x
खेलवर्ल्ड कप 2023

ICC 2023 World Cup :पाकिस्तान ने जीत के साथ विश्व कप में किया आगाज ,नीदरलैंड को दी 81 रन से मात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः पाकिस्तान ने एकदिवसीय वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती मुकाबले में आज यानी 6 अक्टूबर को नीदरलैंड को 81 रन से शिकस्त दी है.पाकिस्तान ने विश्व कप के अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। यह नीदरलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में उसकी लगातार सातवीं जीत है। उसने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। अगर विश्व कप की बात करें तो पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच यह तीसरा मुकाबला था। हर पाकिस्तानी टीम को जीत मिली है।दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रन पर सिमट गई। जवाब में नीदरलैंड की टीम 41 ओवर में 205 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

साऊद शकील को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

अपने दोनों वार्म-अप मैच हारने वाली पाकिस्तानी टीम ने वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत जीत से की है। सामने 12 साल बाद विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली नीदरलैंड्स की टीम थी, बावजूद इसके पाकिस्तान को जीतने के लिए पसीना बहाना पड़ा। राजीव गांधी स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम अपने कोटे के पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 49 ओवर में 286 रन पर सिमट गई। जवाब में नीदरलैंड्स की शुरुआत जबरदस्त रही। ओपनर विक्रमजीत सिंह ने 52 तो चौथे नंबर पर आकर बास डि लीड ने 67 रन बनाए। मगर डच टीम बड़े मैच का दबाव नहीं झेल पाई और पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 41 ओवर में 205 रन पर उन्हें ऑलआउट करते हुए 81 रन से मुकाबला जीतकर वर्ल्ड कप का शुभारंभ किया। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन तो हसन अली ने दो विकेट लिए।पाकिस्तान के लिए अर्धशतक लगाने वाले साऊद शकील को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अपने दोनों वार्म-अप मैच हारा था पाकिस्तान

वर्ल्ड कप से पहले अपने तैयारियों को पुख्ता करने के लिए टीमों को दो-दो अभ्यास मैच दिए गए थे, लेकिन पाकिस्तान टूर्नामेंट मे पहले अपने दोनों मैच हार बैठा था। पहले उसे न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से हराया था तो बाद में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 14 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान का अब अगला मैच 10 तारीख को इसी मैदान पर श्रीलंका से खेलेग

पाकिस्तान मैच जीता, बास डि लीड ने दिल

इस मुकाबले में हरफनमौला बास डि लीड ने गेंद और बल्ले दोनों से अद्भुत प्रदर्शन किया। पहले मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान समेत चार बड़े विकेट चटकाए तो बाद में 68 गेंदों में 67 रन की साहसिक पारी खेली। 23 वर्षीय बास डि लीड का क्रिकेट से गहरा रिश्ता है, उनके पिता भी टिल डि लीड भी क्रिकेटर थे, जो नीदरलैंड्स के लिए 1999, 2003 और 2007 के तीन वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। 2003 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ समेत चार शिकार किए थे

पहले की बल्लेबाजी

पाकिस्तान की टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती ओवर्स में दोनों सलामी बल्लेबाजों और कप्तान बाबर आजम का विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान (75 गेंद में 68 रन) और सऊद शकील (52 गेंद में 68 रन) ने चौथे विकेट के लिए 114 गेंद में 120 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई। डि लीड ने बीच के ओवरों में विकेट चटकाए तो वहीं ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त (48 रन पर एक विकेट) और कोलिन ऐकरमैन (39 रन पर दो विकेट) ने हैदराबाद में स्पिनरों की मददगार पिच का फायदा उठाया। पाकिस्तान ने 10वें ओवर तक फखर जमां (12), बाबर (पांच) और इमाम उल हक (15) के विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान की टीम 300 रन की ओर बढ़ रही थी लेकिन डी लीड ने लगातार गेंदों पर शादाब और हसन अली (शून्य) को आउट कर रनगति पर रोक लगाई।

बास डी लीडे और विक्रमजीत का अर्धशतक हुआ बेकार

नीदरलैंड के लिए पांच बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। उन्होंने 68 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। ओपनर विक्रमजीत सिंह ने 67 गेंद पर 52 रन बनाए। लोगन वान बीक 28 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। कॉलिन एकरमैन ने 17 और साकिब जुल्फिकार ने 10 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हसन अली को दो सफलता मिली। शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिए।

शकील और रिजवान का अर्धशतक, डी लीडे ने लिए चार विकेट

इससे पहले पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 68-68 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने 39 और शादाब खान ने 32 रन का योगदान दिया। हारिस रऊफ ने 16, इमाम उल हक ने 15, शाहीन अफरीदी ने नाबाद 13 और फखर जमान ने 12 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद नौ और बाबर आजम पांच रन ही बना सके। हसन अली खाता भी नहीं खोल पाए। नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। कॉलिन एकरमैन को दो सफलता मिली। आर्यन दत्त, लोगन वान बीक और पॉल वान मिकेरेन ने एक-एक विकेट लिया

Back to top button