Jio ने लॉन्च किये 6 नए धमाकेदार प्रीपेड प्लान,Disney+Hotstar का एक साल का फ्री एक्सेस
नई दिल्लीः World Cup 2023 की तैयारी जोरो-शोर से चल रही है. इस बीच Jio और Airtel ने अपने धांसू प्लांस निकाल दिए हैं. जहां Jio ने LIVE World Cup Match देखने के लिए 6 नए प्लांस लॉन्च किए हैं तो वहीं Airtel ने 2 नए प्लांस अनाउंस कर दिए हैं. इन प्लांस में यूजर्स को Unlimited Data, DTH Plan और Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिससे कि वो वर्ल्ड कप के किसी भी मैच को मिस न कर पाएं. चलिए देखते हैं कौन-सा प्लान रहेगा आपके लिए फिट.
जियो सस्ते और किफायती प्लान्स
रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए हमेशा ही सस्ते और किफायती प्लान्स लाती रहती है। इस बार भी कंपरनी ने कुछ ऐसाी हा किया है। ICC World Cup 2023 का आगाज हो चुका है इसको देखते हुए जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 6 नए रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च किया है। क्रिकेट मैच देखने और इंडियन प्लेयर को क्रिकेट के महाकुंभ में धमाल मचाते हुए देखने के लिए इन प्लान्स को लेना काफी शानदार साबित होगा। अगर आप अपने स्मार्टफोन में फ्री में मैच देखना चाहते हैं तो जियो के ये प्लान्स काफी फायदेमंद साबित होने वाले हैं क्योंकि कंपनी ने इसमें हाईस्पीड इंटरनेट की भी सुविधा दे रही है।जियो ने जिन 6 प्लान्स को लॉन्च किया है, उनमें पहला और बेसिक प्लान 328 रुपये का है, वहीं दूसरा प्लान 388 रुपये का है, तो तीसरा प्लान 758 रुपये का है, चौथा प्लान 808 रुपये का है जबकि पॉचवां प्लान 598 रुपये का पेश किया है। आखिरी और छठवां प्लान 3178 रुपये का है।
जियो के लेटेस्ट प्लान के क्या हैं फायदे
जियो के 328 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5 GB डाटा मिलता है। इस प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का भी सब्स्क्रिप्शन 3 महीने के लिए दिया जाता है। अगर आप 388 रुपये का प्लान लेते हैं तो आपको इसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डाटा मिलता है। इस प्लान में भी 3 महीने का हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो अपने लेटेस्ट 758 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डाटा ऑफर करती है। इस प्लान में भी 3 महीने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है
यादि ज्यादा डेटा यूज करते हैं तो आप 808 रुपये का प्लान खरीद सकते हैं। इस प्लान में 84 दिन तक डेली आपको 2GB डेटा दिया जाता है। कंपनी ग्राहकों को इसमें 3 महीने का डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन दे रही है।
जियो ने दो और प्लान पेश किए
जियो ने दो और प्लान पेश किए हैं जिसमें ग्राहकों को 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें पहला प्लान 598 रुपये का है जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है और इसमें 2GB डाटा डेली मिलता है। जियो ने एक 3178 रुपये का प्लान पेश किया है। इसमें ग्राहकों को 365 दिन तक डेली 2GB डाटा मिलता है और साथ ही एक साल के लिए हॉस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
बता दें, ICC Cricket World Cup मैच की लाइवस्ट्रीमिंग Disney+ Hostar OTT प्लेटफॉर्म पर की जा रही है. अगर आपके पास डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं है और आप जियो कस्टमर हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. Jio ने Prepaid Recharge पोर्टफोलियो में नए मंथली, क्वार्टरली और एनुअल प्लान शामिल किए हैं. इन प्लांस की कीमत 328 रुपये से शुरू होती है, जबकि सालाना प्लान की कीमत 3,178 रुपये है. आइए जानते हैं सभी डीटेल्स.
जियो ने अपने Prepaid Recharge Portfolio में Disney+ Hotstar ओटीटी बेनेफिट्स से लैस 6 नए प्लांस लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत है ₹328, ₹388, ₹758, ₹808, ₹598 और ₹3178. इन सभी प्लांस में कस्टमर्स को 28 दिन से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही खास वर्ल्ड कप को देखने के लिए कस्टमर्स को इन प्लांस के साथ Disney+ Hostar का OTT सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जहां फ्री में World Cup मैच देखा जा सकेगा.
Airtel ने World Cup के लिए की घोषणा
क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी के मुताबिक, सारे प्रीपेड ग्राहकों के लिये एयरटेल ने एक खास डाटा पैक लॉन्च किया है, ताकि मैचों की स्ट्रीमिंग करते वक्त ग्राहक कनेक्टेड रहें और उनका डाटा खत्म न हो।Airtel ने भी खास World Cup के लिए 2 नए प्लांस जारी कर दिए हैं. इसमें ₹99 का प्लान शामिल है, जिसमें 2 दिनों का अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने ₹49 क प्लान भी पेश किया है, जिसमें 2 दिन के लिए 6GB तक का डेटा मिलेगा. एयरटेल डीटीएच खास रिचार्ज ऑफर्स के लिये स्टार के साथ गठजोड़ कर रहा है। कंपनी ने ग्राहकों के लिये स्टार स्पोर्ट्स के पोर्टफोलियो से चैनलों को ऐड करने की प्रकिया भी आसान बना दी है।
DTH पर भी देखें LIVE Match
Airtel ने DTH प्लान भी पेश किया है. इस स्पेशल रिचार्ज प्लान में यूजर्स को स्टार स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो से चैनल चुनने और जोड़ने में आसानी होगी. इसके लिए Airtel ने Star Network के साथ कॉलेबोरेट किया है. Airtel Extreme बॉक्स पर एक क्विक-एक्सेस प्रोमो-रेल चला रहा है. इससे कस्टमर्स को अपनी पसंदीदा लैंग्वेज में क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा.