x
राजनीति

MP Election 2023: MP विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने किन्नर चंदा दीदी को बनाया प्रत्याशी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है पार्टी द्वारा जनता को मनाने के लिए कई तरह के वादे किए जा रहे हैं। इस बीच लगातार प्रत्याशियों की सूची भी जारी की जा रही है। अब तक भारतीय जनता पार्टी अपने 79 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव किन्नर प्रत्याशी की एंट्री

वर्ष 2023 में होने जा रहे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले किन्नर प्रत्याशी की एंट्री हो गई है.MP विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जहां विधानसभा चुनाव ने आम आदमी पार्टी ने किन्नर चंदा को टिकट दिया है। जानकारी के अनुसार आप ने किन्नर पर गेम खेला है। जानकारों की मानें तो ऐसा पहली बार हो रहा है जब इस विधानसभा से किसी किन्नर को टिकट दिया गया है। जानकारी के अनुसार यहां किन्नर 31 सौ 71 वोट किन्नरों के वोट हैं। आम आदमी पार्टी ने छतरपुर जिले के बड़ामलहरा सीट से चंदा किन्नर उर्फ चंदा दीदी को प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी बनते ही चंदा दीदी चुनावी मैदान में उतरकर प्रचार प्रसार में जुट गई है. बता दें वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में आधा दर्जन किन्नर प्रत्याशी मैदान में उतरे थे.

AAP ने दूसरी सूची जारी की

वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा पहले अपने 10 प्रत्याशी की सूची जारी की गई थी। लेकिन हाल ही आम आदमी पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है जिसमें 29 प्रत्याशियों के नाम शामिल है, जिसमें कुछ ऐसे नेताओं को भी आम आदमी पार्टी द्वारा टिकट दिया गया है, जिन्होंने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

किन्नर चंदा दीदी के कार्यों को देखते हुए बनाया प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी की और से प्रत्याशी बनते ही किन्नर चंदा दीदी ने प्रचार प्रसार अभियान की शुरुआत कर दी है. चंदा दीदी का मानना है कि मेरे समर्थन में जनता अपना प्यार न्यौछावर करेगी और मैं जनप्रतिनिधि बनकर उनके प्यार का कर्ज सेवा कार्यों से उतारूंगी. बता दें आम आदमी पार्टी ने किन्नर चंदा दीदी के कार्यों को देखते हुए प्रत्याशी बनाया है.

2018 में थे आधा दर्जन प्रत्याशी

बता में नगरीय निकाय चुनाव-विधानसभा चुनाव में अब किन्नर प्रत्याशी पूरी दम खम से चुनावी मैदान में उतरते हैं. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी आधा दर्जन किन्नर प्रत्याशी मैदान में उतरे थे, इनमें अम्बाह विधानसभा सीट से नेहा, दमोह से रेहाना उर्फ शब्बो बुहा, कोतमा से शबनम कोल, जयसिंह नगर से शालू मौसी, होशंगाबाद से पांछी, इंदौर 2 से बाला चुनावी मैदान में थे, ये सभी प्रत्याशी निर्दलीय थे.

AAP ने किन्नर पर लगाया दांव

आम आदमी पार्टी ने अपने 29 प्रत्याशियों की लिस्ट में किन्नर पर दाव लगाया है। जहां बड़ा मलहरा से चंदा किन्नर को टिकट दिया गया है। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने किन्नर चंदा को अपना टिकट दिया है।बता दे की चांचौड़ा से पूर्व विधायक रही ममता मीना को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी की सूची में एक नाम काफी ज्यादा चर्चाओं में है। मलहरा सीट से चंदा किन्नर को टिकट दिया गया है। इससे पहले से ही छतरपुर जिले के बड़ा महलेरा कस्बे में चंदा किन्नर के चुनाव लड़ने की चर्चाएं आने लगी थी।

राजनीति में ये दिखा चुके दमखम


बता दें राजनीति में किन्नर जनप्रतिनिधि अपना दमखम दिखा चुके हैं. वर्ष 1998 में शबनम मौसी शहडोल की तत्कालीन सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र से देश की पहली महिला किन्नर विधायक चुनी गई थी. इसी तरह वर्ष 2002 में कमला जान कटनी शहर की पहली किन्नर महापौर चुनी गई थीं. हालांकि कोर्ट के फैसले के चलते वे ज्यादा दिन महापौर नहीं रह सकीं. कमला जान ने 2009 में सागर से उन्होंने मेयर का चुनाव लड़ा और बीजेपी की सुमन अहिरवार को 43 हजार मतों से पराजित किया था. कोर्ट में चैलेंज किया गया और वे हार गईं.

230 विधानसभा सीटों पर चुनाव

आम आदमी पार्टी की तरफ से उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है। गौरतलब है कि, आम आदमी पार्टी इस बार मध्य प्रदेश में पूरे 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है जिसको लेकर अब तक आम आदमी पार्टी के दिग्गज मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और प्रदेश की जनता के साथ कई बड़े वादे भी कर चुके हैं। ऐसे में इस बार का चुनाव काफी चर्चाओं में है।

Back to top button