x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे किए 6 हफ्ते,जानें- 42वें दिन का कलेक्शन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – शाहरुख खान की ‘जवान’ साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म हैं. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े हैं. सबसे बड़ी ओपनर बनने के साथ ही ‘जवान’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. फिल्म को सिनेमाघरों में धमाल मचाते हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है. इस बीच कई नईं फिल्में रिलीज हुई लेकिन ‘जवान’ को बॉक्स ऑफिस से कोई नहीं हिला पाई. फिल्म रिलीज के 40 दिन से ज्यादा होने के बाद भी कमाई कर रही है.शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक धमाका करते जा रहे हैं। पहले पठान, फिर जवान और अब अगला नंबर डंकी का है। फिलहाल शाहरुख खान अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी है। इस बीच जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 6 हफ्तों का सफर तय कर लिया है।

ओपनिंग वीकेंड में तो फिल्म सीधा 200 करोड़ क्लब में एंट्री

जवान, 7 सितंबर को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की और पहले ही दिन 75 करोड़ का बिजनेस कर लिया। वहीं, ओपनिंग वीकेंड में तो फिल्म सीधा 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। इसके साथ ही जवान भारत की सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई।

बुलेट ट्रेन-सी जवान की रफ्तार

जवान की तो ये सिर्फ शुरुआत थी। फिल्म ने इसके बाद पहले हफ्ते में 300 करोड़ और फिल्म दूसरे हफ्ते में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। तीसरा हफ्ता खत्म होते-होते जवान ने 584 करोड़ का बिजनेस कर लिया और चौथे हफ्ते में 600 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। इसके बाद फिल्म की रफ्तार में थोड़ी थमने लगी।

6 हफ्तों में किया कितना कलेक्शन

हालांकि, जवान ने गिरते बिजनेस के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर 6 हफ्तों का सफर तय कर लिया है। 42 दिनों के उतार- चढ़ाव भरे सफर में जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 637.97 करोड़ (Sacnilk) का बिजनेस कर लिया है। यहां देखें जवान के अब तक की बिजनेस रिपोर्ट…

करोड़ों की जगह सिमट गई लाखों जवान

जवान ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है और अभी भी बनी हुई है. फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर ऐसा बोला कि इसने 600 करोड़ से ज्यादा क कारोबार कर लिया है. जवान अब अपनी रिलीजी के छठे हफ्ते में है. हालांकि अब फिल्म की कमाई करोड़ों से लाखों में सिमट गई है. लेकिन ये बॉक्स ऑफिस से अब भी टस से मस नहीं हो रही है.

‘जवान’ ने रिलीज के 42वें दिन कितना कलेक्शन किया?


‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कई है. फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर ऐसा बोला कि इसने 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया. ‘जवान’ अब अपनी रिलीज के छठे हफ्ते में है. हालांकि अब फिल्म की कमाई करोड़ों से लाखों में सिमट गई है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस से अब भी टस से मस नहीं हो रही है. छठे हफ्ते की कमाई की बात करें तो ‘जवान’ ने छठे मंडे को 77 लाख का बिजनेस किया था. वहीं छठे मंगलवार फिल्म की कमाई में मामूली उछाल भी आया और इसने 82 लाख का कारोबार कर लिया. वहीं अब ‘जवान’ की रिलीज के छठे बुधवार यानी 42वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

‘जवान’ के रिकॉर्ड तोड़ना है मुश्किल


‘जवान’ के नाम बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की एक सीरीज दर्ज है. इसने हिंदी फिल्म इतिहास में टॉप ओपनिंग डे, टॉप ओपनिंग वीकेंड और टॉप ओपनिंग वीक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा जवान घरेलू स्तर पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड भी दर्ज कर चुक है. इसके साथ ही शाहरुख खान की ये फिल्म पहले 100 करोड़ रुपये फिर 200 करोड़ रुपये, इसके बाद 300 करोड़ रुपये और फिर 400 करोड़ रुपये और 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज फिल्म भी है.

चीन में दंगल के कलेक्शन को छोड़कर, यह हर मीट्रिक के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है. अब देखने वाली बात ये है कि क्या ये फिल्म 650 करोड़ का आंकडा छू पाएगी?

Back to top button