x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Happy Birthday Kamal Haasan: एकमात्र एक्टर जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में ऑस्कर के लिए हुईं नॉमिनेट, इंडस्ट्री में रचाया था इतिहास


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – साउथ इंडस्ट्री में जब भी किसी वर्सटाइल एक्टर का जिक्र होता है, तो कमल हासन का नाम जरूर लिया जाता है. कमल हासन 7 नवंबर 2023 को अपना 69 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी ‘चाची 420’ समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया और कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया.इसका नतीजा ये हुआ कि एक्टर की 1-2 नहीं बल्कि 7 फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी.

महज 6 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहे है

View this post on Instagram

A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan)


कमल हासन भारत में सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने वाले अपनी तरह के इकलौते एक्टर हैं। चाहे वो 4 मिनट की रिवर्स लिपसिंकिंग हो, या प्रोस्थेटिक मेकअप। महज 6 साल की उम्र से एक्टिंग में अपनी छाप छोड़ रहे कमल की 7 फिल्में ऑस्कर भेजी जा चुकी हैं, जो अपने आप में भारतीय सिनेमा का एक बड़ा रिकॉर्ड है।

19 बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला

साउथ और हिंदी फिल्मों के लिए कमल को 19 बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, जिसके बाद उन्होंने खुद अपना नाम इन अवॉर्ड से अलग कर लिया, जिससे दूसरे कलाकारों को भी ये अवॉर्ड मिल सके। 60 सालों के एक्टिंग करियर में ऐसे ही कमल हासन ने न जाने कितने रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें आज भी कोई तोड़ नहीं सका

कमल हासन को मिले सबसे ज्यादा फिल्म फेयर अवार्ड

7 नवंबर 1954 को तमिलनाडु में जन्में कमल हासन ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ही कर ली थी.इसके बाद बतौर लीड एक्टर 1975 में वह अपूर्व रंगागल फिल्म में नजर आए थे. कमल हासन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि 2000 में उन्होंने फिल्मफेयर को लेटर लिखकर रिक्वेस्ट की थी कि उन्हें इसके लिए नॉमिनेट ना किया जाए और यंग टैलेंट को प्रोत्साहित किया जाए. बता दें कि कमल हासन को एक दो नहीं बल्कि 19 फिल्मफेयर अवार्ड मिले हैं. इतना ही नहीं वह पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे सम्मानित अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं.

रिकॉर्ड के बाद कर दिया था आगे अवॉर्ड लेने से इनकार

साल 2000 में जब 19वीं बार कमल हासन को तमिल फिल्म हे राम के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला तो उन्होंने फिल्मफेयर ऑर्गेनाइजेशन को एक लेटर लिखा कि आगे उनका नाम किसी भी कैटेगरी में नॉमिनेट न किया जाए, जिससे नए और यंग सितारों को ये अवॉर्ड दिया जा सके। इसके बावजूद उन्हें नॉमिनेट किया जाता है।

वर्ल्ड सिनेमा में शूटिंग के दौरान सबसे ज्यादा हड्डी टूटने का रिकॉर्ड

स्टंट के मामले में कमल हासन जैकी चैन को कड़ी टक्कर देते हैं। वो अपनी फिल्मों में स्टंट करने के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल करने की बजाय खुद स्टंट करते हैं। अब तक स्टंट करते हुए उनकी 34 हड्डियां टूटी हैं। जबकि स्टंट के लिए मशहूर जैकी चैन की अब तक स्टंट करते हुए 20 हड्डियां टूटी हैं।

कमल हासन की 7 फिल्में भेजी गई ऑस्कर

बहुत कम लोग जानते हैं कि 4 नेशनल और 19 फिल्मफेयर अवार्ड जीत चुके कमल हासन की 7 फिल्में ऑस्कर अवार्ड में भी रिप्रेजेंट कर चुकी है, जिसमें ‘सागर’, ‘स्वाति मुत्यम’, ‘नायगन’, ‘थेवर मगन’, ‘कुरुथिपुनल’, ‘इंडियन’, ‘हे राम’ शामिल है. कमल हासन ने अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 2016 में फ्रांस की सरकार ने कमल हासन को उनके हिंदी सिनेमा में कंट्रीब्यूशन के लिए शिवेलियर अवार्ड से सम्मानित भी किया था. ये अवॉर्ड पाने वाले कमल हासन दूसरे साउथ इंडियन एक्टर है. सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं कमल हासन ने राजनीति में भी कमाल करके दिखाया, 2018 में उन्होंने खुद की राजनीतिक पार्टी बनाई, उनकी पार्टी का नाम मक्का नीधि माईम है.

1997 में क्वीन एलिजाबेथ ने की थी कमल की फिल्म लॉन्च

साल 1997 में इंग्लैंड की क्वीन एलिजाबेथ तीसरी बार भारत आई थीं। उन्हें कमल हासन की फिल्म मरुध्यानागम के लॉन्च इवेंट में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था। क्वीन फिल्म के सेट पर पहुंचीं और उन्होंने फिल्म मरुध्यानागम की लॉन्चिंग की। उन्होंने कमल की फिल्म के सेट पर करीब 20 मिनट बिताए थे। इस फिल्म को ब्रिटिश कंपनी को-प्रोड्यूस कर रही थी, हालांकि कंपनी के बैकआउट करने से ये फिल्म कभी बन ही नहीं सकी।

2008 में रचा इतिहास

जाने- माने अभिनेता कमल हासन ने साल 2008 में आई फिल्म, दशावचारम में दस किरदार निभाकर साउथ इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया था. एक ही फिल्म में अभिनेता के दस किरदार देख फैंस ही नहीं सेलेब्स भी हैरान रह गए थे. एक्टर ने इस फिल्म में तगड़ी कमाई की थी.60 करोड़ के बजट से बनी दशावतारम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इतनी कमाई करने वाली दशावतारम तमिल इंडस्ट्री की पहली फिल्म बनी थी.

डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर

कमल हासन को कौन नहीं जानता है. एक्टर किसी न किसी दिन चर्चे में बने रहते हैं. कमल हासन सुपरस्टार ही नहीं बल्कि एक अच्छे संगीतकार भी हैं. डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं, कमाल हासन साउथ ही नहीं हिंदी सिनेमा में भी अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. अभिनेता साउथ इंडस्ट्री के मल्टीटैलेंटेड सितारों की लिस्ट में शामिल हैं. कमल हासन ने कई साउथ फिल्मों में काम किया है तो वहीं इन्हें संगीत भी काफी पसंद है. साउथ सुपरस्टार कमल हासन अपने दमदार अभिनय और स्टाइल को लेकर जाने जाते हैं.।इंडियन सिनेमा के इतिहास के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक कमल हासन आज 69 साल के हो चुके हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी कमल फिल्म इंडियन 2 में बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं। ये उन्हीं की ऑस्कर में नॉमिनेट हुई फिल्म इंडियन (1996) का सीक्वल है। इस फिल्म ने 3 नेशनल अवॉर्ड जीते थे।

Back to top button