x
खेलवर्ल्ड कप 2023

World Cup 2023 IND vs NZ: : शुभमन गिल के पास आज है सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने का मौका


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप 2023 में आज (22 अक्टूबर) जब न्यूजीलैंड और टीम इंडिया (IND vs NZ) आमने-सामने होगी।दोनों टीमों ने अपने पहले चार मैच जीते हैं और टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है। जहां घरेलू परिस्थितियों में भारत को थोड़ा फायदा मिला है, वहीं न्यूजीलैंड ने भी इस वर्ल्ड कप में अपनी बेहतरीन क्लास दिखाई है। इस मैच में कुछ रिकॉर्ड्स भी बन सकते है। तो हम आपको उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे है। शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. इस मुकाबले में एक छोटी पारी भी उन्हें दुनिया का सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने वाला बल्लेबाज बना सकती है.

सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बनेंगे

शुभमन गिल अब तक 1986 वनडे रन बना चुके हैं. उन्होंने महज 38 पारियों में इतने रन जड़े हैं. इस साल फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को वनडे में 2000 रन पूरे करने के लिए 14 रनों की जरूरत है। अगर वो कल कीवी टीम के खिलाफ ऐसा कर लेते है तो वो दुनिया के सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।अगर वह आज न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 रन बना लेते हैं तो वह सबसे कम पारियों में 2000 वनडे रन का आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हाशिम अमला के नाम है. अमला ने जनवरी 2011 में 40 पारियों में 2000 वनडे रन पूरे किए थे.

गिल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से महज 14 रन दूर

भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुबमन गिल इस विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम करने से सिर्फ 14 रन दूर हैं। शुबमन गिल ने महज 37 मैचों की 37 पारियों में 64 की औसत से 1986 रन बनाए हैं. अगर गिल आज 14 रन बना लेते हैं तो वह 38 पारियों में 2000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. गिल ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं।

वनडे में शुभमन का दमदार रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने साल 2019 में वनडे डेब्यू किया था. हालांकि उनके बल्ले ने पिछले साल से वनडे क्रिकेट में रन उगलना शुरू किया. वह अब तक 37 मैचों की 37 पारियों में 64 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत से 1986 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 102 का रहा है. अपने इस छोटे से करियर में ही शुभमन ने 6 शतक और 10 अर्धशतक जड़ डाले हैं.

अमला ने 12 साल पहले भारतीय टीम के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था

हाशिम अमला ने 12 साल पहले भारतीय टीम के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था. जनवरी 2011 में उन्होंने अपने 41वें वनडे मैच की 40वीं पारी में 2000 रन पूरे किये. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के जहीर अब्बास का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। अब्बास ने साल 1983 में 45वीं पारी में 2000 रन बनाए थे.

धवन ने 48 पारियों में 2000 रन पूरे किए

भारत की ओर से सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है। धवन ने नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 2000 रन पूरे किये. धवन ने 48 पारियों में 2000 रन पूरे किए. धवन के बाद इस लिस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू (52), सौरव गांगुली (52), विराट कोहली (53), केएल राहुल (53) और गौतम गंभीर शामिल हैं. अगर गिल आज के मैच में 14 रन बना लेते हैं तो वह इन सभी खिलाड़ियों को पछाड़कर टॉप पर पहुंच जाएंगे.

बन सकते है ये रिकॉर्ड


-केएल राहुल (2441) को वनडे में 2500 रन पूरे करने के लिए 59 रनों की जरूरत है। इसके अलावा उन्हें (699) को सभी प्रारूपों में 700 चौके पूरे करने के लिए 1 और चौके की जरूरत है।

रोहित शर्मा (17907) को इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 93 रनों की जरूरत है। वहीं भारतीय कप्तान को कीवी टीम के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे करने के लिए 111 रनों की जरूरत है।

विराट कोहली (148) वनडे में 150 कैच पूरे करने से दो कैच दूर हैं। इसके अलावा रन मशीन (1433) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 1500 रन पूरे करने के लिए 67 रनों की जरूरत है। वो जिस फॉर्म में चल रहे है उस हिसाब से वो ये रिकॉर्ड्स हासिल कर लेंगे। इसके अलावा उन्हें (146) वनडे में 150 छक्के पूरे करने के लिए चार बड़े छक्कों की जरूरत है।

मिडिल आर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (96) इंटरनेशनल मैचों में 100 छक्कों तक पहुंचने से सिर्फ चार बड़ी हिट दूर हैं। उन्हें (1898) को वनडे में 2000 रन पूरे करने के लिए 102 रनों की जरूरत है।

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (244) सभी प्रारूपों में 250 विकेट पूरे करने से छह विकेट दूर है।

रविंद्र जडेजा (192) को वनडे में 200 चौके पूरे करने के लिए 8 चौकों की जरूरत है।

कीवी कप्तान टॉम लैथम (3918) वनडे में 4000 रन का आंकड़ा छूने से 82 रन दूर है। इसके अलावा उन्हें (871) वनडे में भारत के खिलाफ 1000 रन पूरे करने के लिए 129 रनों की जरूरत है। वहीं उन्हें भारत के खिलाफ सभी फॉर्मेट में 1000 रन पूरे करने के लिए 8 रनों की जरूरत है।

कीवी बल्लेबाज विल यंग (942) वनडे में 1000 रन पूरे करने से 58 रन दूर है। साथ ही साथ उन्हें (95) वनडे में 100 चौके पूरे करने के लिए 5 चौकों की जरूरत है।

कीवी टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज डेरिल मिचेल (95) को सभी प्रारूपों में 100 छक्के पूरे करने के लिए 5 छक्कों की जरूरत है।

मिचेल सेंटनर (243) तीनों प्रारूपों में 250 विकेट लेने से 7 विकेट दूर है। इसके अलावा (47) उन्हें सभी प्रारूपों में भारत में 50 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की जरूरत है।

कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (95) को वनडे में 100 विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट की दरकरार है। 

आज बड़ा मुकाबला

वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच आज खेला जाएगा. यह मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुबमन गिल एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. गिल आज के मैच में वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. पॉइंट्स टेबल में यह दोनों टीमें टॉप पर हैं. इन टीमों ने इस टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते हैं. ऐसे में आज होने वाला मुकाबला हाई वोल

Back to top button