x
मनोरंजनविश्व

इजराइल पर हमास के हमले के बाद Swara Bhaskar ने फिलिस्तीन का किया समर्थन, कही ये बात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – देश-विदेश और बॉलीवुड से जुड़े तमाम तरह के मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाली स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) इन दिनों अपने मदरहुड को खूब एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। शनिवार सुबह से इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर हाल में एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फिलिस्तीन का सपोर्ट किया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपना सपोर्ट जाहिर करते हुए लोगों को पाखंडी बताया।

कंगना रनौत से लेकर स्वरा भास्कर तक आया रिएक्शन

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग हो रही है. दोनों देशों के बीच शनिवार से ही युद्ध चल रहा है. इजराइल पर हमास के हमले के बाद फिलिस्तीन-इजराइल इलाके में हिंसा की नई खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इजराइल में कम से कम 600 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1590 लोग घायल हो चुके हैं.फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर रॉकेट दाग दिए। अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है। चीख-पुकार मची हुई है। इस क्रूरता और बर्बरता को देख हर कोई सन्न है। इस हमले को लेकर अब बॉलीवुड से भी रिएक्शन आना शुरू हो गया है। ने क्या पोस्ट किया है, आइये जानते हैं।

स्वरा भास्कर का पोस्ट

दरअसल, स्वरा ने हाल में अपने फलस्तीन और इस्राइल के बीच चल युद्ध को लेकर स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि ‘अगर आपको तब हैरानी नहीं हुई थी जब इस्राइल ने फिलिस्तीन पर अटैक किया। जब वहां के बच्चों और टीनएजर्स तक को नहीं बख्शा। अगर आपने फिलिस्तीनियों पर इजरायल के अंतहीन अत्याचारों, फिलिस्तीनियों के घरों पर जबरन कब्जा, जबरन बेदखली, बसे इजरायलियों की कट्टरता और हिंसा, फिलिस्तीनी बच्चों और किशोरों की हत्या पर सदमा और आतंक महसूस नहीं किया है।’करीब 10 सालों तक लगातार गाजा पर हमला किया गया और बमबारी की गई, ‘दशकों तक गाजा और गाजा में नागरिकों की नाकाबंदी और बमबारी, जिसमें स्कूलों और अस्पतालों पर बमबारी (रंगभेद और कब्जे का उल्लेख नहीं करना) शामिल है, तो मुझे डर है कि इजरायल पर हमास के हमलों पर आपका सदमा थोड़ा पाखंडी लगता है।’

कंगना ने कहा- ‘मुझे लाखों टुकड़ों में तोड़ दिया’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया हैंडल पर हमले की निंदा करते हुए लिखा, ‘ऐसा असंभव है कि सोशल मीडिया के जरिए इजरायली महिलाओं की तस्वीरों को देखकर परेशाना ना हो और डर ना लगे। यहां तक कि उनकी लाशों के साथ रेप किया जा रहा है और आतंकवादी उनके साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं।’एक इजरायली महिला सैनिक की लाश को ट्रक में घुमाए जाने के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘इसने मुझे लाखों टुकड़ों में तोड़ दिया, मेरा दिल इजरायल और उसकी लड़कियों और महिलाओं के लिए है। हर शहीद सम्मानजनक मौत का हकदार है।’हॉलीवुड भी इस हमले को देखकर हैरान है और इसकी कड़ी निंदा की है। ‘

मीडिया ने एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को घेरा

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वहीं इन दोनों देशों के बीच चल रही जंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बुरी तरह फंस गई थीं. हर कोई उन्हें लेकर बहुत चिंतित था. एक्ट्रेस वहां ‘हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में शामिल होने पहुंची थीं. इस फिल्म फेस्टिवल में नुसरत भरूचा की फिल्म ‘अकेली’ का प्रदर्शन होना था.हालांकि, कुछ समय बाद नुसरत भरूचा को एंबेसी ने ढूंढ लिया था. अब एक्ट्रेस घर पहुंच चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है, जहां एक्ट्रेस एयरोपोर्ट से बाहर निकलती हुई नजर आईं. जब मीडिया ने उनसे कुछ पूछना चाहा तो उन्होंने कहा कि मुझे घर जाने दो. एक्ट्रेस बेहद डरी हुई लग रही थीं.

कैसे हैं इस्राइल और हमास के हालात?

बता दें कि इस्राइल और हमास के बीच शनिवार सुबह से युद्ध लगातार जारी है, जिसमें अब तक करीबन 1,000 लोगों की मौत हो गई है और 1500 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है। वहीं, मरने वालों में अमेरिका और नेपाल समेत कई दूसरे देशों के लोग भी शामिल है। इस युद्ध पर लगातार देश-विदेश के नेता से लेकर अभिनेताओं के रिएक्शन आ रहे रहे हैं। वंडर वुमन’ एक्ट्रेस गैल गैडोट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है और लिखा है, ‘मैं इजरायल’ के साथ हूं।’

Back to top button