x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Aditi Rao Hydari Birthday : कम उम्र में हुई शादी और फिर तलाक,जिंदगी में किया चुनौतियों का सामना


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई –हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करके अपने अभिनय का हुनर दिखा चुकीं अदिति राव हैदरी आज 37 साल की हो गई हैं बॉलीवुड फिल्मों में तमाम अभिनेत्रियों ने राजकुमारी के किरदार निभाए हैं, लेकिन आज हम जिनकी बात कर रहे हैं, वह असल जिंदगी में भी राजकुमारी हैं और शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. दरअसल, आज हम रूबरू हो रहे हैं अदिति राव हैदरी से, जिनका जन्म 28 अक्टूबर 1985 के दिन हैदराबाद में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अदिति राव हैदरी की जिंदगी के चंद किस्सों और लव लाइफ से रूबरू करा रहे हैं.

शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं अदिति

बता दें कि अदिति राव हैदरी का जन्म हैदराबाद में हुआ था। इनके पिता का नाम एहसान हैदरी और मां का नाम विद्या राव था। एक्ट्रेस के दादाजी हैदराबाद राज्य के प्रधानमंत्री रहे थे। वहीं, पिता के चाचा असम के राज्यपाल थे। मां विद्या भी राजघराने से ताल्लुक रखती थीं। नाना जे रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे।अदिति राव हैदरी के परदादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा उनके चाचा मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी भी असम के राज्यपाल रह चुके हैं. आदिति की मां भी राजघराने से ताल्लुक रखती थीं. उनके नाना जे रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे.

बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाने वाली अदिति राव हैदरी 28 अक्टूबर 2023 को 37वां बर्थेड सेलिब्रेट कर रही हैं। ‘वजीर’, ‘मर्डर 3’, ‘रॉकस्टार’, ‘पद्मावत’ जैसी मूवीज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस की निजी जिंदगी पर एक नजर डालिए-

बचपन में झेला पैरेंट्स के अलगाव का दर्द

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अदिति राव हैरानी ने बचपन में ही पैरेंट्स के अलगाव का दर्द भी झेला. दरअसल, उनकी मां ने लव मैरिज की थी, लेकिन उनकी शादी जल्द ही टूट गई. जिस वक्त अदिति के पैरंट्स का तलाक हुआ, उस दौरान वह महज दो साल की थीं. वहीं, अदिति की कस्टडी को लेकर उनके बीच विवाद भी हुआ था. दरअसल, अदिति के पिता उन्हें अपने पास रखना चाहते थे, लेकिन उनकी कस्टडी मां को मिली.

अदिति राव हैदरी असल जिंदगी में है राजकुमारी

ये तो सभी जानते है कि अदिति असल जिंदगी में राजकुमारी हैं। अदिति की मां राजघराने की थीं। एक्ट्रेस ने नाना जे रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे। इतना ही नहीं एक्ट्रेस अकबर हैदरी परपोती हैं और असम के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की ग्रैंड भतीजी भी है।अदिति की मां और पिता ने लव मैरिज की थी, लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं चली। वह दो साल की थी जब उनके पेरेंट्स का तलाक हुआ था और एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ रहना चुना था।

अदिति राव हैदरी के पिता

अदिति राव हैदरी जब 2 साल की थीं, तो उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे। पिता हैदराबाद में थे। मगर मां अदिति को लेकर नई दिल्ली चली गई थीं। बाद में पिता ने तो दूसरी शादी कर ली लेकिन दोबारा संतान नहीं की। वहीं, मां अकेले ही रहीं और बेटी को बोर्डिंग स्कूल भेज दिया।

अदिति राव हैदरी की मां

अदिति राव ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। 6 साल की उम्र में ही उन्होंने भारतनाट्यम करना शुरू कर दिया थे। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने नाम के पीछे माता-पिता दोनों का सरनेम लगाया है। उनका कहना है कि दोनों ही उनकी लाइफ के अहम हिस्सा हैं।

बचपन से मिली संगीत की ट्रेनिंग

बता दें कि अदिति की मां ठुमरी गायिका हैं, जिसकी वजह से अभिनेत्री को बचपन से ही संगीत का साथ भी मिला. उन्होंने भरतनाट्यम सीखा और उसमें पारंगत भी हो गईं. अदिति ने फिल्म दिल्ली 6 से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था, हालांकि सिनेमा की दुनिया में उन्होंने एंट्री मलयालम फिल्म से साल 2006 के दौरान की थी. इसके बाद उन्होंने रॉकस्टार, मर्डर 3, बॉस, वजीर, खूबसूरत और फितूर आदि फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया.

चार साल भी नहीं टिक पाई शादी

अदिति जब महज 17 साल की थीं, उस दौरान वह प्यार के बंधन में बंध गईं. दरअसल, अदिति को एक्टर सत्यदीप मिश्रा से मोहब्बत हो गई थी. उनका प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने दुनिया की नजरों से छिपकर साल 2009 के दौरान शादी भी कर ली. हालांकि, महज चार साल बाद यानी 2013 में इस रिश्ते में दरार आ गई और यह हमेशा-हमेशा के लिए टूट गया.

अदिति राव ने 21 साल की उम्र में सत्यदीप मिश्रा से शादी थी। वह एक सिविल सर्वेंट और वकील थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो 17 साल की थीं, तभी उन्हें डेट करने लगी थीं। हालांकि 2023 के एक इंटरव्यू में एकट्रेस ने बताया था कि वह सत्यदीप से अलग हो चुकी हैं।

ससुरालवालों संग अदिति राव का रिश्ता

पति से अलग होने के बाद अदिति राव ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जब हम अलग हुए तो मेरा दिल टूट गया, लेकिन सिर्फ रिश्ता ही खत्म हुआ था क्योंकि हम दोस्त हैं और अब भी करीब हैं। उनकी मां के लिए मैं एक बेटी हूं और मेरी मां के लिए वह हमेशा बेटा ही रहेंगे। वह मुझसे उम्र में काफी बड़े हैं और हमेशा मुझे बच्चा कहकर चिढ़ाता हैं।’

अदिती के एक्स पति की दूसरी शादी

वहीं, सत्यदीप ने भी शादी टूटने पर अपनी राय रखी थी। ‘टॉलीवुड नेट’ के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘अदिति राव हैदरी के साथ मेरे रिश्ते की वजह से मुझे प्यार से नफरत होती थी। मैं फिर से प्यार में पड़ने से डरता था। जिन लोगों ने ब्रेकअप का अनुभव किया है वे दोबारा रिश्ते और प्यार से डरते हैं।’ हालांकि बाद में सत्यदीप ने मसाबा गुप्ता से शादी कर ली है।

22 बाद किया था KISS

अदिति राव हैदरी ने साल 2011 में आई फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ में को-स्टार अरुणोदय सिंह को 22 बार KISS करके खूब सुर्खियां बटोरी थी। बाद में इन दोनों का नाम भी आपस में जोड़ा गया था।

आमिर खान की साली हैं अदिति राव

अदिति राव हैदरी का आमिर खान से खास रिश्ता है। वह बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की कजिन सिस्टर हैं। ऐसे में उनका एक्टर से जीजा-साली का रिश्ता है।

सिद्धार्थ संग अदिति का अफेयर

सालों बाद एक्ट्रेस की लाइफ में एक बार फिर प्यार का फूल खिला है। पिछले दो साल से एक्ट्रेस जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं। दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट किया गया है। हालांकि, दोनों अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। दोनों साल 2021 में आई फिल्म महा समुद्रम में भी साथ में नजर आए थे। इस रोमांटिक फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री बेहद कमाल की थी।

कम उम्र में हुई शादी और फिर तलाक

अदिति राव जब महज 17 साल की थी तो उन्हें एक्टर सत्यदीप मिश्रा से प्यार हो गया था। डेटिंग के चार साल बाद दोनों ने शादी की। उन दिनों एक्ट्रेस महज 21 साल की थी, लेकिन दोनों की शादी महज दो साल चली और फिर दोनों का तलाक हो गया। एक्ट्रेस ने सालों तक इस बात को छुपाकर रखा। साल 2013 में अभिनेत्री ने इस पर चुप्पी तोड़ी। एक इंटरव्यू के दौरान अदिति ने खुलासा किया कि शादी के दो साल बाद वे अब अलग हो चुके है।

अदिति राव हैदरी का एक्टिंग करियर

अदिति राव हैदरी ने भले ही पर्दे पर कम फिल्मों में काम किया है, लेकिन जिन फिल्मों में एक्टिंग की है उससे उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।फिर चाहे वो पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी मेहरूनिसा हो या रॉकस्टार की पत्रकार अदिति हो। बता दें, अदिति ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में मलयालम फिल्म प्रजापति से की थी। उनकी पहली हिंदी फिल्म दिल्ली 6 थी।

Back to top button