x
खेलवर्ल्ड कप 2023

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीक की शुरुआत,श्रीलंका को 102 रन से हराया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआता जीत के साथ की. पहला मुकाबले में अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से शिकस्त दी. मैच में अफ्रीका की ओर से तीन शतक देखने को मिले, जिसमें एडन मार्करम ने रिकॉर्ड बनाते हुए 49 गेंदों में वनडे विश्व कप का सबसे तेज़ शतक जड़ा. इसके अलावा क्विंटन डी कॉक और रासी वेन डर डुसेन ने भी शतकीय पारियां खेली. अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी कर 50 ओवर में 428/5 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया. जिसके जवाब में श्रीलंका 326 पर ऑलआउट हो गई.

साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप में विजयी किया आगाज

साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप में विजयी आगाज किया. तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रनों से मात दी. साउथ अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया. इसके बाद श्रीलंकाई टीम 44.5 ओवर में 326 रन पर ऑलआउट हुई.दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच हाई-स्कोरिंग रहा. साउथ अफ्रीका ने जहां मुकाबले में 428 रन का विशाल स्कोर बनाया तो वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 44.5 ओवर में 326 रन जोड़ दिए. इस तरह मुकाबले में कुल 754 रन बने.

अच्छी नहीं हुई लंका की शुरुआत

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया. टीम के ओपनर पाथुम निसंका बिना खाता खेले पवेलियन लौटे. फिर कुछ देर टीम का स्कोर आगे बढ़ा और 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर लंका ने दूसरा विकेट गंवा दिया. इस बार कुसल परेरा 7 (15) रन बनाकर चलते बने. इस दौरान नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे कुसल मेंडिस ने ताबड़तोड़ पारी से टीम की उम्मीद जगाई.लेकिन 12वें ओवर की चौथी गेंद पर मेंडिस भी चलते बने. मेंडिस ने 42 गेंदों में 180.95 के स्ट्राइक रेट से 76 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के लगाए. इस तरह लंका ने 109 रनों के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया. फिर कुछ देर बाद ही यानी 14वें ओवर में श्रीलंका को चौथा झटका लगा. इस बार सदीरा समरविक्रमा 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

बेकार हुईं चरिथ असलंका और दासुन की बल्लेबाजी

नंबर पांच पर बैटिंग के लिए उतरे चरिथ असलंका ने एक बार फिर श्रीलंकाई फैंस की उम्मीद को ज़िंदा किया. उन्होंने 65 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली. हालांकि इसी बीच श्रीलंका ने 150 रनों के स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा (11) के रूप में 5वां विकेट गंवा दिया था. फिर 32वें ओवर की आखिरी गेंद असलंका लुंगी एंगिडी का शिकार बने.

फिर 33वें ओवर में दुनिथ वेल्लालागे गोल्ड डक का शिकार होकर पवेलियन लौटे और 40वें ओवर में कप्तान दासुन शनाका 68 रनों की पारी खेल आउट हुए. इसके बाद कुसन रजिथा ने 44वें ओवर में अपना विकेट गंवाया. रजिथा 33 रन बनाकर अफ्रीकी पेसर गेराल्ड कोएट्ज़ी का शिकार हुए. फिर अंत में कगीसो रबाडा ने मथीशा पथिराना को बोल्ड कर मैच खत्म किया.

ऐसा रही अफ्रीका की गेंदबाज़ी

टीम के लिए गेराल्ड कोएट्ज़ी ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं मार्को जेनस ने 10 ओवर में 9.20 की इकॉनमी से 92 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा रबाडा और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए. वहीं एंगिडी को 1 सफलता मिली.

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीता और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने दिल्ली के मैदान पर गदर मचा दिया. टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड है. वर्ल्ड कप में किसी भी टीम ने आज तक इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया है.

3 बल्लेबाजों ने जड़े शतक

मैच में टीम के लिए एक नहीं, बल्कि 3-3 बल्लेबाजों ने शतक जमाए. इनमें क्विंटन डि कॉक (100), रासी वैन डेर डुसेन (108) और ऐडन मार्कराम (106) शामिल रहे. डि कॉक ने 84 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के लगाए. डुसेन ने 110 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के जड़े. मार्कराम ने 54 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े.

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

साउथ अफ्रीका: तेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, रासी वान डर डुसेन, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, गेराल्ड कोएट्जे, लूंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा और केशव महाराज.
श्रीलंका: कुसल परेरा, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका, दुनिथ वेल्लालगे, कासुन रजिता, दिलशान मधुशंका और मथिशा पथिराना.

Back to top button