x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

KBC 15 : क्रिकेट वर्ल्ड कप’ से जुड़े इस सवाल का जवाब जानते हुए भी 50 लाख रकम जीतने से चूके राहुल कुमार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन चल रहा है। शो में कई कंटेस्टेंट शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए बड़ी धनराशि जीत रहे हैं। अभी तक शो को एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम करने वाला दो कंटेस्टेंट मिला चुके हैं। गुरुवार को 39वें एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने शानदार तरीके से शो की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि ये हफ्ता खास है, क्योंकि ये मांओं के नाम है और उन्होंने बताया कि हर किसी की जिंदगी को संवारने में मां का कितना अहम किरदार होता है। इस हफ्ते के थीम को एक खास नाम दिया गया है ‘नतमस्तक मां’। अमिताभ बच्चन ने मां के साथ ही मातृभूमि की अहमियत बताई। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने रोलओवर कंटेस्टेंट राहुल रवेश देवी कुमार, जो उत्तर प्रदेश के गांव अहिवरनपुर के रहने वाले हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम को दी शुभकामनाएं

केबीसी 15 के बीते दिन के एपिसोड की शुरुआत के साथ ही अमिताभ बच्चन ने भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ड कप के लिए शुभकामनाए दीं। साथ ही ‘भारतवर्ष का नारा है वर्डकप हमारा है’ का नारा भी दिया। इसके बाद खेल की शुरुआत हुई, शानदार तरीके से खेलते हुए राहुल रवेश देवी कुमार ने कहा कि वो अपने गांव का नाम रोशन करना चाहते हैं। एक के बाद एक सवालों के सही जवाब देते हुए उन्होंने 25 लाख रुपये की रकम जीत ली। फिर उनके सामने 50 लाख रुपये का सवाल आया, जिस पर उन्होंने क्विट करने का मन बना लिया। उन्हें जवाब पता था, लेकिन कुछ कंफ्यूजन के चलते उन्हेंने खेल क्विट कर दिया.

50 लाख के सवाल पर छूटे कंटेस्टेंट के पसीने

राहुल ने अपनी बुद्धि और नॉलेज के साथ-साथ सारे लाइफलाइन का इस्तेमाल करके 25 लाख रुपये की राशि जीत ली। मगर 50 लाख के सवाल पर राहुल के पसीने छूट गए। बिना रिस्क लिए राहुल ने गेम को क्विट करने का फैसला लिया। सवाल था-

1983 के क्रिकेट विश्व कप के बाद किस पत्रकार ने यह लिखकर अपने ही प्रिंटेड शब्द को निगल लिए कि भारत को भविष्य के विश्व कप से हट जाना चाहिए?

ऑप्शन दिए गए थे-

A- गिदोन हाई,

B- क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस

C- स्किल्ड बेरी

D- डेविड फ्रिथ।

सही जवाब है- डेविड फ्रिथ।

जवाब जानते हुए भी हारा गेम

राहुल को इस सवाल के जवाब में थोड़ी कन्फ्यूजन थी। उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी। ऐसे में उन्होंने बिना रिस्क लेते हुए इस सवाल का जवाब न देना सही समझा और गेम को क्विट कर दिया। हालांकि, गेम क्विट करने के बाद जब उनसे जवाब गेस करने के लिए कहा गया तो राहुल ने सही जवाब देते हुए ऑप्शन डी को लॉक किया। अगर वह रिस्क ले लेते तो शायद वह 50 लाख रुपये जीत जाते। खैर, वह 25 लाख रुपये घर लेकर गए।

राहुल कुमार ने अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति-2019 की हासिल

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति-2019 हासिल करने वाले एका ब्लाॅक के अहिवरनपुर निवासी राहुल कुमार की काबलियत कौन बनेगा करोड़पति शो में भी दिखी। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया। वह 25 लाख रुपये जीत गए। 50 लाख रुपये के सवाल का भी सही जवाब दिया। हालांकि वह अमसमंजस के कारण खेल को पहले ही क्विट कर चुके थे। बृहस्पतिवार को पूरे गांव ने राहुल को महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति शो देखा तो सभी उत्साहित दिखे। माता, पिता तो भावुक हो गए।छोटे से गांव अहिवरनपुर निवासी किसान के बेटे राहुल कुमार कौन बनेगा करोड़पति के शो में अमिताभ बच्चन के साथ खेलते दिखाए दिए। राहुल के घर पर टीवी नहीं है, तो पूरा परिवार गांव के ही एक शिक्षक के यहां यह कार्यक्रम देखने गए। जिस चैनल पर शो आना था, उसका सब्सक्रिप्शन कराया। बिजली बाधा न बने, इसलिए इन्वर्टर का भी इंतजाम देखा गया। यह शो देखने के लिए आसपास घरों से भी लोग एकत्रित हो गए। जैसे ही अमिताभ के साथ राहुल को देखा तो मां प्रवेश देवी और पिता रविंद्र कुमार भावुक हो गए।

किसान के बेटे हैं राहुल कुमार

पिता रविंद्र कुमार ने बताया कि वह स्वयं और मां प्रवेश देवी अपने बेटे के साथ इस शो में शामिल होने के लिए गए थे। 25 लाख रुपये उनके बेटे ने जीत लिए। 50 लाख का सही जवाब दिया, लेकिन राहुल उत्तर को लेकर पक्का नहीं था, इसलिए क्विट कर दिया। राहुल ने फोन पर बताया कि केबीसी में अभिताभ बच्चन के सामने बैठना काफी रोमांचक था। जब पहली बार उनसे मिला तो बहुत घबराया था। उन्होंने गले लगाया तो भावनाओं को रोक नहीं पाया और रो पड़ा। मैंने 25 लाख रुपये तक के सवालों के जवाब दिए हैं। राहुल के घर टीवी न होने पर इस शो को देखने के लिए एक एलईडी टीवी दी गई। साथ ही देसी घी की टीन भी उपहार में दी गई। राहुल ने बताया कि अमर उजाला की अतुल माहेश्वरी परीक्षा में जो जज्बा मुझे मिला, वह मेरे काम आया। मैंने भलीभांति समझा कि शिक्षा से सम्मान और सफलता मिलती है।

आईएएस की तैयारी कर रहा राहुल

किसान रविंद्र सिंह के सबसे बड़े पुत्र राहुल कुमार दिल्ली में आइएएस की तैयारी कर रहे हैं। जबकि छोटा पुत्र सचिन ग्रेजुएशन और पुत्री गुंजन कक्षा सातवीं में पढ़ रही हैं। राहुल ने अगस्त 2022 में केबीसी में भाग लेने के लिए एप पर रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके बाद मई 2023 में उन्हें मुंबई ऑडिशन देने के लिए बुलाया गया। अगस्त के द्वितीय सप्ताह में उन्हें फोन कर केबीसी में चयन होने की जानकारी दी गई थी। तो स्वजन और ग्रामीका खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

अमिताभ बच्चन को घर-घर में शो ने दिलाई अलग पहचान

बता दें, सालों से टीवी पर प्रसारित हो रहा शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ हमेशा लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा है। इस शो ने अमिताभ बच्चन को घर-घर में अलग पहचान दिलाई है। हॉटसीट पर बुलाने के उनके अंदाज से लेकर सवाल पूछने के स्टाइल ने लोगों को दीवाना बनाया। सोनी टीवी और सोनी लिव पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन दिखाया जा रहा है। रात 9 बजे से शो प्रसारित होता है।बता दें कि ‘केबीसी 15’ सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होता है। सालों से इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं।

Back to top button