x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पर्दे पर भगवान राम की भूमिका निभा चुके हैं ये एक्टर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – पूरे देश में नवरात्रि के उत्सव की धूम मची हुई है। शारदीय नवरात्रि में नौ दिन माता रानी के पूजन के बाद बाद दसवें दिन दशहरा का उत्सव मनाया जाता है। इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था। इसलिए इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है। भगवान राम को हिन्दू धर्म में आस्था का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में पर्दे पर भी जब अभिनेता राम के किरदार में दिखाई दिए तो दर्शकों ने उन्हें भी उतना ही प्यार दिया। इस खास मौके पर हम आपको रूबरू करवाते हैं टीवी की दुनिया के उन अभिनेताओं से जिन्होंने भगवान राम का किरदार निभाया।टीवी की बात करें या फिर सिल्वर स्क्रीन की, कुछ एक्टर ऐसे हैं जो अपने किरदार की वजह से घर-घर पॉपुलर हुए और फिर उसी किरदार को किसी और ने भी निभाया और वह भी मशहूर हो गए. आज हम ऐसे ही एक किरदार का बात करने जा रहे हैं, जो है प्रभु श्रीराम का. बता दें, अरुण गोविल के अलावा भी कई ऐसे एक्टर हैं जो ‘राम’ के अवतार में नजर आ चुके हैं.

अरुण गोविल

रामानंद सागर की ‘रामायण’ से अभिनेता अरुण गोविल घर-घर में मशहूर हुए। जो अब तक के सबसे पॉपुलर ‘राम’ हैं. इस सीरियल में उन्होंने भगवान राम का किरदार निभाया था। सीरियल को कई वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अरुण गोविल आज भी राम के किरदार से ही जाने जाते हैं। 1987 में जब यह सीरियल प्रसारित हुआ तो अरुण गोविल की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि लोग उनकी पूजा किया करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अरुण का इंपेक्ट लोगों पर ऐसा पड़ा था कि कई लोग तो उनको सच का भगवान राम मान चुके थे और उनकी पूजा भी करने लगे थे. इस टीवी सीरीज ने अरुण गोविल को देशभर में जबरदस्त पहचान दी थी.आज भी लोग अरुण को देखकर उन्हें भगवान मानकर उनके पैर छूते हैं।

जितेंद्र

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र का. जी हां, आपको ये जान हैरानी जरूर होगी लेकिन ये बिलकुल है कि जितेंद्र भी प्रभु श्रीराम की भूमिका बड़े पर्दे पर निभा चुके हैं. साल 1997 में आई फिल्म ‘लव कुश’ में जितेंद्र प्रभु राम के किरदार में नजर आए थे और उनके साथ जया पर्दा मां सीता की भूमिका में थीं.

गुरमीत चौधरी

वहीं, 2008 में ‘रामायण’ को छोटे पर्दे पर फिर से रीक्रिएट किया गया था, जिसमें गुरमीत चौधरी प्रभु राम की भूमिका में थे. आज के दौर के अभिनेताओं की बात करें तो अरुण गोविल के बाद गुरमीत चौधरी को लोगों ने राम के किरदार में खूब पसंद किया था।इस सीरियल ने उन्हें घर-घर काफी पॉपुलर बना दिया था. सीरियल में गुरमीत की पत्नी देबीना बनर्जी सीता के किरदार में नजर आई थीं। उस दौरान दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इस सीरियल के बाद, गुरमीत के पास नए-नए प्रोजेक्ट की लंबी लाइन लग गई थी.

नीतीश भारद्वाज


अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने ‘महाभारत’ में कृष्ण का यादगार किरदार निभाया है। उन्हें इस किरदार से घर-घर में प्रशंसा मिली, लेकिन साल 2002 में उन्होंने बीआर चोपड़ा के प्रोडक्शन की ‘रामायण’ में भगवान राम का भी किरदार निभाया। वही नितीश भारद्वाज जिन्होंने टीवी सीरीज ‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण का अवतार लिया था. वैसे, एक्टर की पहचान आज भी भगवान कृष्ण के अवतार के रूप में ही है. आज भी लोग उन्हें उसी भूमिका के लिए जानते हैं.इस सीरियल में सीता का किरदार स्मृति ईरानी ने निभाया था।

आशीष शर्मा


अभिनेता आशीष शर्मा भी भगवान राम का किरदार निभा चुके हैं। वर्ष 2015 में टीवी पर सीरियल ‘सिया के राम’ प्रसारित हुआ। इस सीरियल में रामायण की कहानी को सीता माता की दृष्टि से दिखाया गया। सीरियल में राम का किरदार आशीष शर्मा ने निभाया था। इस रोल ने उन्हें काफी मशहूर कर दिया और आज भी लोग उन्हें इसी शोज की वजह से जानते हैं. बता दें, आशीष शर्मा रचनाता फिल्म्स के संस्थापक भी हैं.

गगन मलिक


अभिनेता गगन मलिक ने भी सियापति श्रीराम का किरदार निभाया है। साल 2015 से 2017 तक टीवी पर आए सीरियल ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ गगन मलिक ने भगवान राम का किरदार निभाया था। इस शो में गगन ने राम के अलावा भगवान विष्णु और शिव का किरदार भी निभाया था। गगन मलिक- गगन मलिक एक एक्टर के साथ-साथ एक बौद्ध कार्यकर्ता भी हैं. उन्होंने श्री सिद्धार्थ गौतम में भगवान बुद्ध के रूप में अपनी भूमिका के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित विश्व बौद्ध फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी जीता थी.

हिमांशु सोनी

इस लिस्ट में आखिरी नाम आता है टीवी एक्टर हिमांशु सोनी का, जिन्होंने साल 2019 में आई सीरीज ‘राम सिया के लव कुश’ में प्रभु राम का किरदार निभाया था. इस किरदार ने उन्हें दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर कर दिया था और आज भी उन्हें इसी किरदार की वजह से ही जाना जाता है.

एनटी रामा राव

बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भगवान राम के जीवन से प्रेरित कई फिल्में बनी हैं। 50 के दशक में साउथ के मशहूर अभिनेता एनटी रामा राव ने कई बार पर्दे पर भगवान श्रीराम का किरदार निभाया।

शोभन बाबू

साल 1975 में आई तेलुगु फिल्म राम्म्या थंडरी में अभिनेता शोभन बाबू ने भगवान राम की भूमिका निभा थी।

प्रभास

ओम राउत के निर्देशित फिल्म आदिपुरुष में सुपरस्टार प्रभास भगवान राम का किरदार निभा चुके हैं।

Back to top button