x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शिवा राजकुमार की फिल्म Ghost देखने पहुंचे लोगों ने तोड़े थिएटर के कांच


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ और इसकी सीक्वल को सफलता मिली है तब से कन्नड़ सिनेमा के निर्माताओं को भी तेलुगू, तमिल और मलयालम सिनेमा की डब फिल्मों की तरह ही हिंदी में नया कारोबार दिखने लगा है। कन्नड़ भाषा में बनी फिल्म ‘कांतारा’ ने भी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए उत्तर में नई दिशा खोली है। इन फिल्मों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार शिव राजकुमार की फिल्म ‘घोस्ट’ ने उत्तर भारतीय सिनेमाघरों में हिंदी में डब होकर दस्तक दी है। इस हफ्ते हिंदी की तीन और साउथ की चार फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला है।

थिएटर में लोगों ने तोड़े कांच

एक फैन शो के दौरान साउथ एक्टर के निराश प्रशंसकों ने सिनेमघर में देरी एंट्री मिलने के कारण बेंगलुरु के संतोष थिएटर के कांच तोड़ दिए और नुकसान पहुंचाया। इसी बीच मची अफरातफरी के कारण एक स्टाफ मेंबर घायल हो गया। शिवा राजकुमार की फिल्म घोस्ट के फैन शो के दौरान भीड़ भरे थिएटर में लोगों को अंदर जाने में देरी का सामना करना पड़ा और जब तक उन्हें एंट्री मिली तब तक फिल्म शुरू हो चुकी थी। इसके बाद निराश प्रशंसकों ने थिएटर के कार्यालय का शीशा तोड़कर अपना गुस्सा निकाला, जिससे बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची। कांच लगने से एक स्टाफ मेंबर घायल हो गया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के बाद थिएटर के ऑफिस में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया था।

फिल्म की कहानी

इस हफ्ते अभी तक लोगों की दिलचस्पी इसी बात में रही है कि आखिर देश के सबसे बड़े चोर कहलाने वाले ‘टाइगर नागेश्वर राव’ पर बनी फिल्म कैसी होगी। लेकिन, फिल्म ‘घोस्ट’ देखने पहुंचे लोगों के लिए सरप्राइज ये है कि ये हॉरर फिल्म न होकर बड़ी डकैती पर बनी फिल्म है। एक गैंगेस्टर अपने साथियो के साथ जेल में छुपाए गए सोने के भंडार को लूटने के लिए जेल पर कब्जा कर लेता है। उधर, पुलिस प्रशासन इस बात का पता लगाने के लिए परेशान है कि आखिर किस मकसद से गैंगस्टर ने जेल पर कब्जा किया है। जांच अधिकारी और गैंगस्टर के बीच चूहे बिल्ली का खेल चलता है। इससे पहले जांच अधिकारी को गैंगस्टर का मकसद समझ में आए उसे केस से हटाकर दूसरे जांच अधिकारी को ये मामला सौंप दिया जाता है।

शिव राजकुमार का गैंगस्टर किरदार

फिल्म ‘घोस्ट’ में अभिनेता शिव राजकुमार के गैंगस्टर के किरदार को ऐसा पेश किया गया है जिसके इशारे पर राज्य का पूरा पुलिस प्रशासन चलता है। फिल्म की कहानी ऐसे मोड़ पर खत्म होती है कि इस फिल्म का अगला भाग बनने की पूरी गुंजाइश है। इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी फिल्म के एक्शन सीन है। फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स इस फिल्म के जान है। फिल्म के सिनेमेटोग्राफर महेंद्र सिम्हा ने एक्शन दृश्यों को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से फिल्माया है।इंटरवल के बाद फिल्म थोड़ी बड़ी हो जाती है और एक समय पर एक्शन दृश्यों को देखकर बोरियत सी महसूस होने लगती है, फिल्म के एडिटर दीपू एस कुमार शायद जरुरी नहीं समझा कि फिल्म के कुछ दृश्यों को कम किया जाए।

Back to top button