×
मनोरंजन

Koffee with Karan 8 : फेमस चैट शो कॉफी विद करण के नए सीजन जल्द होगा शुरू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के नए सीजन का ऐलान हो चुका है। ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ में फिर करण जौहर होस्ट की कुर्सी संभालेंगे और तमाम बॉलीवुड से लेकर साउथ की हस्तियां शो में अपने राज से पर्दा उठाएंगे। पिछला सीजन भी काफी एंटरटेनिंग रहा था। जहां सारा अली खान, जान्हवी कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे से लेकर सामंथा रुथ प्रभु समेत तमाम स्टार्स आए थे। अब फैंस की नजरें एक बार फिर ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के गेस्ट पर होगी।

कॉफी विद करण का टीजर

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी. एक मजेदार टीजर शेयर किया गया है जिसमे करण कॉफी विद करण की अनाउंसमेंट करते हुए काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. साथ ही इसकी प्रीमियर डेट भी अनाउंस कर दी गई है. हॉटस्टार पर ये सेलेब्रिटी टॉक शो 26 अक्टूबर से आएगा जिसके बाद हर हफ्ते एक स्पेशल एपिसोड रिलीज होगा. वहीं इस प्रोमो की खास बात ये है कि करण इसमे अपने गेस्ट को लेकर लिटिल कन्फ्यू नजर आ रहे हैं.

कब और कहां देख पाएंगे शो

करण जौहर का ये नया सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. 26 अक्टूबर 2023 को करण, कॉफी विद करण सीजन 8 का पहला एपिसोड लेकर आएगे. शो में पहला मेहमान कौन होगा, ये अभी राज ही है. लेकिन माना जा रहा है कि शो के पहले मेहमान राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा हो सकते हैं. हालांकि अभी तक इस मामले पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

पहले आ चुके 7 सीजन रहे हैं सफल

कॉफी विद करण की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके अब तक 7 सीजन आ चुके हैं और लोगों को ये काफी पसंद भी है. इसके सातों सीजन में ढेरों गेस्ट आए, खूब खुलासे हुए और कुछ कॉन्ट्रोवर्सी भी क्रिएट हो गईं जिनसे कईयों को बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा. लेकिन फिर भी इसके नए सीजन का इंतजार बेसब्री से हो रहा था.

करण दिखेंगे डबल रोल में

‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के टीजर में करण जौहर के डबल रोल को दिखाया गया है.वह एक बार फिर अपने अजीज दोस्तों व सितारों को शो में बुलाएंगे और उनके सीक्रेट्स से पर्दा उठाएंगे। करण वीडियो में अपनी अंतरात्मा से बात करे रहे हैं.करण की अंतरात्मा उन्हें उन सब बातों के लिए ट्रोल करती है जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जाता है.आत्मा कहती है की पिछला सीजन काफी ठंडा था.इसी के साथ बता रहा है की शो में बदलाव लाने की जरूरत है.फिर करण कहते है की वह इस नए सीजन में शादीशुदा कपल्स को बुलाएंगे या फिर इस बार क्रिकेटर्स को शो में इनवाइट करेंगे।

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button