Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सलमान खान ने खत्म किया अरिजीत सिंह से 9 साल पुराना झगड़ा?,वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्लीः सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैंदिवाली पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को आने वाला है। सलमान खान के फैंस फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए काफी एक्साइटेड हैं और इस दिवाली फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा सलमान एक बार फिर खूब चर्चा में आ गए हैं। बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) से पंगा लेना कितना महंगा पड़ता है इसे कई सारे सेलेब्स देख चुके हैं. लेकिन अब लगता है कि सलमान खान के साथ सिंगर अरिजीत सिंह के साथ हुई फाइट खत्म हो गई है. दरअसल, बीते दिन सलमान खान के घर के पास अरिजीत सिंह को स्पॉट किया गया। इसके बाद पूरे इंटरनेट में दोनों के बीच हुए विवाद के खत्म होने की बात सामने आ गई है। फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि एक्टर और सिंगर के बीच का विवाद पूरी तरह से खत्म हो गया है।ऐसा लगता है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने नौ साल बाद सिंगर अरिजीत सिंह को माफ कर दिया है

अरिजीत का सलमान के अपार्टमेंट से निकलते हुए वीडियो वायरल

बुधवार की रात अरितीज सिंह को सलमान खान के मुंबई स्थित आवास यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट से बाहर आते हुए देखा गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो आने के बाद से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अरिजीत सिंह और सलमान खान के बीच सारे गिले शिकवे मिट गए हैं। दोनों अब नई शुरुआत करने जा रहे हैं। इस वीडियो को सोशळ मीडिया पर शेयर करते हुए एक यूजर ने कैप्शन में लिखा- अरिजीत सिंह आज सलमान खान के घर पर स्पॉट हुए, क्या बात है?? इसके बाद यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सलमान की आने वाली फिल्म टाइगर 3 या फिर विष्णुवर्धन की फिल्म के किसी गाने को अरिजीत सिंह गाने जा रहे हैं। हालांकि इस पर अभी किसी तरफ से भी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है

सलमान और अरिजीत के बीच क्या था विवाद?

सलमान खान और अरिजीत सिंह की लड़ाई 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी. जब अरिजीत सिंह अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर आए तो सलमान खान फंक्शन को होस्ट कर रहे थे. सलमान ने अरिजीत को कहा था “तू है विजेता)?” इस पर सिंगर ने जवाब दिया, “आप लोगों ने मुझे सुला दिया.” इसके बाद, बजरंगी भाईजान, किक और सुल्तान सहित सलमान की फिल्मों से अरिजीत के गाने हटा दिए गए थे

अरिजीत ने सलमान से सार्वजनिक माफी भी मांगी थी

2016 में, अरिजीत ने सलमान से सार्वजनिक माफी मांगते हुए उनसे सुल्तान में अपने गाने के वर्जन को बरकरार रखने की रिक्वेस्ट भी की थी. सिंगर ने अपने पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने कई बार टेक्स्ट और मेल के जरिए सलमान से माफी मांगने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अरिजीत ने लिखा था,”…आप (सलमान) इस बात को लेकर ग़लतफ़हमी में हैं कि मैंने आपका अपमान किया.” सुल्तान के गाने के बारे में उन्होंने लिखा, ”मैंने बहुत गाने गाए हैं सर. लेकिन मैं आपका कम से कम एक गाना अपनी लाइब्रेरी में रखकर रिटायर होना चाहता हूं. प्लीज इस फीलिंग को ख़त्म न करें.”

सलमान खान के फैन ने शेयर किया वीडियो

सलमान खान के एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट से अरिजीत सिंह कार में बैठकर बाहर निकल रहे हैं। फैन ने कैप्शन लिखा है, ‘अरिजीति सिंह आज सलमान खान के घर पर स्पॉट हुए। क्या चल रहा है। #टाइगर 3 #टाइगर 3 ट्रेलर’। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कयासबाजी कर रहे हैं सलमान खान और अरिजीति सिंह में पैचअप हो गया है। इसके साथ ही लोग ये भी अनुमान लगा रहे हैं कि सलमान खान और अरिजीत सिंह फिल्म टाइगर 3 या उनकी अलटाइटल्ड फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं।

Back to top button