x
मनोरंजन

महादेव बेटिंग ऐप : एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को ED ने भेजा समन,होगी पूछताछ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – महादेव बेटिंग एप केस (Mahadev Betting App Case) में लगातार बॉलीवुड स्टार्स पर प्रर्वतन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने दो दिन पहले बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए समन भेजा था और उनसे शुक्रवार को पूछताछ होनी है। अब ईडी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को समन भेजा है। बताया जा रहा है कि ईडी श्रद्धा कपूर से शुक्रवार को ही पूछताछ करने वाली है। गौरतलब है कि गुरुवार को कॉमेडियन कपिल शर्मा और बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को ईडी के द्वारा समन भेजने की जानकारी सामने आई थी। फिलहाल, महादेव बेटिंग एप केस में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ईडी की रडार पर हैं।

श्रद्धा कपूर को रायपुर के ईडी ऑफिस पूछताछ

श्रद्धा कपूर को रायपुर के ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जहां रणबीर कपूर समेत कई अन्य सीतारों को भी पेश होने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर ने दो हफ्ते का समय मांगा है। मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर ने अपने कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते दो हफ्ते की मोहलत मांगी है।

रणबीर ने ऑनलाइन बेटिंग एप विज्ञापन किया

रणबीर कपूर से ईडी फरवरी 2023 दुबई शादी में उनके किसी परफॉर्मेंस के लिए नहीं बल्कि ‘फेयरप्ले’ नाम के ऑनलाइन बेटिंग ऐप के लिए किए कमर्शियल एडवरटाइजमेंट के सिलसिले में पूछताछ करना चाहती है। रणबीर, श्रद्धा कपूर, हिना खान, हुमा कुरेशी जैसे दर्जन भर से ज्यादा फिल्मी हस्तियों ने फेयरप्ले ऐप के लिए कमर्शियल एड्स किए थे। इस एड्स के लिए उनका एग्रीमेंट किस कंपनी के साथ हुआ, उसकी फीस इन्हे कैश या चेक किस मोड से पे की गई, इनकी चंद्राकर, उप्पल या एप प्रबंधन से जुड़े किस शख्स से कब मुलाकात कहां हुई… ये वो तमाम सवाल हैं, जो ईडी इन सितारों से जानना चाहती है। सूत्रों का दावा है कि यही वो वीडियो है, जिसमें रणबीर और बाकी कलाकार ऑनलाइन बेटिंग ऐप को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं और इसी से जुड़े सवालों के लिए आने वाले दिनों में कई और लोगों को समन जारी किए जा सकते हैं।

ईडी की 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की तपास

बताते चलें कि महादेव ऑनलाइन बेटिंग गेम ऐप आरोपी सौरभ चंद्राकर की दुबई में हुई शादी में तमाम कलाकार शामिल हुए थे। इन कलाकारों में कपिल शर्मा और हुमा कुरैशी भी थे। इस शादी पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। बताया जा रहा है कि ईडी की रडार पर 14 बड़े स्टार्स हैं और वह इनसे कभी भी पूछताछ कर सकती है। बताते चलें कि ईडी 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दुबई से ऑनलाइन बेटिंग ऐप चलाने वालै सौरभ चंद्राकर और उसके बिजनेस पार्टनर रवि उप्पल के खिलाफ जांच कर रही है।

Back to top button