x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सैम बहादुर का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज,सैम मानेकशॉ बन विक्की कौशल ने जीता सबका दिल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। मेघना गुलजार की डायरेक्टेड इस फिल्म में विक्की कौशल सैम मानेकशॉ की भूमिका में हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी टक्कर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से होगी। मेघना और विक्की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘राज़ी’ के बाद दूसरी बार साथ आए हैं। इसके ट्रेलर को लोग खासा पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स दे रहे हैं।

रिलीज हुआ विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर

विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर के ट्रेलर की बात करें तो, इसकी शुरुआत विक्की के एक दमदार डायलॉग के साथ हुई है. ट्रेलर में देश में उस समय के हालातों और जंग को दिखाया गया है. ट्रेलर में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के आर्मी के 40 साल के करियर को बखूबी दर्शया गया है. सैम मार्शल के दिरदार में विक्की कौशल भी खूब जच रहे हैं. उनकी एक्टिंग ने दर्शकों को पहले ही इंप्रेस कर दिया है. साथ ही इस 2. 43 मिनट के ट्रेलर में फातिमा सना शेख के और सान्या मल्होत्रा किरदारों की भी झलक देखने को मिली है.

अपने सैनिकों को प्रेरित करते नजर आए मानेकशॉ

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में गुरुवाणी की पंक्तियों से होती है जहां सैम मानेकशॉ अपने सैनिकों को प्रेरित करने के लिए कहते हैं, ‘सूरा सो पहचानिए, जो लरै दीन के हेत, पुरजा-पुरजा कट मरै कबहू ना छाडे खेत..’इसके बाद दिखाया गया कि कैसे सैम मानेकशॉ ने इंडियन आर्मी को नेतृत्व किया और 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत को जीतने में मदद की।ट्रेलर में विक्की के अलावा पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में फातिमा सना शेख और सैम की पत्नी के किरदार में सान्या मल्होत्रा भी नजर आती हैं।

लोगों को खूब पसंद आया ‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर

1 दिसंबर 2023 को रिलीज हो रही है मूवी Sam Bahadur में मानेकशॉ की कहानी दिखाई गई है। कैसे उन्होंने आर्मी जॉइन की और पाकिस्तान से श्रीनगर से लेकर कश्मीर को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। लोगों ने 2 मिनट 42 सेकेंड के ट्रेलर को मास्टरपीस बताया और विक्की कौशल के अभिनय की जमकर तारीफ की। यूजर्स ने कहा कि इसके डायलॉग्स से लेकर स्क्रीनप्ले तक, सब कुछ बखूबी लिखा गया है।

पेश किए जाएंगे मानेकशॉ के जीवन के अहम पहलू

वैसे ताे फिल्म में सैम मानेकशॉ के जीवन के कई अहम पहलुओं को पेश किया जाएगा पर इसमें मुख्य रूप से साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध को दिखाया गया है। फिल्म में मानेकशॉ के इंडियन आर्मी के लिए जुनून और जज्बे को दिखाया गया है, जो इसके ट्रेलर में साफ दिखता है।मानेकशॉ ने 40 साल तक वर्दी पहनकर देश की सेवा की थी और उनके अंदाज को फिल्म में विक्की कौशल ने हू-ब-हू कॉपी किया है। कुल मिलाकर ट्रेलर शानदार है और विक्की कौशल का अभिनय जबरदस्त।

इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी विक्की कौशल की फिल्म

बता दें कि, विक्की कौशल ‘सैम बहादूर में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं. ये फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. फिल्म में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिकाओं में है. सान्या फिल्म में विक्की की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. वहीं, फातिमा भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में है. फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्टर किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

‘सैम बहादुर’ की कास्ट

‘सैम बहादुर’ भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। सेना में उनका करियर चार दशकों तक रहा, जिस दौरान 5 युद्ध हुए। वह फील्ड मार्शल के पद पर बने रहने वाले पहले भारतीय आर्मी ऑफिसर थे और उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध का नेतृत्व किया था, जिसकी वजह से बांग्लादेश बना था। ‘सैम बहादुर’ में नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक, रिचर्ड भक्ति क्लेन, साकिब अयूब और कृष्ण कांत सिंह बुंदेला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Back to top button