फिल्म रामायण में रणबीर कपूर संग नजर आएगी ये हसीना

मुंबई – नितेश तिवारी की रामायण (Ramayana) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फिल्म को ना कहने के बाद अब लगता है सीता की तलाश पूरी हो गई है. खबर है कि राम बनने जा रह रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) के अपोजिट सीता को फाइनल कर लिया गया है और ये कोई और नहीं बल्कि साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) हैं जो पहले ही कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. अगर ऐसा होता है तो ये पहला मौका होगा जब रणबीर साई पल्लवी के साथ दिखेंगे और स्क्रीन पर दर्शकों को भी बिल्कुल फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी.
दो भाग में बनेगी ‘रामायण’
नितेश तिवारी अपनी ड्रीम फिल्म ‘रामायण’ को दो पार्ट्स में बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. जहां पहले पार्ट में रणबीर कपूर और साईं पल्लवी पर सारा फोकस होगा तो वहीं दूसरे हिस्से में रावण के तौर पर यश का बड़ा रोल देखने को मिलेगी. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रणबीर कपूर और साई पल्लवी साल 2024 की शुरुआत में ‘रामायण’ भाग 1 की शूटिंग शुरू कर देंगे. वहीं यश अगले साल जुलाई से अपनी शूटिंग शुरू करेंगे.
नीतेश तिवारी की मूवी ‘रामायण’ की तैयारियां
नीतेश तिवारी की मूवी ‘रामायण’ की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मूवी को मेकर्स साल 2024 की शुरूआत में ही शुरू करने की तैयारी में हैं। इस मूवी को साल 2024 की पहली तिमाही में ही फ्लोर पर ले जाने की तैयारी है। जिसमें रणबीर कपूर, साईं पल्लवी और केजीएफ 2 स्टार यश मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘नीतेश तिवारी और पूरी टीम रामायण की दुनिया क्रिएट करने की भूमिका पर काम कर रही है जो अब आखिरकार तैयार है। फिल्म के वीएफएक्स प्लेट्स ऑस्कर विनिंग कंपनी DNEG ने तैयार किए हैं और ये दुनिया दर्शकों को दिमाग को हिलाकर रख देगी। फिल्म सिर्फ विजुएल्स अपीलिंग ही नहीं, बल्कि इसकी कहानी और किरदार भी दर्शकों का दिल जीत लेंगे।’
KGF स्टार यश निभाएंगे फिल्म में रावण का किरदार
रणबीर राम बनेंगे तो सीता साई पल्लवी. वहीं रावण का किरदार फिल्म में केजीएफ स्टार यश निभाते हुए दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यश जुलाई से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. उससे पहले रणबीर और साई पल्लवी के हिस्से की शूटिंग पूरी की जाएगी. अगर इसी स्पीड से काम चला तो ये बात साफ है कि नितेश तिवारी की रामायण 2025 में रिलीज हो जाएगी. आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद नितेश तिवारी ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी पहले साई की जगह आलिया के सीता बनने की खबर थी लेकिन डेट इश्यू के चलते आलिया ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया.
फिल्म के लिए आलिया किया मना
आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद नितेश तिवारी ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी पहले साई की जगह आलिया के सीता बनने की खबर थी लेकिन डेट इश्यू के चलते आलिया ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया.