्या साथ पहुंचे

मुकेश ने अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा था कि दिव्या दोस्त थी और उन्हें जीवन साथी चुना. अब साउथ अफ्रिका में हो रहे टी-20, वनडे और टेस्ट मैच तीनों में मुकेश कुमार का सेलेक्शन हुआ. मुकेश अपनी पत्नी दिव्या को लेकर साउथ अफ्रीका गए हैं. वहां से पत्नी के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं.अभी मुकेश कुमार के हाथों की मेंहदी का रंग भी नहीं छूटा था कि उन्होंने अपनी नई नवेली दुल्हनियां को अकेला छोड़कर बेंगलुरु की फ्लाइट पकड़ ली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच जो खेलना था। अब मुकेश साउथ अफ्रीका भी पहुंच चुके हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार अकेले नहीं बल्कि बीवी दिव्या भी साथ हैं। शादी के बाद अमूमन कपल्स हनीमून मनाने जाते हैं। भीड़भाड़ से दूर किसी नई जगह पर क्वालिटी टाइम बीताते हैं, लेकिन अपने देसी बॉय मुकेश तो मेहरारू को लेकर टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे का ही हिस्सा बन गए। अब फ्लाइट से बाहर निकलने के बाद एयरपोर्ट पर इस न्यूली मैरिड कपल की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रहीं हैं। यूजर टीम इंडिया के इस उभरते सुपरस्टार की फोटोज पर कमेंट कर रहे हैं। कोई शादी के बाद पहले विदेशी दौरे की शुभकामनाएं दे रहा है तो कोई इसे ही हनीमून बता रहा।

मुकेश कुमार ने दिव्या को बताया लक्की चार्म

उन्होंने कहा कि शादी को लेकर मुकेश कुमार ने बीच में ही ऑस्ट्रेलिया से हो रहे टी-20 सीरीज में तीन विकेट लेकर जीत दिलायी. उसके बाद मैच छोड़कर घर गोपालगंज आ गए थे. शादी के अगले दिन ही टीम इंडिया से मुकेश कुमार का बुलावा आया और वे रायपुर के लिए निकल गए. ऑस्ट्रेलिया से हुए टी-20 सीरीज में अंतिम मैच में बेहतर प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत दिलायी, जिसके बाद चार दिसंबर को गोपालगंज के काकड़कुंड गांव में हुए रिप्शेप्शन में मुकेश कुमार ने दिव्या को लक्की बताया था.

जानिए, कौन हैं छपरा की दिव्या

दिव्या सिंह छपरा के बनियापुर के बेरुई गांव निवासी सुरेश सिंह की पुत्री हैं और उनके बड़े भाई की साली हैं, जो अब मुकेश की पत्नी बनी हैं. खूबसूरती के मामले में दिव्या सिंह का जवाब नहीं है. दिव्या और मुकेश की शादी 28 नवंबर को गोरखपुर में घूमधाम से हुई थी. रिसेप्शन गोपालगंज के काकड़कुंड गांव में चार दिसंबर को किया गया था.

लव स्टोरी को किया बयां

मुकेश की शादी साधारण रही लेकिन इसके बाद इस क्रिकेटर ने गोपालगंज में रिप्सेप्शन दिया था. मुकेश का रिसेप्शन सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव में किया गया था. इस दौरान मुकेश ने अपनी लव स्टोरी और जीवन की नई पारी के बारे में भी पत्रकारों को बताया. रिप्सेप्शन के दौरान पहली बार मुकेश कुमार मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी लव स्टोरी को बयां किया. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने कहा कि जिनके साथ उनका प्यार शुरू से था, आज उसी के साथ शादी करके जिंदगी की नई पारी की शुरुआत कर रहें हैं और मैच भी इनके साथ (पत्नी के साथ) मैं अच्छा खेलूंगा. दिव्या सिंह के साथ मुकेश कुमार ने शादी करके खुशी जाहिर की.

पहली नजर का प्यार

क्रिकेटर मुकेश के करीबी दोस्तों की माने तो करीब साढ़े चार साल पहले मुकेश कुमार अपने चचेरे भाई के ससुराल छपरा में किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शरीक होने गए थे, वहीं उन्हें चचेरे भाई की साली दिव्या को पहली बार देखा। बताते हैं कि पहली नजर में ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। चार साल की डेटिंग के बाद 28 नवंबर को गोरखपुर में एक निजी समारोह में दोनों लव बर्ड्स ने शादी कर ली।

टी-20 का आज दूसरा मैच

मालूम हो कि आस्ट्रेलिया से हुई टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को अपनी बेहतर गेंदबाजी से जीत दिलाने के बाद मुकेश कुमार अपने रिप्सेप्शन में पहुंचे थें. मुकेश की शादी 28 नवंबर को गोरखपुर में हुई थी. शादी के बाद मुकेश कुमार ने साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले मैच के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि तीनों सीरीज में उनका चयन किया गया है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं, जहां टी-20 का आज दूसरा मैच खेला जाना है.

दिव्या लेकर आईं लेडीलक

बिहार के छोटे से शहर गोपालगंज के एक गांव से निकलकर टीम इंडिया तक पहुंचना मुकेश कुमार के लिए कभी आसान नहीं रहा। उन्होंने लंबा संघर्ष किया। पैतृक काकड़ कुंड गांव की गलियों में क्रिकेट खेला फिर पश्चिम बंगाल के साथ जुड़े। घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहाया। रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी में सफलता के झंडे गाड़े। दमदार रिकॉर्ड्स के बूते पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए चुने गए। किस्मत चमकी और फिर टीम इंडिया में बुला लिए गए। वह भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे की तीनों फॉर्मेट की टीम में चुना गया है। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। उनका प्लेइंग-11 में भी खेलना लगभग पक्का है।

Back to top button