x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुईं सायरा,एक्ट्रेस ने शेयर किया शादी का वीडियो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – दीग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने महज तीन महीने पहले ही इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और काफी एक्टिव भी रहती हैं। उन्होंने अब तक दिलीप कुमार को लेकर कई पुराने किस्से साझा किए हैं।सायरा बानो और दिलीप कुमार की आज 57वीं वेडिंग एनिवर्सरी हैं। इस खास मौके पर अभिनेत्री ने अपनी शादी का वीडियो साझा किया हैं। आज के इंडस्ट्री के टूटते रिश्तों के बीच दिलीप और सायरा की जोड़ी ऐसी रही है जिसने प्यार की मिसाल कायम की है। इस मोहब्बत का एक हिस्सा आज उन्हें आज साझा किया।

सायरा बानो और दिलीप कुमार की 57वीं वेडिंग एनिवर्सरी

7 जुलाई 2021 को हुई दिलीप कुमार की मौत के एक साल बाद सायरा बानो ने उनकी याद में एक इंस्टाग्राम पेज बनाया, जिसमें वो दिलीप साहब के किस्से शेयर किया करती हैं। अपनी 57वीं सालगिर के मौके पर सायरा ने अपनी शादी का एक अनदेखा वीडियो शेयर कर भावुक नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, आज, 11 अक्टूबर को हमारी सालगिरह है। मैं उन सभी शुभचितकों और करीबी दोस्तों का शुक्रिया अदा करने के लिए ये लिख रही हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे दिलीप साहब से जुड़ी यादें भेजी हैं। आसमान में कई चमकते तारों के बीच हमारा समय थम गया था। दिलीप साहब की नामौजूदगी में मैंने उनकी पत्नी होने के नाते 2 साल उनके किस्से वो किस्से शेयर कर अपना समय गुजारा, जो सिर्फ मैं जानती थी।

सायरा बानो ने शेयर किया निकाह का वीडियो

सायरा बानो की लव लाइफ ट्रेजडी किंग (Tragedy King) दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से शुरू होकर उन्हीं पर खत्म हो जाती है। आज के इंडस्ट्री के टूटते रिश्तों के बीच दिलीप और सायरा की जोड़ी ऐसी रही है, जिसने प्यार की मिसाल कायम की है। अपनी इस मोहब्बत का एक हिस्सा आज उन्हें अपनी शादी की सालगिरह पर साझा किया। अदाकारा ने अपने निकाह का वीडियो शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने लंबा चौथा पोस्ट भी शेयर किया।

भले ही दिलीप साहब अब हमारे बीच नहीं रहे हैं लेकिन उनसे जुड़े किस्से अकसर शायरा बानो अपने इंस्टा पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। आज का दिन शायरा बानो के लिए काफी खास दिन है, आज के दिन ही उनकी दिलीप कुमार के साथ शादी हुई थी। ऐसे में अपनी 57वीं वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके सायरा ने अपनी शादी का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पति दिलीप साहब को याद करते हुए उनपर दिल खोलकर प्यार लुटाया है।

ऐसे शुरु हुई थी सायरा बानो और दिलीप कुमार की लव-स्टोरी

सायरा बानो और दिलीप कुमार की लव-स्टोरी से तो आप सब वाकिफ है, कैसे दोनों पहली बार मिले कैसे दोनों के बीच प्यार हुआ कैसे दोनों की सगाई हुई ये सारे किस्से तो खुद सायरो बानो अपने इंस्टा के जरिए फैंस को बताती रहती हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कर ये बताया था कि कैसे दिलीप साहब ने उनकी दादी शमशाद अब्दुल वहीद खान से शादी के लिए उनके हाथ मांगा था। जिसके बाद 2 अक्टूबर को फैमिली की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को सगाई की अंगूठियां पहनाईं और इस तरह से दिलीप साहब की वाइफ बनने का उनका सपना सच हुआ था। वहीं आज एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर अपनी शादी का वीडियो शेयर कर दिलीप साहब को याद कर उनपर जमकर प्यार लूटाया है।

‘वो ऐसी किताब हैं, जिन्हें आप कभी पढ़ना बंद नहीं कर सकते’- सायरा

अपनी पोस्ट में आगे सायरा ने लिखा, उनकी पर्सनालिटी बेहद विशाल थी, वो एक महान व्यक्ति थे। वो दुनिया और उसके बाद के नॉलेज से इतने भरपूर थे कि उनके साथ कभी कोई परेशान नहीं महसूस करता था। वो एक ऐसी किताब हैं, जिन्हें आप कभी पढ़ना बंद नहीं कर सकते थे, क्योंकि आप हर दिन एक नया पन्ना पढ़ते। फिल्मों के अलावा उन्हें उर्दु, पारसी, एंथ्रोपोलॉजी, इंटरनेशनल अफेयर, बोटनी और स्पोर्ट्स का भी अच्छा नॉलेज थे।

वह एक महान इंसान भी थे- सायरा

यह एक वास्तविक सिंड्रेला कहानी है। ऐसा हर दिन नहीं होता कि एक लड़की इतनी भाग्यशाली होती है कि उसकी शादी उसके सपनों के आदमी से हो जाती है। इस पर विस्तार करना बहुत मुश्किल होगा। उसके साथ मेरा जीवन बताने के लिए पन्ने-पन्ने लगेंगे या फिर एक किताब। वह एक महान इंसान भी थे, आप कभी भी उनके साथ तंग महसूस नहीं कर सकते थे।

वह एक ऐसी किताब है जिसे आप कभी भी पढ़ना बंद नहीं कर सकते क्योंकि, आप हर दिन इसका एक नया पृष्ठ खोजते हैं। फिल्मों के अलावा उनकी रुचि उर्दू और फारसी कविता, मानव विज्ञान, अंतर्राष्ट्रीय मामले, वनस्पति विज्ञान, खेल आदि विषयों में थी।साहब न केवल मेरे लिए, बल्कि उन सभी पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक प्रकाश रहे हैं, जिन्होंने अपने जीवन में आगे कदम बढ़ाया है, जिसका उदाहरण उनकी दयालु उपस्थिति और व्यक्तित्व है। दिलीप साहब हमेशा के लिए हैं। अल्लाह उन्हें हमेशा अपने प्यार में रखे…आमीन

आज भी सायरा बानो के दिल में बसते है दिलीप कुमार

बता दें कि 11 अक्टूबर 1966 को सायरा बानो ने 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी की थी। सायरा बचपन से ही दिलीप कुमार की फैन हुआ करती थीं और मां से कहती थीं कि देखना एक दिन मैं दिलीप कुमार से शादी करूंगी। संयोग ऐसा रहा कि उन्होंने वाकई ये कर दिखाया। 1972 में सायरा बानो मां बनने वाली थीं, लेकिन कुछ कॉम्प्लिकेशन्स के चलते उनका गर्भपात हो गया। दोनों की कोई संतान नहीं थी।

Back to top button