Close
खेल

ICC World Cup 2023:एडन मार्करम ने मारा शॉट ऑफ द टूर्नामेंट, देखने वालों की आंखें फटी की फटी ही रह गई

नई दिल्लीः ICC वर्ल्ड कप 2023 में एडन मारक्रम ने पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ को एक ऐसा छक्का जड़ दिया है जो सोशल मीडिया पर अब आग की तरह वायरल हो रहा है. मारक्रम ने हारिस रऊफ को हवा में उड़कर कमाल का अपरकट शॉट खेला जो सीधा बाउंड्री के पार जाकर गिरा. ये शॉट देख हारिस रऊफ को भी यकीन नहीं हुआ. ICC ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मारक्रम के शानदार छक्के का वीडियो शेयर किया है.

शॉट ऑफ द टूर्नामेंट


साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को ऐसा छक्का मारा कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई। सामने से गेंद जिस रफ्तार से आई उसकी दोगुनी गति से बाउंड्री के बाहर भी चली गई। मार्करम ने हारिस की रफ्तार का पूरा फायदा उठाया। ये शॉट विज्ञान के नियमों को भी मुंह छिड़ाता नजर आया। अपर कट को मारने के लिए मार्करम ने आखिरी वक्त तक गेंद पर नजर बनाए रखी और फिर अपने सीने के पास पहुंच चुकी बॉल को बल्ले से मिडिल करने के लिए दोनों पैर हवा में उठा दिया। देखते ही देखते बॉल थर्ड मैन बाउंड्री के ऊफर पहुंच गई।

हारिस रऊफ रह गए हैरान


हारिस रऊफ 13वां ओवर लेकर आए. हारिस ने दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के करीब फेंकी. इस बाउंसर गेंद की काट खोजने के लिए मारक्रम हवा में उछले और बड़े ही आराम से थर्ड मैन के ऊपर की दिशा में हैरअंगेज छक्का जड़ दिया. ये कमाल का शॉट देख स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक ही नहीं बल्कि खुद हारिस रऊफ हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर अब कपुछ फैंस इस छक्के को शॉट ऑफ द टूर्नामेंट बता रहे हैं.

अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय

एडन मार्करम का शॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 13वें ओवर की दूसरी बॉल हारिस रऊफ ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी थी। मार्करम गेंद की लाइन के नीचे आए और एंगल बल्ले से उसे थर्ड मैन बाउंड्री के छह रन के लिए मार दिया। मार्करम का यह शॉट देखकर सचिन तेंदुलकर की याद आ गई, जो उन्होंने पाकिस्तान के ही खिलाफ वर्ल्ड कप 2003 में लगाया था।

एडन मारक्रम उस वक्त गेंदबाजी करने आए जब 10वां ओवर खत्म होने से पहले मोहम्मद वसीम जूनियर ने टेम्बा बवूमा को पवेलियन की राह दिखाई. बवूमा 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके 2 ओवर बाद ही एडन मारक्रम ने अपना गियर बदला और लगातार 150 की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हारिस रऊफ की गेंद पर जादुई छक्का जड़ दिया.

जबरदस्त फॉर्म में मार्करम

वर्ल्ड कप 2023 में एडन मार्करम का बल्ला जमकर बोल रहा है। छह मैच में उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकल चुका है। पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा मैच में भी उन्होंने फिफ्टी मारी। पाकिस्तान ने लिहाज से यह मुकाबला करो या मरो का है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 50 ओवर भी नहीं खोल पाई और 270 रन पर ऑलआउट हो गई।

इससे पहले पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 270 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील (52) और बाबर (50) ने अर्धशतक जमाए. वहीं, शादाब खान ने 43 और मोहम्मद रिजवान ने 31 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी ने 60 रन देकर चार विकेट लिए. तेज गेंदबाज मार्को यानसन (43 रन देकर तीन) और गेराल्ड कोएत्जी (42 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया.

Back to top button