x
खेलवर्ल्ड कप 2023

World Cup 2023 AFG vs BAN : बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का किया फैसला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मुकाबला आज दो एशियाई टीमों बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

आज दो मैच खेले जाएंगे

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।दूसरा मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दोपहर दो बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

पहले मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी दोनों टीम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में बांग्लादेश की टीम शनिवार को धर्मशाला में अपने 7वें विश्वकप के पहले मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी। अफगानिस्तान टीम बांग्लादेश के साथ अपने दूसरे विश्व का पहला मैच खेलेगी। दोनों टीमें अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अब तक 15 एक दिवसीय मुकाबले खेले हैं। अफगानिस्तान ने छह और बांग्लादेश ने नौ मुकाबलों में जीत हासिल की है। बांग्लादेश की टीम ने पहली बार 1999 में वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था और इसके बाद से वह लगातार क्रिकेट विश्व कप के हर संस्करण का हिस्सा बनते हुए आ रही है।

बांग्लादेश की टीम विश्व कप का खिताब भी जीत नहीं पाई

आज तक बांग्लादेश की टीम विश्व कप का खिताब भी जीत नहीं पाई है। टीम का केवल 2015 विश्व कप में ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। जिसमें टीम ने बेहतर खेलते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। अफगानिस्तान दूसरा विश्व कप खेल रही है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछला विश्व कप कुछ खास नहीं रहा था। टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई थी। बावजूद ने टीम ने अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर दी। वहीं,अब टीम में सुधार देखने को मिला है। जुलाई में टीम ने बांग्लादेश में तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। टीम के मेंटर भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा हैं। जडेजा ने भारत के लिए 15 टेस्ट, 196 वनडे खेले हैं। उन्हें खासा अनुभव है।

बांग्लादेश के अबतक विश्व कप का सफर

1999 वर्ल्ड कप - लीग स्टेज से बाहर
2003 वर्ल्ड कप - लीग स्टेज से बाहर
2007 वर्ल्ड कप - सुपर 8 से बाहर
2011 वर्ल्ड कप - लीग स्टेज से बाहर
2015 वर्ल्ड कप - क्वार्टर फाइनल में हार
2019 वर्ल्ड कप - लीग स्टेज से बाहर

बेहतरीन लय में अफगानिस्तान की टीम

बांग्लादेश और श्रीलंका से हार के बाद अफगानिस्तान एशिया कप के सुपर 4 दौर में पहुंचने में असफल रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका अभ्यास खेल रद्द कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने अपने अन्य अभ्यास खेल में लंका को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में टीम का प्रदर्शन शानदार था।

हेड-टु-हेड में बांग्लादेश आगे

अफगानिस्तान और बांग्लादेश ​​​​​​के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 2015 और 2019 में 2 मुकाबले खेले गए। दोनों में बांग्लादेश जीता। दोनों टीमों के बीच ओवरऑल 15 वनडे खेले जा चुके हैं। बांग्लादेश ने 9 और अफगानिस्तान ने 6 मैच जीते।दोनों एशियाई टीमें पहली बार मार्च 2014 में फतुल्लाह में मिलीं, जिसमें अफगानिस्तान ने 32 रन से जीत दर्ज की थी।दोनों टीमें आखिरी बार इसी साल अगस्त-सितंबर में एशिया कप में आमने-सामने हुई थीं। तब बांग्लादेश को 89 रन से जीत मिली थी

शांतो ने इस साल बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

बांग्लादेश ने पिछले 5 में से सिर्फ एक वनडे जीता, तीन हारे और एक नो रिजल्ट रहा। बांग्लादेश ने इस साल खेले 20 में से 8 वनडे जीते हैं। तीन मुकाबले नो रिजल्ट रहे हैं। नौ मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी।नजमुल हुसैन शांतो 2023 में वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं। गेंदबाजी में तस्कीन अहमद टॉप विकेट टेकर रहे।

इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के टॉप स्कोरर

अफगानिस्तान ने लगातार पिछले पांच मैच हारे हैं। टीम ने 2023 में खेले 11 में से 3 वनडे जीते, 8 में उन्हें हार मिली। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बॉलर्स में फजलहक फारूकी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं।

वेदर रिपोर्ट

धर्मशाला के इस खूबसूरत शहर में शनिवार को बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका 60% है। तापमान 18 से 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

पिच रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। हालांकि, ठंडे मौसम और तेज हवाओं के चलते शुरुआत में पेसर्स को कुछ मदद मिल सकती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11


अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-ह

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, शफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

टिकट में गेट नहीं, एमई नंबर देख करें स्टेडियम में प्रवेश

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में दर्शक टिकट पर दिए गए गेट नंबर नहीं, बल्कि एमई नंबर को देख कर स्टेडियम में प्रवेश करें। गेट नंबर देख कर चलने वाले दर्शकों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश के लिए पांच मुख्य गेट बनाए गए हैं। इन मुख्य गेटों के भीतर ही एमई नंबर होंगे, जहां से पर्यटक आसानी से अपने स्टैंड तक पहुंच सकेंगे।

जानकारी के अनुसार धर्मशाला में पहले हुए मैचों के दौरान यहां आने वाले दर्शकों को अपने स्टैंड तक पहुंचने के लिए भटकते हुए देखा गया है। अकसर देखा गया है कि दर्शक टिकट पर दर्शाए गए गेट नंबर देखते हैं, जबकि उन्हें एमई (मेन एंट्री) नंबर को देख कर प्रवेश करना है। एमई के जरिए प्रवेश करने पर आगे गेट नंबर दर्शाए गए हैं, जहां से टिकट पर दिए गए गेट नंबर के अनुसार उन्हें उस स्टैंड में भेजा जाएगा। एचपीसीए स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए छह मुख्य गेट बनाए गए हैं।

इनमें से मेन गेट-1 जोकि स्टेडियम का प्रवेश द्वार है, जबकि मेन गेट-1ए मुख्य प्रवेश द्वार के साथ ही बना है। इसके अलावा एमई-2 केंद्रीय विश्वविद्यालय के गेट के पास, जबकि एमई-3 धर्मशाला कालेज के गेट से होकर गुजरता है। वहीं एमई-4 और एमई-5 स्टेडियम-दाड़ी सड़क मार्ग पर स्थित हैं। इन्हीं मुख्य गेटों से प्रवेश कर आगे गेट बनाए गए हैं, जहां से दर्शक अपने टिकट में दर्शाए गए गेट नंबरों के आधार पर स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं।

Back to top button