x
भारत

गुरुग्राम में ‘रावण’ ने सड़को पर सबको पढ़ाया ट्रैफिक नियमो का पाठ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीःगुरुग्राम में ‘रावण’ सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाता नजर आया गुरुग्राम, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस और सड़क सुरक्षा अधिकारियों (आरएसओ) द्वारा चलाए गए एक अभिनव जागरूकता अभियान में सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए एक पुलिसकर्मी रावण के वेश में गुरुग्राम के एमडीआई चौक पर दिखाई दिया।

‘रावण’ ने पढ़ाया ट्रैफिक नियमो का पाठ

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में आज लंकापति रावण ने पाठशाला लगाकर वाहन चालकों को जागरूक किया. ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एक नायाब तरीका इस्तेमाल किया है.डीसीपी ट्रेफिक वीरेंद्र विज ने कहा की ट्रैफिक पुलिस ने आरएसओ की टीम को साथ ले साइबर सिटी की सड़क पर लंकापति रावण को उतारा है, जो दुपहिया वाहन चालकों को नियमो का पाठ पढ़ा रहा है.

वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक

लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में शिक्षित करने के लिए आरएसओ द्वारा गुरुग्राम पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया गया।हरियाणा के गुरुग्राम में वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने रावण का सहारा लिया है। सोमवार को गुरुग्राम की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ रावण ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।

दिया ये खास संदेश

गुरुग्राम के MDI चौक पर आयोजित इस जागरूकता अभियान में गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया।डीसीपी (यातायात) वीरेंद्र विज ने कहा, ”हमने हमेशा कोशिश की है कि लोग यातायात नियम न तोड़ें, खासकर दोपहिया वाहन चालकों को अपनी सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करना चाहिए। इस अभियान के माध्यम से हम लोगों के बीच यातायात नियमों का पालन करने का संदेश फैलाना चाहते हैं।”

मेरे दस सिर और तुम्हारा एक

रावण ने खास तौर पर दोपहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया और उन्हें बाइक और स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट लगाने की सलाह दी। इतना ही नहीं बाइक और स्कूटी पर पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाने की नसीहत दी।रावण ने इस दौरान हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को नसीहत दी की “मेरे तो दस सिर है लेकिन तुम्हारा एक ही,अगर तुम्हारा एक सिर भी चला गया तो क्या होगा”।रावण के रूप में सड़क पर उतरे अधिकारी दुपहिया वाहन चालको को सन्देस दे रहे है कि उनके पास तो दस सिर है आप के पास एक ही सिर है जिसके लिए वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है. हेलमेट आप को न केवल चोट से बचाता है बल्कि आप को सुरक्षित भी रखता है.

नियमों का करे पालन

रावण वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों से भी अवगत करा रहा है. वाहन को कितनी गति से चलाए, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके. याद रखे कि घर पर कोई आप का इंतजार कर रहा है.रावण के गेटअप में वाहन चालक भी ट्रैफिक नियमों को समझ पा रहे है और शपथ ले रहे है कि वह नियमों का पालन करेंगे।

वाहन चालकों के हेलमेट पर लगाई रिफेलक्टर टेप

इस मौके पर रोड सेफ्टी ऑफिसर ने हेलमेट लगा कर दो पहिया वाहन चलाने वालों को प्रोत्साहित किया और उनके हेलमेट पर रिफेलक्टर टेप भी लगाई। पुलिस ने कहा कि आगे भी इसी तरह अलग-अलग तरीकों से वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस दुवारा बुराई पर अच्छाई की जीत

ट्रैफिक पुलिस दुवारा बुराई पर अच्छाई की जीत का यह मंत्र वाहन चालको को कितना पाठ पढ़ा पाएगा और वाहन चालक इस पर कितना अमल करेंगे यह तो समय ही बताएगा.फिलहाल तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुरू की गई मुहिम रंग ला रही है और वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की पालना करने की शपथ ले रहे है.

Back to top button