Close
खेल

IND vs PAK: रवि शास्त्री ने भारत के लिए की बड़ी भविष्यवाणी

नई दिल्ली – भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान के लिए नींद उड़ाने वाली खबर है.पाकिस्तान की टीम अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जानी जाती है लेकिन अहमदाबाद स्विंग से ज्यादा स्पिन देखने को मिलती है.

आमने सामने भारत और पाकिस्तान

जिस घड़ी का हर क्रिकेट फैन इंतज़ार कर रहा था, वो आ गयी है. भारत और पाकिस्तान की टीम आज वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने सामने होंगी. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने पाकिस्तान गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी को भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है. आईसीसी से बात करते हुए शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा एंड टीम के लिए इस मैच में सबसे बड़ी समस्या शाहीन ही हैं.

पाकिस्तानी खेमे को परेशान

अहमदाबाद के ये वो आंकड़े पाकिस्तानी खेमे को परेशान करने वाले होंग।एक तो पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलने वाली और दूसरी तरफ टीम के मुख्य हथियार शाहीन शाह अफरीदी अभी तक अपनी धार नहीं दिखा पाए हैं.शुरुआती ओवर्स में अफरीदी की अंदर आती गेंद घातक होती हैं.वह पैर को निशाना बनाकर गेंद फेंकते हैं, जो भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को परेशान करती रही हैं, लेकिन पिछले कुछ मैचों से वह कभी दिशा से भटके नजर आ रहे हैं तो कभी वह गेंद को अंदर की तरफ स्विंग नहीं करा पा रहे। जिस प्रचंड फॉर्म में भारतीय कप्तान रोहित नजर आ रहे हैं उसे देखते हुए उनके सामने एक सामान्य पेसर बनकर बोलिंग करना अफरीदी के लिए एक बुरा सपना साबित हो सकता है.

रवि शास्त्री बात

रवि शास्त्री ने आगे भारतीय बोलर्स जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की भी तारीफ की. शास्त्री ने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो भारत और पाकिस्तान वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में 7 बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं. इसमें सभी मैचों में भारत विजयी रहा है. भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को निश्चित रूप से बरकरार रखना चाहेगी.

Back to top button